Kalyan Lok Sabha Seat: कल्याण लोक सभा सीट पर श्रीकांत शिंदे और वैशाली दारकेकर राणे के बीच है मुकाबला, जनता करेगी असली नकली शिवसेना का फैसला

Kalyan Lok Sabha Seat: Kalyan Lok Sabha Seat: महाराष्ट्र के 48 संसदीय निर्वाचन क्षेत्रों में से एक कल्याण एक हाई-प्रोफाइल सीट है जिसका प्रतिनिधित्व मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के बेटे डॉ. श्रीकांत शिंदे करते हैं। लोस सभा चुनाव-2024 में इस सीट पर कांटे की टक्कर है।

Kalyan Lok Sabha Seat

महाराष्ट्र की कल्याण लोक सभा सीट पर है कांटे की टक्कर

Kalyan Lok Sabha Seat: शिवसेना से अलग होकर बीजेपी के सहयोग से मुख्यमंत्री बने एकनाथ शिंदे के बेटे श्रीकांत शिंदे तीसरी बार कल्याण लोकसभा सीट से मैदान में हैं। पिछले दो चुनाव उन्होंने शिवसेना से जीते, जो अब टूट चुकी है। यह सीट महाराष्ट्र की उन 13 सीटों में से एक है, जहां दोनों शिवसेना आपस में भिड़ रही हैं। ठाणे लोकसभा सीट से टूट कर 2009 में बनी कल्याण लोकसभा सीट पर अब तक हुए तीन चुनावों में शिवसेना (टूटने से पहले वाली) ने लगातार NCP को हराया। एनसीपी भी अब दो टुकड़ों में बंट चुकी है। कांग्रेस का इस सीट पर प्रभाव नजर नहीं आया। श्रीकांत शिंदे के सामने शिवसेना (उद्धव) ने वैशाली दरेकर राणे को मैदान में उतारा है। इस लोकसभा क्षेत्र में गुजराती, राजस्थानी, उत्तर भारतीय और मुस्लिम मतदाता बड़ी संख्या में हैं, लेकिन जीत-हार का फैसला मराठियों के हाथ में है।

श्रीकांत शिंदे और शिवसेना (यूबीटी) की वैशाली दारकेकर राणे के बीच मुकाबला

महाविकास अघाड़ी की प्रत्याशी वैशाली राणे कल्याण लोकसभा सीट के डोम्बिवली इलाके की रहने वाली है। संगठन पर पकड़ रखने वाली वैशाली तीन बार ठाणे नगर निगम का चुनाव जीत चुकी हैं। बता दें, इस बार निर्वाचन क्षेत्र में 41.7% मतदान हुआ। एक आर्थोपेडिक सर्जन से राजनेता बने, श्रीकांत ने पहली बार 2014 में इस सीट से जीत हासिल की और बाद में 2019 के चुनावों में फिर से चुनाव जीतने में सफल रहे। हालांकि, इस बार उन्हें महाराष्ट्र में बदली हुई राजनीतिक गतिशीलता के तहत कड़ी प्रतिस्पर्धा का सामना करना पड़ रहा है। वैशाली दारकेकर राणे अविभाजित शिवसेना का प्रतिनिधित्व करते हुए 2000 में अपना पहला चुनाव जीता था। बाद में वह राज ठाकरे के नेतृत्व वाली महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (मनसे) में शामिल हो गईं उस समय शिवसेना में रहे आनंद परांजपे ने चुनाव जीता था।
2014 के चुनावों में, श्रीकांत ने परांजपे को हराया था जब वह शिवसेना से NCP में चले गए थे और अब अजित पवार के साथ हैं। कल्याण लोकसभा क्षेत्र में छह विधानसभा क्षेत्र शामिल हैं, जिनमें से तीन वर्तमान में भाजपा के पास हैं और एकनाथ शिंदे के नेतृत्व वाली शिवसेना गुट, एमएनएस और एनसीपी (एसपी) के पास एक-एक है। 2019 के चुनावों के दौरान, कल्याण में कुल 45.31% मतदान हुआ। महाराष्ट्र की कल्याण सीट से 28 उम्मीदवार मैदान में हैं, हालांकि, मुख्य मुकाबला मौजूदा सांसद श्रीकांत शिंदे और शिवसेना (यूबीटी) की वैशाली दारकेकर राणे के बीच है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | इलेक्शन (elections News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |

लेटेस्ट न्यूज

Shashank Shekhar Mishra author

शशांक शेखर मिश्रा टाइम्स नाउ नवभारत डिजिटल (www.timesnowhindi.com/ में बतौर कॉपी एडिटर काम कर रहे हैं। इन्हें पत्रकारिता में करीब 5 वर्षों का अनुभव ह...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited