दुख हुआ कि राहुल गांधी वायनाड छोड़ रहे हैं- केरल के इस नेता ने कर दिया साफ, रायबरेली से सांसद रहेंगे Rahul Gandhi!

Rahul Gandhi Wayanad: राहुल गांधी रायबरेली और वायनाड का दौरा कर चुके हैं। दोनों की संसदीय क्षेत्रों के दौरे के समय उन्होंने इसे लेकर कोई साफ बात नहीं कही है। वायनाड में सभाओं को संबोधित करते हुए कांग्रेस नेता ने कहा कि उनके सामने इसे लेकर दुविधा है।

वायनाड से इस्तीफा देंगे राहुल गांधी!

Rahul Gandhi Wayanad: कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी 2024 के लोकसभा चुनाव में 2 सीटों से चुनाव लड़े थे, वायनाड और रायबरेली। दोनों जगहों से राहुल गांधी ने जीत हासिल की है। जिसके बाद यह सवाल उठ रहा है कि राहुल गांधी किस सीट से सांसद रहेंगे और किस सीट से इस्तीफा देंगे। अभी तक राहुल गांधी ने इसे लेकर साफ नहीं किया है, लेकिन केरल कांग्रेस के एक वरिष्ठ नेता ने जो कहा है, उससे साफ हो जा रहा है कि राहुल गांधी वायनाड से ही इस्तीफा देंगे।

केरल कांग्रेस अध्यक्ष का दावा

केरल कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष के सुधाकरन ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी के सम्मान में आयोजित एक बैठक को संबोधित करते हुए कहा- "जब हम सुनते हैं कि वह वायनाड छोड़ रहे हैं तो दुख होता है। लेकिन उन्हें देश का नेतृत्व करना है, इसलिए वह खुद को वायनाड तक सीमित नहीं रख सकते और यहीं नहीं रह सकते। दुखी और नाखुश होने का कोई मतलब नहीं है। हम बस इतना कर सकते हैं कि उन्हें अपना पूरा समर्थन और शुभकामनाएं दें।"
End Of Feed