Julana Chunav Result 2024 Live: हरियाणा की जुलाना सीट का रिजल्ट LIVE, इन प्रत्याशियों के बीच टक्कर, जानें हर अपडेट्स
Times Now Digital
Updated Oct 8, 2024, 03:15 PM IST
Julana Chunav Result 2024 Live (जुलाना हरियाणा चुनाव रिजल्ट 2024 लाइव) results.eci.gov.in LIVE: हरियाणा संभाग में आने वाला जुलाना जिला मुख्यालय है। इसका निर्वाचन क्षेत्र कोड 07034 है। इस सीट पर कई दलों के प्रत्याशी चुनावी मैदान में हैं। इस सीट के चुनाव नतीजे को जानने के लिए सभी उत्सुक हैं। जुलाना सीट के चुनाव नतीजे से जुड़े लाइव अपडेट्स आपको यहां मिलते रहेंगे।
Julana Chunav Result 2024 Live (जुलाना हरियाणा चुनाव रिजल्ट 2024 लाइव): हरियाणा की जुलाना सीट पर इस बार कड़ी लड़ाई मनाई जा रही है। रैलियों में राजनीतिक दलों के बीच जमकर आरोप-प्रत्यारोप का दौर चला। मतदाताओं को अपनी तरफ खींचने के लिए उम्मीदवारों ने कई सारे वादे किए। मतदाताओं को लुभाने की कोशिश हुई। इस बार भी मुकाबला काफी कड़ा है। उम्मीदवारों ने दावा किया कि चुनाव जीतने पर वे अपने वादों को पूरा करेंगे। इस बार इस सीट पर योगेश कुमार, विनीश, कविता रानी, अमरजीत धांडा, सुरेंद्र लाथर, जोगी सुनील, अमित शर्मा, इंदरजीत, कोच जसवीर सिंह अहलावत, बिजेंद्र कुमार, प्रेम, रामरतन उम्मीदवार हैं।
जुलाना सीट पर 2024 के उम्मीदवार: Julana Chunav Result 2024 Live योगेश कुमार (BJP)
विनीश (CONG)
कविता रानी (AAP)
अमरजीत धांडा (JJP)
सुरेंद्र लाथर (INLD)
जोगी सुनील (RGBP)
अमित शर्मा (IND)
इंदरजीत (IND)
कोच जसवीर सिंह अहलावत (IND)
बिजेंद्र कुमार (IND)
प्रेम (IND)
रामरतन (IND)
जुलाना सीट का 2019 का चुनाव रिजल्ट: Julana Chunav Result 2024 Live
Candidate Name
Party
Vote Share
Status
Anil Vij
BJP
0.00
WINS
Nayab Singh
BJP
0.00
WINS
Vinesh
CONG
0.00
WINS
Dushyant Chautala
JJP
0.00
LOSES
Bhupinder Singh Hooda
CONG
0.00
WINS
2019 के विधानसभा चुनाव में इस सीट पर JJP के अमरजीत ढंढा विजयी हुए। इस पर अमरजीत ढंढा को 61942 वोट मिले। JJP उम्मीदवार ने 24193 वोटों के अंतर से यह चुनाव जीता। इस सीट पर कुल वैध मत 126375 थे। अमरजीत ढंढा को करीब 49 फीसदी वोट हासिल हुए। इस सीट पर कपिल, तेलू राम जागड़ा, रामकरन, अमरजीत ढंढा, रामफूल शर्मा, धर्मेंद्र सिहं ढुल्ल, परमिंदर सिंह ढुल्ल, अमित मलिक निदानी, राज सिंह, नरेश, मैनजीत सिंह, राजकमल पहल, अमित शर्मा, रमेश चंदेर, पाालराम बीबीपुर ने चुनाव लड़ा।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें चुनाव से जुड़ी सभी छोटी बड़ी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। भारत के चुनाव (Elections) अपडेट और विधानसभा चुनाव के प्रमुख समाचार पाएं Times Now Navbharat पर सबसे पहले ।