MP Chunav: कांग्रेस ने जारी किया घोषणा-पत्र, मध्य प्रदेश के हर परिवार से किया ये वादा

Madhya Pradesh Assembly Election 2023: मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस ने मंगलवार को घोषणा-पत्र जारी कर दिया है। इस दौरान एमपी के पूर्व CM और कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ ने कहा, "...हमारा उद्देश्य है कि मध्य प्रदेश का हर परिवार खुशहाल हो इसलिए इस बार हमारा नारा है- कांग्रेस आएगी, खुशहाली लाएगी।

कांग्रेस ने मध्य प्रदेश चुनाव के लिए जारी किया घोषणा-पत्र।

MP Chunav News: मध्य प्रदेश में अगले महीने होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए विपक्षी दल कांग्रेस ने मंगलवार को अपना ‘वचन पत्र’ (घोषणा-पत्र) जारी कर दिया है। इस मौके पर मध्य प्रदेश पार्टी अध्यक्ष कमल नाथ, पार्टी नेता दिग्विजय सिंह और अन्य नेता मौजूद रहे। कमलनाथ ने कहा कि एमपी का हमारा उद्देश्य है कि हर परिवार खुशहाल हो। एमपी के पूर्व CM और कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ ने कहा, "...हमारा उद्देश्य है कि मध्य प्रदेश का हर परिवार खुशहाल हो इसलिए इस बार हमारा नारा है- कांग्रेस आएगी, खुशहाली लाएगी। कांग्रेस सरकार धान 2500 रुपए प्रति क्विंटल खरीदेगी, हम गेंहू 2600 रुपए क्विंटल पर खरीदेंगे।"

युवाओं को नौकरी और किसानों से किया वादा

कमलनाथ ने बताया कि किसानों के लिए, मध्य प्रदेश किसानों का प्रदेश है। हम चाहते हैं कि एमपी में किसानों को इतना मुनाफा हो जिससे उनका घर भी चले और उनकी बचत भी हो। मेरा मिशन है कि किसानों को 30 हजार रुपये प्रति क्विंटल के हिसाब से गेहूं खरीदें और ये मेरा वचन है। हम नंदिनी गोधन योजना शुरू करेंगे और दो रुपये किलो के दर से गोबर खरीदेंगे। युवाओं के लिए सरकार में रिक्त 2 लाख पदों के लिए भर्ती की जाएगी। ग्रामसर में एक लाख नए पद बनाकर भर्ती की जाएगी। मध्य प्रदेश को उद्योगों का हब बनाकर तेजी से रोजगार का अवसर बनाए जाएंगे।

25 लाख रुपये का स्वास्थ्य बीमा कवर देने का वादा

मध्य प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष कमल नाथ ने मंगलवार को राज्य के आगामी विधानसभा चुनावों के लिए पार्टी का घोषणापत्र जारी किया जिसमें प्रदेश के सभी नागरिकों के लिए 25 लाख रुपये का स्वास्थ्य बीमा कवर, अन्य पिछड़ा वर्ग (ओबीसी) के लिए 27 प्रतिशत आरक्षण और राज्य की एक आईपीएल टीम बनाने सहित कई वादे किए गए हैं। राज्य के मुख्य विपक्षी दल कांग्रेस ने अपने 106 पन्नों के घोषणापत्र में 59 वादों को सूचीबद्ध किया है। इसमें किसानों, महिलाओं और सरकारी कर्मचारियों सहित समाज के सभी वर्गों के लिए आश्वासन शामिल हैं।

End of Article
टाइम्स नाउ नवभारत डिजिटल author

अक्टूबर 2017 में डिजिटल न्यूज़ की दुनिया में कदम रखने वाला टाइम्स नाउ नवभारत अपनी एक अलग पहचान बना च...और देखें

Follow Us:
End Of Feed