Lok Sabha Elections 2024: इंदौर सांसद का भी कटेगा टिकट! विजयवर्गीय बोले- मैंने उड़ती-उड़ती खबर सुनी है

Indore Lok Sabha Constituency: कैलाश विजयवर्गीय ने बुधवार को यह कहकर अटकलों को हवा दे दी कि उन्होंने इस क्षेत्र के मौजूदा भाजपा सांसद शंकर लालवानी का टिकट कटने की उड़ती-उड़ती खबर सुनी है। इसके बाद से कयास लगाए जा रहे हैं कि उनका टिकट कट सकता है।

Kailash Vijayvargiya

कैलाश विजयवर्गीय

Indore Lok Sabha Constituency: मध्यप्रदेश की इंदौर लोकसभा सीट के लिए भारतीय जनता पार्टी (BJP) के उम्मीदवार को लेकर रहस्य कायम है। इस बीच, सूबे के काबीना मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने बुधवार को यह कहकर अटकलों को हवा दे दी कि उन्होंने इस क्षेत्र के मौजूदा भाजपा सांसद शंकर लालवानी का टिकट कटने की उड़ती-उड़ती खबर सुनी है।

विजयवर्गीय ने अपने गृह नगर इंदौर में एक कार्यक्रम में श्रोताओं के रूप में मौजूद स्व-सहायता समूहों की महिलाओं को संबोधित करते हुए मजाकिया लहजे में यह बात कही। कार्यक्रम में भाजपा के कई नेता भी उपस्थित थे। विजयवर्गीय ने मंच से हंसी-मजाक करते हुए कहा, मुझे तो उड़ती-उड़ती खबर यह भी मिली है कि शंकरजी (लालवानी) का टिकट इसलिए कटा क्योंकि यह टिकट किसी महिला को देना है। हालांकि, मुझे इस खबर की सच्चाई पता नहीं है।

सुरक्षित सीट से चुनाव लड़ेंगी महिला प्रत्याशी

भाजपा के पूर्व राष्ट्रीय महासचिव ने दावा किया कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने महिलाओं को सुरक्षित सीट से चुनाव लड़वाने की बात कही है। विजयवर्गीय ने महिला श्रोताओं से पूछा कि अगर प्रधानमंत्री उन्हें चुनाव लड़ने को कहें, तो उनमें से कितनी महिलाएं चुनावी मैदान में उतरने को तैयार हैं? उनके इस सवाल पर कई महिलाओं ने हाथ उठाकर चुनाव लड़ने पर सहमति जताई। बता दें, इंदौर उन लोकसभा सीटों में शामिल है जहां भाजपा ने अब तक अपने उम्मीदवार की घोषणा नहीं की है।

सुमित्रा महाजन के बाद लालवानी को मिला था मौका

पूर्व लोकसभा अध्यक्ष सुमित्रा महाजन ने इंदौर से वर्ष 1989 से 2014 के बीच लगातार आठ बार लोकसभा चुनाव जीते थे, लेकिन 75 साल से ज्यादा उम्र के नेताओं को चुनाव नहीं लड़ाने के भाजपा के नीतिगत निर्णय को लेकर मीडिया में खबरें आने के बाद उन्होंने वक्त की नजाकत भांपते हुए पांच अप्रैल 2019 को खुद घोषणा की थी कि वह बतौर उम्मीदवार चुनावी मैदान में नहीं उतरेंगी। इसके बाद भाजपा ने पिछले लोकसभा चुनावों में लालवानी को इंदौर से टिकट दिया था। सिंधी समुदाय से ताल्लुक रखने वाले लालवानी ने अपने नजदीकी प्रतिद्वंदी कांग्रेस प्रत्याशी पंकज संघवी को पांच लाख 47 हजार 754 मतों के बड़े अंतर से हराया था और इस सीट पर भाजपा का 30 साल पुराना कब्जा बरकरार रखा था।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | इलेक्शन (elections News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |

टाइम्स नाउ नवभारत डिजिटल author

अक्टूबर 2017 में डिजिटल न्यूज़ की दुनिया में कदम रखने वाला टाइम्स नाउ नवभारत अपनी एक अलग पहचान बना चुका है। अपने न्यूज चैनल टाइम्स नाउ नवभारत की सोच ए...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited