पीलीभीत में वरुण गांधी की जगह जितिन प्रसाद, जीत के लिए 'मोदी लहर' का सहारा, खुद को बताया पीएम का दूत

खुद को प्रधानमंत्री मोदी का दूत बताकर प्रचार कर रहे जितिन प्रसाद मोदी लहर के सहारे अपनी चुनावी नैया पार लगाने की कोशिश कर रहे हैं।

पीलीभीत में जितिन प्रसाद की परीक्षा

Jitin Prasad in Pilibhit: सफेद कुर्ता-पायजामा पहने और गले में भगवा पटका डाले उत्तर प्रदेश के कैबिनेट मंत्री और पीलीभीत से भाजपा के लोकसभा उम्मीदवार जितिन प्रसाद ने यहां एक जनसभा में एक अखबार से कुछ स्थानीय पार्टी कार्यकर्ताओं के नाम पढ़े। शाहजहांपुर जिले से ताल्लुक रखने वाले, लोक निर्माण विभाग के मंत्री प्रसाद कहते हैं, मैं यहां के लोगों के नाम नहीं जानता, लेकिन आने वाले सालों में मैं उन्हें जान जाऊंगा। भाजपा ने पीलीभीत के मौजूदा सांसद वरुण गांधी के बजाय इस बार प्रसाद को उम्मीदवार बनाया है। खुद को प्रधानमंत्री मोदी का दूत बताकर प्रचार कर रहे जितिन प्रसाद मोदी लहर के सहारे अपनी चुनावी नैया पार लगाने की कोशिश कर रहे हैं।

पीलीभीत सीट पर रहा है वरुण गांधी और मेनका गांधी का कब्जा

जितिन प्रसाद उत्तर प्रदेश के उन दो कैबिनेट मंत्रियों में से हैं जिन्हें 2024 के लोकसभा चुनाव के लिए टिकट मिला है। उनके अलावा राजस्व राज्य मंत्री अनूप प्रधान वाल्मीकि को हाथरस से भाजपा का उम्मीदवार बनाया गया है। तराई क्षेत्र की पीलीभीत सीट पर वर्ष 1996 से वरुण गांधी या उनकी मां मेनका गांधी का कब्जा रहा है। वरुण का टिकट काटकर भाजपा उम्मीदवार बनाए गए जितिन प्रसाद का चुनाव प्रचार अभियान पिछले 10 वर्षों में प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व वाली सरकार द्वारा किए गए कार्यों और विकसित भारत के उनके दृष्टिकोण पर केंद्रित लगता है। जितिन प्रसाद मानसून के दौरान पीलीभीत में आने वाली बाढ़ या औद्योगिक बुनियादी ढांचे की कमी और महत्वपूर्ण शहरों से सीधे सड़क और रेलवे संपर्क जैसे स्थानीय मुद्दों का आमतौर पर कोई जिक्र नहीं कर रहे हैं।

मैं यहां प्रधानमंत्री मोदी के दूत के रूप में आया हूं...

प्रसाद ने एक जनसभा को संबोधित करने के लिए झंडेवाला चौराहे की ओर जाते हुए संकरी गलियों से गुजरते हुए पीटीआई-भाषा से कहा, मैं यहां प्रधानमंत्री मोदी के दूत के रूप में आया हूं। हम सभी उनके विकसित भारत के सपने को पूरा करने के लिए काम कर रहे हैं। सभा को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा, मोदी ने 70 को हटाया, राम मंदिर का निर्माण किया और विकास की शुरुआत की, जिसे पूरा देश देख रहा है। उन्होंने कहा कि कमल के लिए डाला गया हर वोट मोदी को जाएगा और उन्हें मजबूत करेगा। मोदी जी तीसरी बार प्रधानमंत्री बनेंगे। यह पूछे जाने पर कि क्या उन्होंने प्रचार के दौरान उठाने के लिए किसी स्थानीय मुद्दे की पहचान की है, प्रसाद ने कहा, हमारा अभियान पार्टी द्वारा नहीं बल्कि खुद लोगों द्वारा चलाया जा रहा है जो प्रधानमंत्री मोदी द्वारा किए गए काम से खुश हैं और उन्हें फिर से प्रधानमंत्री बनाना चाहते हैं।

End Of Feed