छिंदवाड़ा सीट से कमलनाथ ने भरा पर्चा, BJP पर साधा निशाना, बोले-राम मंदिर पूरे देश का है

Kamalnath Files Nomination: टिकट बंटवारे पर कांग्रेस में उपजी नाराजगी एवं नेताओं के विरोध-प्रदर्शन पर कमलनाथ ने कहा कि चुनाव में कांग्रेस के पास 4000 उम्मीदवार थे, इनमें से चुनाव करना था। शिवराज सिंह चौहान के इस बयान पर कि कांग्रेस कई धड़ों में बंटी हुई है, उन्होंने कहा कि शिवराज अपनी चिंता करें। उनके शासनकाल में बेरोजगारी चरम पर है।

Kamalnath Files Nomination: मध्य प्रदेश कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष ने गुरुवार को छिंदवाड़ा सीट से अपना नामांकन दाखिल किया। कमलनाथ अपने समर्थकों के साथ कलेक्ट्रेट कार्यालय पहुंचे और अपना पर्चा भरा। इस मौके पर उनके बेटे एवं सांसद नकुल भी उनके साथ थे। नामांकन दाखिल करने के बाद कमलनाथ मीडिया से बातचीत में भारतीय जनता पार्टी पर निशाना साधा। कमलनाथ ने कहा कि राम मंदिर पूरे देश का है, वह भाजपा का नहीं है। टिकट बंटवारे पर कांग्रेस में उपजी नाराजगी एवं नेताओं के विरोध-प्रदर्शन पर कमलनाथ ने कहा कि चुनाव में कांग्रेस के पास 4000 उम्मीदवार थे, इनमें से चुनाव करना था। शिवराज सिंह चौहान के इस बयान पर कि कांग्रेस कई धड़ों में बंटी हुई है, उन्होंने कहा कि शिवराज अपनी चिंता करें। उनके शासनकाल में बेरोजगारी चरम पर है।

छिंदवाड़ा के लोग समझदार हैं-कमलनाथ

नामांकन दाखिल करने से पहले कमलनाथ ने कहा कि छिंदवाड़ा के लोगों में उन्हें पूरा विश्वास है। लोगों ने यहां केवल अपना वोट नहीं दिया बल्कि उन्होंने अपना प्रेम एवं सम्मान भी दिया है। छिंदवाड़ा में प्रचार के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आने के बारे में उन्होंने कहा कि भाजपा के लोग चाहे जहां रैली करना चाहें कर सकते हैं, छिंदवाड़ा के लोग बहुत समझदार हैं।

भाजपा के विवेक बंटी से होगा मुकाबला

17 नवंबर 2023 को होने वाले विधान सभा चुनाव को लेकर बीजेपी ने छिंदवाड़ा से दोबारा विवेक बंटी साहू को प्रत्याशी बनाया है। कमलनाथ छिंदवाड़ा से 9 बार लोकसभा निर्वाचित हुए हैं। एक लोक सभा उपचुनाव में कमलनाथ बीजेपी के सुंदर लाल पटवा के सामने हार का सामना करना पड़ा।

End Of Feed