Jodhpur Lok Sabha Constituency: कभी जिस जोधपुर सीट पर था कांग्रेस का दबदबा, वहां पिछले 10 साल से जीत रही बीजेपी; जानिए इस बार का समीकरण

Jodhpur Lok Sabha Constituency: ​जोधपुर लोकसभा सीट के आठ विधानसभा सीटों में से केवल एक पर कांग्रेस का कब्जा है। बाकी सातों विधानसभा पर बीजेपी को जीत मिली है। जो एक सीट कांग्रेस के पास है, वो अशोक गहलोत की सीट है।

जोधपुर लोकसभा सीट का समीकरण

Jodhpur Lok Sabha Constituency: जोधपुर लोकसभा सीट पर कभी कांग्रेस का दबदबा था, अशोक गहलोत खुद इस सीट से जीतते रहे थे, लेकिन पिछले 10 सालों से बीजेपी ने जोधपुर को अपना नया गढ़ बना लिया है। केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत इस सीट से दो बार जीत चुके हैं। यह सीट हाईप्रोफाइल रही है।

जोधपुर लोकसभा सीट का इतिहास

राजस्थान में एक महत्वपूर्ण लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र जोधपुर का चुनावी इतिहास काफी समृद्ध रहा है, जिसमें राजनीतिक दलों के बीच कड़ी प्रतिस्पर्धा देखने को मिलती है। आठ विधानसभा सीटों वाले इस निर्वाचन क्षेत्र का राजनीतिक परिदृश्य अनूठा है, जिसमें एक विधानसभा सीट जैसलमेर जिले में और बाकी जोधपुर में है। जोधपुर की राजनीतिक विरासत में राजपरिवार के तीन सदस्य सांसद बने हैं, जिनमें हनुमंत सिंह, कृष्णा कुमारी और चंद्रेश कुमारी शामिल हैं। अशोक गहलोत इस सीट से 5 बार जीत चुके हैं। जोधपुर सीट से भाजपा ने लगातार तीसरी बार गजेंद्र सिंह शेखावत को मैदान में उतारा है। इस बार कांग्रेस ने करण सिंह उचियारड़ा ने टिकट दिया है।

End Of Feed