JJP-ASP Candidate List: जेजेपी-एएसपी गठबंधन उम्मीदवारों की दूसरी लिस्ट जारी, जानें किस-किसको मिला टिकट

Haryana Assembly Elections 2024: जेजेपी-एएसपी गठबंधन ने उम्मीदवारों की दूसरी सूची जारी कर दी है। इस लिस्ट में 12 प्रत्याशियों के नाम का ऐलान हुआ है। इस लिस्ट में जजपा के 10 उम्मीदवारों के नाम हैं, तो वहीं सहयोगी दल आसपा के दो उम्मीदवार हैं। पहली लिस्ट में गठबंधन ने 19 उम्मीदवारों की लिस्ट जारी की थी।

JJP-ASP Candidate Second List for Haryana Election

हरियाणा चुनाव के लिए जेजेपी-एएसपी गठबंधन ने जारी की दूसरी लिस्ट।

JJP Candidates List: हरियाणा विधानसभा चुनाव 2024 के लिए जननायक जनता पार्टी (जजपा) और आजाद समाज पार्टी - कांशीराम (एएसपी) गठबंधन ने अपने उम्मीदवारों की दूसरी सूची जारी कर दी है। इस लिस्ट में 12 प्रत्याशियों के नाम का ऐलान किया गया है। पार्टी ने सुशील गर्ग पार्षद को पंचकुला से उम्मीदवार बनाया है। जबकि कैथल विधानसभा सीट से जजपा के टिकट पर संदीप गढ़ी चुनाव लड़ेंगे।

जेजेपी-एएसपी ने जारी की दूसरी लिस्ट

जेजेपी-एएसपी गठबंधन उम्मीदवारों की दूसरी लिस्ट जारी कर दी है। दूसरी सूची में 12 प्रत्याशियों का ऐलान किया गया है। जेजेपी के 10 और एएसपी के दो उम्मीदवारों की घोषणा की गई है।

दूसरी लिस्ट में जेजेपी उम्मीदवारों की सूची

क्रमांकविधानसभा सीटउम्मीदवार
1पंचकुलासुशील गर्ग पार्षद
2अंबाला कैंटअवतार करधान सरपंच
3पिहोवाडॉ. सुखविंदर कौर
4कैथलसंदीप गढ़ी
5गन्नौरअनिल त्यागी
6सफीदोंसुशील बैरागी सरपंच
7गढ़ी सांपला किलोईएडवोकेट पंडित सुशीला देशवाल
8पटौदीअमरनाथ जेई
9गुड़गांवअशोक जांगड़ा
10फिरोजपुर झिरकाजाना मोहम्मद
दूसरी लिस्ट में एएसपी उम्मीदवारों की सूची
क्रमांशविधानसभा सीटउम्मीदवार
1अंबाला सिटीपारूल नागपाल
2नीलोखेड़ीकर्ण सिंह भुक्कल

पहली लिस्ट में 19 उम्मीदवारों का हुआ था ऐलान

इससे पहले जेजेपी-एएसपी गठबंधन की हरियाणा चुनाव के लिए प्रत्याशियों की पहली लिस्ट में 19 उम्मीदवारों के नाम की घोषणा की थी। उस लिस्ट में जजपा ने 15 नाम पर मुहर लगाई थी, जबकि आसपा ने 4 उम्मीदवारों की घोषणा की थी। पार्टी ने दुष्यंत चौटाला को उचाना से उम्मीदवार बनाया। जबकि डबवाली विधानसभा सीट से जजपा के टिकट पर दिग्विजय चौटाला चुनाव लड़ेंगे। बता दें, हरियाणा में पांच अक्टूबर को चुनाव होंगे और मतों की गिनती आठ अक्टूबर को होगी।

जननायक जनता पार्टी के उम्मीदवारों की पहली सूची

क्रमांकविधानसभा सीटउम्मीदवार
1उचानादुष्यंत चौटाला
2डबवालीदिग्विजय चौटाला
3जुलानाअमरजीत ढांडा
4दादरीराजदीप फौगाट
5गोहानाकुलदीप मलिक
6बावलरामेश्वर दयाल
7मुलानाडॉ. रविंद्र धीन
8रादौरराजकुमार बुबका
9गुहलाकृष्ण बाजीगर
10जींदइंजीनियर धर्मपाल प्रजापत
11नलवाविरेंद्र चौधरी
12तोशामराजेश भारद्वाज
13बेरीसुनील दुजाना सरपंच
14अटेलीआयुषी अभिमन्यु राव
15होडलसतवीर तंवर
आजाद समाज पार्टी (कांशीराम) के उम्मीदवारों की पहली सूची

क्रमांकविधानसभा सीटउम्मीदवार
1सढौरासोहेल
2जगाधरीडॉ. अशोक कश्यप
3सोहनाविनेश गुर्जर
4पलवलहरिता बैंसला

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | इलेक्शन (elections News) और बजट 2024 (Union Budget 2024) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |

लेटेस्ट न्यूज

आयुष सिन्हा author

मैं टाइम्स नाउ नवभारत (Timesnowhindi.com) से जुड़ा हुआ हूं। कलम और कागज से लगाव तो बचपन से ही था, जो धीरे-धीरे आदत और जरूरत बन गई। मुख्य धारा की पत्रक...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited