'हम राम के थे, हैं और रहेंगे' कहकर कन्हैया मित्तल ने मारा यूटर्न, अब कांग्रेस में नहीं होंगे शामिल

Kanhiya Mittal: कन्हैया मित्तल ने मंगलवार को अचानक यूटर्न लेते हुए कांग्रेस में नहीं शामिल होने का ऐलान किया। उन्होंने कहा कि कभी-कभी कुछ लोगों से गलतियां हो जाती हैं। मैं भी उन्हीं लोगों में शुमार हूं, लिहाजा मैंने फैसला किया है कि मैं किसी भी कीमत पर किसी भी सनातनी का दिल नहीं तोड़ूंगा।

कन्हैया मित्तल (फोटो साभार: https://x.com/KANHIYAMITTAL30)

मुख्य बातें
  • कन्हैया मित्तल ने बदला अपना फैसला।
  • अब कांग्रेस में नहीं होंगे शामिल।
  • कभी-कभी हो जाती हैं गलतियां: कन्हैया मित्तल।

Kanhiya Mittal: 'जो राम को लाए हैं, हम उनको लाएंगे' भजन गाने वाले कन्हैया मित्तल ने मंगलवार को कांग्रेस में शामिल होने के अपने फैसले को वापस लेने का ऐलान किया है। उन्होंने इस संबंध में बयान जारी कर इस बात की जानकारी दी।

कन्हैया मित्तल ने क्या कुछ कहा?

उन्होंने कहा, "कभी-कभी कुछ लोगों से गलतियां हो जाती हैं। मैं भी उन्हीं लोगों में शुमार हूं, लिहाजा मैंने फैसला किया है कि मैं किसी भी कीमत पर किसी भी सनातनी का दिल नहीं तोड़ूंगा। पिछले दो दिनों में मुझे यह एहसास हुआ है कि मैंने सभी सनातनियों को ठेस पहुंचाई है। भाजपा का शीर्ष नेतृत्व मेरी इतनी चिंता करता है। मैं पिछले दो दिनों से देख रहा हूं कि लोग परेशान हैं, इसके लिए मैं माफी मंगाता हूं।”

कन्हैया मित्तल का यूटर्न

उन्होंने कहा, “इससे पहले मैंने कहा था कि मैं कांग्रेस में शामिल हो जाऊंगा। अब मैं उस फैसले को वापस लेता हूं। इस फैसले से सनातनियों का दिल टूटा है। मैंने अब किसी भी कीमत पर ऐसा नहीं करने का फैसला किया है, क्योंकि मैं नहीं चाहता हूं कि किसी भी सनातनी का भरोसा टूटे। इसलिए मैं कांग्रेस में शामिल होने के अपने फैसले को वापस लेने का ऐलान करता हूं।”

End Of Feed