MP Congress: कमलनाथ OUT! जीतू पटवारी बनें एमपी कांग्रेस अध्यक्ष, उमंग सिंगार को नेता प्रतिपक्ष की जिम्मेदारी
MP Congress: कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने तत्काल प्रभाव से जीतू पटवारी को मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी का अध्यक्ष नियुक्त किया है। पटवारी को निवर्तमान पीसीसी अध्यक्ष कमल नाथ की जगह प्रदेश अध्यक्ष बनाया गया है।
जीतू पटवारी बने मध्य प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष (jitupatwarionline)
MP Congress: मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव में कांग्रेस की हार के बाद पूर्व सीएम कमलनाथ पर गाज गिरी है। कमलनाथ की जगह जीतू पटवारी को मध्य प्रदेश कांग्रेस का अध्यक्ष बनाया गया है। वहीं उमंग सिंगार को नेता प्रतिपक्ष की जिम्मेदारी मिली है। हेमंत कटारे को उपनेता बनाया गया है।
कमलनाथ की जगह जीतू पटवारी
कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने तत्काल प्रभाव से जीतू पटवारी को मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी का अध्यक्ष नियुक्त किया है। पटवारी को निवर्तमान पीसीसी अध्यक्ष कमल नाथ की जगह प्रदेश अध्यक्ष बनाया गया है। कांग्रेस ने कमलनाथ को हटाते हुए लिखा- "पार्टी निवर्तमान पीसीसी अध्यक्ष कमल नाथ के योगदान की सराहना करती है। कांग्रेस अध्यक्ष ने तत्काल प्रभाव से जीतू पटवारी को मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी का अध्यक्ष नियुक्त किया है।"
जातीय समीकरण का ध्यान
कांग्रेस ने उमंग सिंगार को विधानसभा में अपना नेता बनाया है। वहीं हेमंत कटारे को उप नेता बनाया गया है। कांग्रेस के इस फैसले में सोशल इंजीनियरिंग की झलक दिखती है। प्रदेश अध्यक्ष के लिए जहां कांग्रेस ने ओबीसी से जीतू पटवारी पर भरोसा जताया है, वहीं उमंग सिंगार आदिवासी समाज से आते हैं और हेमंत कटारे ब्राह्मण समाज से संबंध रखते हैं।
कमलनाथ-दिग्विजय को खतरा?
गत तीन दिसंबर को घोषित चुनाव नतीजों में करारी हार के बाद पार्टी नेतृत्व ने कमलनाथ को प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष के पद से इस्तीफा देने को कहा था। पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ पांच वर्षों से अधिक समय से प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष की भूमिका निभा रहे थे। मध्य प्रदेश में कांग्रेस ने इन नियुक्तियों के माध्यम से अब कमलनाथ और दिग्विजय सिंह से इतर नया नेतृत्व खड़ा करने का संकेत दिया है। मध्य प्रदेश में कांग्रेस के तेज-तर्रार युवा नेता पटवारी इस बार के विधानसभा चुनाव में राऊ विधानसभा क्षेत्र से चुनाव हार गए थे। इसके बावजूद पार्टी ने मध्य प्रदेश में उन पर विश्वास जताया है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | इलेक्शन (elections News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
पिछले 10 सालों से पत्रकारिता के क्षेत्र में काम करते हुए खोजी पत्रकारिता और डिजिटल मीडिया के क्षेत्र में एक अपनी समझ विकसित की है। जिसमें कई सीनियर सं...और देखें
Jharkhand Election: पहले चरण में 43 सीटों पर मतदान आज, एनडीए और इंडिया ब्लॉक के बीच कांटे की टक्कर, चंपई समेत कई दिग्गजों की प्रतिष्ठा दांव पर
धोखेबाज छगन भुजबल को हराओ- येवला में लोगों से माफी मांगते हुए भावुक दिखे शरद पवार
झारखंड विधानसभा चुनाव: कांग्रेस ने जारी किया घोषणापत्र, जाति आधारित सर्वे और मुफ्त बिजली का वादा
'अमित शाह के हेलीकॉप्टर की भी हुई थी चेकिंग', उद्धव के बैग की जांच पर सामने आई EC की सफाई
वक्फ बोर्ड में बदलाव का समय आ गया है, यूसीसी को लागू होने से नहीं रोक सकता कोई...झारखंड में गरजे अमित शाह
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited