झारखंड चुनाव: महिलाओं को 33 प्रतिशत आरक्षण, हर महीने 2,500 रुपए की पेंशन...JMM का घोषणापत्र जारी
झारखंड में सत्तारूढ़ गठबंधन के बड़े घटक दल झारखंड मुक्ति मोर्चा (JMM) ने पहले चरण की 43 सीटों पर चुनाव प्रचार के आखिरी दिन सोमवार को अपना घोषणा पत्र जारी किया। पार्टी के सुप्रीमो शिबू सोरेन द्वारा जारी किए गए घोषणा पत्र को झामुमो ने 'अधिकार पत्र' नाम दिया है।



झारखंड मुक्ति मोर्चा का घोषणापत्र जारी
झारखंड मुक्ति मोर्चा (JMM) ने विधानसभा चुनाव के लिए सोमवार को अपना घोषणापत्र जारी किया, जिसमें राज्य सरकार की नौकरियों में महिलाओं को 33 प्रतिशत आरक्षण देने का वादा किया गया है।पार्टी प्रमुख शिबू सोरेन द्वारा जारी घोषणापत्र में कृषि, शिक्षा और स्थानीय निवासियों के अधिकारों सहित नौ क्षेत्रों पर ध्यान केंद्रित किया गया है।पार्टी प्रवक्ता सुप्रियो भट्टाचार्य ने कहा, 'हमारे घोषणापत्र में राज्य सरकार की सभी नौकरियों में महिलाओं को 33 प्रतिशत आरक्षण देने का वादा किया गया है। इसमें नौ बिंदुओं पर ध्यान केंद्रित किया गया है।'
घोषणापत्र में 'क्रेडिट गारंटी' योजना के तहत एमएसएमई उद्यमियों को पांच करोड़ रुपये तक का ऋण देने का भी वादा किया गया है। इसमें छोटे और मध्यम स्तर के व्यापारियों के ऋण माफ करने के अलावा सभी संभागों में खेल उत्कृष्टता केंद्र और राज्य में एक खेल विश्वविद्यालय स्थापित करने का भी वादा किया गया है।
डोमिसाइल पॉलिसी और आरक्षण बढ़ाने का वादा
पार्टी ने 1932 के खतियान (जमीन सर्वे का कागजात) आधारित स्थानीय नीति (डोमिसाइल पॉलिसी) लागू करने, एससी, एसटी एवं पिछड़े वर्ग के लिए आरक्षण कोटे में वृद्धि, सरना-आदिवासी धर्म कोड लागू कराने का वादा किया है। पार्टी ने राज्य में पिछड़ा वर्ग कल्याण मंत्रालय का गठन करने का भी संकल्प व्यक्त किया है।
पूर्व की रघुवर सरकार के समय लाए गए भूमि अधिग्रहण (झारखंड) संशोधन कानून, 2017 और लैंड बैंक नीति को रद्द करने का भी ऐलान पार्टी ने किया है। भूमि दस्तावेजों को ऑनलाइन करने की प्रक्रिया में भाजपा सरकार द्वारा गड़बड़ी करने का आरोप लगाते हुए कहा गया है कि सत्ता में आने के बाद झामुमो इस प्रक्रिया में ग्राम सभा के सशक्त हस्तक्षेप को सुनिश्चित करेगी और गड़बड़ी करने वालों को दंड दिया जाएगा।
ये भी पढ़ें-कांग्रेस ने झारखंड भाजपा के खिलाफ चुनाव आयोग में दर्ज कराई शिकायत, कई विज्ञापनों पर जताई आपत्ति
सारे लंबित निजी और सामुदायिक वन पट्टा दावों को बिना कटौती दिया जाएगा
आदिवासी हितों के संरक्षण का वादा करते हुए घोषणा पत्र में कहा गया है कि पांचवीं अनुसूची के प्रावधानों और पेसा कानून को पूर्ण रूप से लागू किया जाएगा। साथ ही भूमि अधिकार कानून बनाकर सभी स्थानीय भूमिहीन परिवारों को भूखंड उपलब्ध कराने का वादा भी झामुमो के घोषणा पत्र में है। भूमिहीन दलितों और विस्थापितों के जाति/आवासीय प्रमाण पत्र बनाने की प्रक्रिया के सरलीकरण और सरकार बनने के छह महीने के अंदर सभी आवेदकों को प्रमाण पत्र देने का वादा भी घोषणा पत्र में है। पार्टी ने ऐलान किया है कि वन संरक्षण कानून में किए गए संशोधनों को रद्द करते हुए ग्राम सभा की शक्तियों को पुनः बहाल किया जाएगा तथा वन अधिकार कानून के तहत ग्राम सभा द्वारा स्वीकृत सारे लंबित निजी और सामुदायिक वन पट्टा दावों को बिना कटौती दिया जाएगा।
मनरेगा श्रमिकों को न्यूनतम 350 रुपए प्रतिदिन का पारिश्रमिक
इसके अलावा घोषणा पत्र में सिंचाई योजनाओं की पुनर्समीक्षा, जलाशयों व डैम के पानी में झारखंड की अधिकाधिक हिस्सेदारी, विस्थापन की समस्या झेल रहे लोगों के लिए 'पुनर्वास आयोग', खासमहाल एवं गैर मजरुआ भूमि पर रह रहे रैयतों को रजिस्ट्री और लगान रसीद की सुविधा, रेल सुविधाओं का विस्तार, राज्य के हर पंचायत तक इंटरनेट का विस्तार, पत्रकारों के लिए प्रशिक्षण, बीमा और पेंशन, बेहतर सड़क निर्माण, नए प्रखंडों और अनुमंडलों का गठन, विचाराधीन बंदियों की रिहाई, प्रवासी मजदूरों के अधिकार और सम्मान के लिए संघर्ष, आदिवासी रेजिमेंट के गठन, किसानों को शून्य ब्याज दर पर ऋण, मनरेगा श्रमिकों को न्यूनतम 350 रुपए प्रतिदिन का पारिश्रमिक, धान का न्यूनतम समर्थन मूल्य 3,200 रुपए प्रति क्विंटल, वन उत्पादों के समर्थन मूल्य में 50 फीसदी तक की वृद्धि जैसे वादे भी किए गए हैं।
शिक्षा एवं रोजगार के लिए हर 500 किलोमीटर पर सीएम स्कूल ऑफ एक्सीलेंस
शिक्षा एवं रोजगार के लिए हर 500 किलोमीटर पर सीएम स्कूल ऑफ एक्सीलेंस तथा 4,500 पंचायत स्तरीय आदर्श विद्यालयों के साथ-साथ प्रत्येक प्रखंड में डिग्री कॉलेज व हर अनुमंडल में पॉलिटेक्निक कॉलेज खोलने का वादा भी किया गया है। इसी तरह शिक्षक, उत्पाद सिपाही, सिपाही, लिपिक सहित अन्य प्रक्रियाधीन नियुक्तियों को ससमय पूरा करते हुए 45 हजार नौकरियां देने की बात कही गई है। महिलाओं के लिए भी कई घोषणाएं की गई हैं, जिनमें सभी नियुक्तियों में 33 प्रतिशत आरक्षण, मंईयां सम्मान योजना के तहत हर महीने 2,500 रुपए की राशि, महिला स्वयं सहायता समूहों को प्रोत्साहन, ग्रामीण छात्रों तथा कामकाजी महिलाओं के लिए छात्रावास आदि शामिल हैं।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें चुनाव से जुड़ी सभी छोटी बड़ी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। भारत के चुनाव (Elections) अपडेट और विधानसभा चुनाव के प्रमुख समाचार पाएं Times Now Navbharat पर सबसे पहले ।
मैं 'Times Now नवभारत' Digital में Assistant Editor के रूप में सेवाएं दे रहा हूं, 'न्यूज़ की दुनि...और देखें
बिहार चुनाव के लिए क्या है विपक्षी गठबंधन INDIA का प्लान? तेजस्वी यादव ने कांग्रेस को बता दिया 'सबकुछ'
बिहार चुनाव के लिए राहुल गांधी ने कसी कमर, युवाओं से की ये खास अपील; जानें पूरा प्लान
Assam Panchayat Elections 2025: असम में कब होंगे पंचायत चुनाव? आ गई तारीख; इतने चरणों में डाले जाएंगे वोट
बिहार चुनाव में चिराग पासवान का क्या होगा? खुद बताया अपनी पार्टी का पूरा प्लान
बिहार चुनाव के लिए जेपी नड्डा ने कसी कमर, शुरू किया बैठकों का दौर; इन दिग्गजों संग मिलकर बनाया प्लान
दिल्ली एयरपोर्ट पर कस्टम का एक्शन, 3.3 KG कोकीन जब्त; यहां सप्लाई की थी तैयारी
Tahawwur Rana Extradition: भूरा जंपसूट, सफेद दाढ़ी... 26/11 के साजिशकर्ता तहव्वुर राणा की पहली तस्वीर आई सामने
Ambedkar Jayanti Speech in Hindi: अंबेडकर जयंती पर ऐसे दें दमदार हिंदी भाषण, तालियों से गूंज उठेगा सभागार
यूपी में आसमान से बरसी मौत! आंधी-बारिश-वज्रपात से 22 लोगों की मौत; जमीन पर बिछ गए ओले, भारी वर्षा का अलर्ट
Tahawwur Rana Extradition: 'बैठक दर बैठक' और बारीक नजर... अजीत डोभाल ने कुछ यूं लिखी तहव्वुर राणा के प्रत्यर्पण की पटकथा
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited