बिहार चुनाव के लिए जेपी नड्डा ने कसी कमर, शुरू किया बैठकों का दौर; इन दिग्गजों संग मिलकर बनाया प्लान
बिहार में विधानसभा चुनाव इसी साल होने हैं। इस बीच भाजपा ने अपनी कमर कस ली है। खुद पार्टी अध्यक्ष जेपी नड्डा ना मोर्चा संभाल लिया है। नड्डा ने बिहार के भाजपा सांसदों से मुलाकात कर विधानसभा चुनावों पर चर्चा की। नड्डा समेत तमाम भाजपा के दिग्गजों ने चुनावी प्लान तैयार करना तेज कर दिया है। आपको इससे जुड़ी खास बातें बताते हैं।



बिहार चुनाव को लेकर एनडीए के दिग्गजों ने कसी अपनी कमर।
BJP Plan for Bihar Election: बिहार में आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर बीजेपी के नेताओं की बैठकों का सिलसिला तेज हो चुका है। भारतीय जनता पार्टी के अध्यक्ष जेपी नड्डा ने खुद अपने कंधों पर जिम्मेदारी उठा ली है और वो चुनावी प्लान तैयार करने में जुटे हुए हैं। भाजपा सांसद और बिहार के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष संजय जायसवाल के आवास पर भाजपा नेताओं की बैठक बुलाई गई। जिसमें खुद जेपी नड्डा, विनोद तावड़े समेत भाजपा और एनडीए के मुख्य नेता शामिल हुए।
बिहार चुनाव को लेकर भाजपा के दिग्गजों ने कसी अपनी कमर
भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे. पी. नड्डा ने बिहार के सत्तारूढ़ राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) के सांसदों से मुलाकात की और राज्य में आगामी विधानसभा चुनावों पर विचार-विमर्श किया। भाजपा सांसद संजय जायसवाल द्वारा आयोजित ‘स्नेह मिलन’ में लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के अध्यक्ष व केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान, हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा (सेक्युलर) के अध्यक्ष जीतन राम मांझी, जनता दल (यूनाइटेड) के संजय झा समेत राज्य के अधिकांश सांसद शामिल हुए।
चुनावी रणनीति बनाने के लिए अमित शाह करेंगे मुलाकात
बैठक में जद (यू) सांसद एवं राज्यसभा के उपसभापति हरिवंश भी शामिल हुए। सूत्रों ने बताया कि गृह मंत्री अमित शाह सत्तारूढ़ गठबंधन की रणनीति को और बेहतर बनाने के लिए इस महीने के अंत में बिहार का दौरा कर सकते हैं और इसके नेताओं से मुलाकात करेंगे।
भाजपा नेता संजय जायसवाल के आवास पर बैठक बुलाई गई। बैठक में भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, बिहार प्रभारी विनोद तावड़े, बिहार के दोनों डिप्टी सीएम और प्रदेश अध्यक्ष भी शामिल हुए। इस दौरान बिहार चुनाव को लेकर रणनीतियों पर चर्चा की गई। साथ ही चुनावी तैयारियों की समीक्षा हुई।
चुनावी दिशा-निर्देश और एनडीए की रणनीति पर हुई बात
बताया जा रहा है कि भाजपा के प्रमुख नेता इस बैठक के माध्यम से चुनावी दिशा-निर्देश दिए और बिहार में एनडीए के चुनावी प्रचार को गति देने की योजना पर चर्चा हुई।
बिहार में इसी साल होना है विधानसभा चुनाव, तैयारियां तेज
बता दें कि इस साल बिहार में विधानसभा चुनाव होने हैं, जिसे लेकर नेता तैयारी में जुट गए हैं। एनडीए का कहना है कि इस बार भी नीतीश कुमार के नेतृत्व में ही बिहार चुनाव लड़ा जाएगा। हाल ही में मंत्री संजय सरावगी ने कहा कि बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार हमारे नेता हैं और जाहिर है कि हम उनके नेतृत्व में चुनाव लड़ेंगे। इसलिए किसी को मन में कोई शंका नहीं रखनी चाहिए।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें चुनाव से जुड़ी सभी छोटी बड़ी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। भारत के चुनाव (Elections) अपडेट और विधानसभा चुनाव के प्रमुख समाचार पाएं Times Now Navbharat पर सबसे पहले ।
मैं टाइम्स नाउ नवभारत (Timesnowhindi.com) से जुड़ा हुआ हूं। कलम और कागज से लगाव तो बचपन से ही था, जो...और देखें
Bihar Elections: जीतन राम मांझी की पार्टी 'HAM' ने 2025 बिहार चुनाव के लिए पहले प्रत्याशी का नाम किया जारी
हर हाल में रट लें बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर की ये बातें, कदम चूमेगी सफलता, लोग करेंगे सैल्यूट
बिहार चुनाव के लिए क्या है विपक्षी गठबंधन INDIA का प्लान? तेजस्वी यादव ने कांग्रेस को बता दिया 'सबकुछ'
बिहार चुनाव के लिए राहुल गांधी ने कसी कमर, युवाओं से की ये खास अपील; जानें पूरा प्लान
Assam Panchayat Elections 2025: असम में कब होंगे पंचायत चुनाव? आ गई तारीख; इतने चरणों में डाले जाएंगे वोट
शरीर की गर्मी होगी शांत, जोड़ों में बढ़ जाएगी ग्रीस, बस खाना शुरू कर दें ये चिपचिपी चीज, ऐसे खाने मिलेगा भरपूर लाभ
Delhi Slum Fire: रोहिणी में झुग्गी बस्ती में लगी भीषण आग, दमकल की 20 गाड़ियां मौके पर मौजूद
'पहलगाम आतंकी हमले' के बाद अदनान सामी ने पूर्व पाकिस्तानी मंत्री को बताया- ‘Illiterate idiot’
Happy Birthday Quotes for Wife: जन्मदिन तेरा मेरे लिए है खास, प्यार तुझ पर बरसे हर पल हर सांस.., इन रोमांटिक कोट्स, मैसेज और शायरी से पत्नी को करें बर्थडे विश
पाकिस्तानी नागरिकों के लापता होने की खबर झूठी, जल्द ही ये सभी नागरिक लौट जाएंगे अपने मुल्क: सीएम फडणवीस
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited