JMM ने जारी की उम्मीदवारों की चौथी सूची, चंपाई के खिलाफ गणेश महली को मिला टिकट; खूंटी से भी बदला प्रत्याशी
Jharkhand Assembly Elections: झारखंड विधानसभा चुनाव-2024 के लिए झारखंड मुक्ति मोर्चा ने उम्मीदवारों की चौथी लिस्ट जारी कर दी है। इसमें झामुमो ने दो उम्मीदवारों के नामों का एलान किया गया है।
JMM ने जारी की उम्मीदवारों की चौथी लिस्ट
Jharkhand Assembly Elections: झामुमो (JMM) ने आगामी झारखंड विधानसभा चुनावों के लिए दो उम्मीदवारों की चौथी सूची जारी की है। जिसमें सरायकेला सीट से गणेश महली को मैदान में उतारा गया है जो हाल ही में भाजपा छोड़कर पार्टी में शामिल हुए थे। महली अन्य भाजपा नेताओं के साथ 22 अक्टूबर को झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) में शामिल हुए थे। इसी सीट पर बीजेपी ने चंपई सोरेन को टिकट दिया है। पार्टी ने खूंटी सीट से रामसूर्या मुंडा को मैदान में उतारा है। बता दें कि राज्य के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन बरहेट सीट से चुनावी मैदान में उतरने जा रहे हैं तो वहीं उनकी पत्नी कल्पना सोरेन गांडेय सीट से चुनाव लड़ेंगी। झामुमो ने इससे पहले 3 सूची जारी कर 81 में से 41 सीटों पर उम्मीदवार घोषित किए थे। दो और उम्मीदवारों की सूची के साथ ही उसने अब तक कुल 43 सीटों पर प्रत्याशियों के नाम की घोषणा कर दी है।
बता दें कि झारखंड विधानसभा चुनाव 13 और 20 नवंबर को दो चरणों में होंगे और नतीजे 23 नवंबर को घोषित किए जाएंगे। चुनाव आयोग के अनुसार, झारखंड में कुल मतदाता की संख्या 25518642 हैं, जिसमें पुरुष मतदाता की संख्या 12997325, जबकि महिला मतदाताओं की संख्या 12520910 है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें चुनाव से जुड़ी सभी छोटी बड़ी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। भारत के चुनाव (Elections) अपडेट और विधानसभा चुनाव के प्रमुख समाचार पाएं Times Now Navbharat पर सबसे पहले ।
End of Article
Shashank Shekhar Mishra author
शशांक शेखर मिश्रा टाइम्स नाउ नवभारत डिजिटल (www.timesnowhindi.com/ में बतौर कॉपी एडिटर काम कर रहे ह...और देखें
End Of Feed
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited