कमलनाथ ने सीएम शिवराज से की मुलाकात, जानें दोनों के बीच क्या हुई बात

Kamal Nath Meets CM Shivraj: मध्य प्रदेश कांग्रेस प्रमुख कमलनाथ ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से मुलाकात के बाद ये कहा कि "मैंने उन्हें बधाई दी। जब मैं मुख्यमंत्री बना था तो वो भी मुझे बधाई देने आए थे। मैंने उन्हें आश्वस्त किया कि हम विरोधी दल रहेंगे, लेकिन हम प्रदेश हित में जो भी कर सकते हैं वो करेंगे।"

Kamal Nath With Shivraj

कमलनाथ ने शिवराज सिंह चौहान को दी जीत की बधाई।

MP Chunav Result News: तमाम कयासों को गलत ठहराते हुए मध्य प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी जबरदस्त जीत हासिल की। विधानसभा चुनाव के नतीजों के बाद एमपी कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ ने भोपाल में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से उनके आवास पर मुलाकात की। उन्होंने सीएम शिवराज को जीत की बधाई दी और बताया कि उन्होंने सभी पार्टी उम्मीदवारों की एक बैठक बुलाई है।

शिवराज और कमलनाथ की मुलाकात हुई, क्या बात हुई?

दिल्ली जाएंगे कमलनाथ, जानें क्या है आगे का प्लान

मध्य प्रदेश प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ ने इस मुलाकात के बाद मीडिया से बात करते हुए ये बताया कि 'मैंने सीएम शिवराज सिंह चौहान से मुलाकात की और उन्हें जीत की बधाई दी। जब मैं सीएम बना तो वह मुझसे मिलने भी आए थे। मैंने उन्हें आश्वासन दिया कि विपक्ष के रूप में, हम राज्य के विकास के लिए जो भी करना होगा करेंगे। मैंने अपनी पार्टी के सभी उम्मीदवारों की बैठक बुलाई है। हम अपने नुकसान का मंथन करेंगे। मैं दिल्ली भी जाऊंगा और राहुल गांधी और मल्लिकार्जुन खड़गे से भी मिलूंगा।'

भाजपा की प्रचंड जीत से हर कोई रह गया हैरान

भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने राज्य चुनाव में कुल 230 सीटों में से 163 सीटें जीतकर प्रचंड बहुमत हासिल की। 18 साल की एंटी इंकम्बेंसी को चुनौती देते हुए शिवराज के नेतृत्व में बीजेपी ने कमाल का प्रदर्शन किया है। बीजेपी के तमाम दिग्गज नेताओं ने अपनी-अपनी सीटों पर जीत हासिल की। हालांकि राज्य के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा को हार झेलनी पड़ी। नतीजों में बीजेपी ने यहां अपने प्रदर्शन से सियासी दिग्गजों को भी चौंकाया है। सत्ता विरोधी लहर के बीच शिवराज और बाकी उम्मीदवारों ने कमल खिलाकर हर किसी को हैरान किया है।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | इलेक्शन (elections News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |

टाइम्स नाउ नवभारत डिजिटल author

अक्टूबर 2017 में डिजिटल न्यूज़ की दुनिया में कदम रखने वाला टाइम्स नाउ नवभारत अपनी एक अलग पहचान बना चुका है। अपने न्यूज चैनल टाइम्स नाउ नवभारत की सोच ए...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited