होमलाइव टीवीcitiesशहर फोटोजअगली
खबर

झारखंड चुनाव: महिलाओं को 33 प्रतिशत आरक्षण, हर महीने 2,500 रुपए की पेंशन...JMM का घोषणापत्र जारी

झारखंड में सत्तारूढ़ गठबंधन के बड़े घटक दल झारखंड मुक्ति मोर्चा (JMM) ने पहले चरण की 43 सीटों पर चुनाव प्रचार के आखिरी दिन सोमवार को अपना घोषणा पत्र जारी किया। पार्टी के सुप्रीमो शिबू सोरेन द्वारा जारी किए गए घोषणा पत्र को झामुमो ने 'अधिकार पत्र' नाम दिया है।

JMM manifestoJMM manifestoJMM manifesto

झारखंड मुक्ति मोर्चा का घोषणापत्र जारी

झारखंड मुक्ति मोर्चा (JMM) ने विधानसभा चुनाव के लिए सोमवार को अपना घोषणापत्र जारी किया, जिसमें राज्य सरकार की नौकरियों में महिलाओं को 33 प्रतिशत आरक्षण देने का वादा किया गया है।पार्टी प्रमुख शिबू सोरेन द्वारा जारी घोषणापत्र में कृषि, शिक्षा और स्थानीय निवासियों के अधिकारों सहित नौ क्षेत्रों पर ध्यान केंद्रित किया गया है।पार्टी प्रवक्ता सुप्रियो भट्टाचार्य ने कहा, 'हमारे घोषणापत्र में राज्य सरकार की सभी नौकरियों में महिलाओं को 33 प्रतिशत आरक्षण देने का वादा किया गया है। इसमें नौ बिंदुओं पर ध्यान केंद्रित किया गया है।'

घोषणापत्र में 'क्रेडिट गारंटी' योजना के तहत एमएसएमई उद्यमियों को पांच करोड़ रुपये तक का ऋण देने का भी वादा किया गया है। इसमें छोटे और मध्यम स्तर के व्यापारियों के ऋण माफ करने के अलावा सभी संभागों में खेल उत्कृष्टता केंद्र और राज्य में एक खेल विश्वविद्यालय स्थापित करने का भी वादा किया गया है।

डोमिसाइल पॉलिसी और आरक्षण बढ़ाने का वादा

पार्टी ने 1932 के खतियान (जमीन सर्वे का कागजात) आधारित स्थानीय नीति (डोमिसाइल पॉलिसी) लागू करने, एससी, एसटी एवं पिछड़े वर्ग के लिए आरक्षण कोटे में वृद्धि, सरना-आदिवासी धर्म कोड लागू कराने का वादा किया है। पार्टी ने राज्य में पिछड़ा वर्ग कल्याण मंत्रालय का गठन करने का भी संकल्प व्यक्त किया है।

End Of Feed