Kangana Beef Controversy: बीफ वाले बयान पर सियासी घमासान, कंगना का पलटवार, देखें Video

Kangana Ranaut on Beef Controversy: हिमाचल के मंडी से बीजेपी लोकसभा चुनाव 2024 की उम्मीदवार कंगना रनौत (Kangana Ranaut) ने बीफ को लेकर हो रहे विवाद (Beef Controversy) पर कांग्रेस (Congress) को आड़े हाथों लिया है और कहा है कि कांग्रेस की फितरत ही ऐसी है।

kangana Ranaut on beef

मंडी लोकसभा सीट से इस बार एक्ट्रेस कंगना रनौत को बीजेपी ने टिकट दिया है

मुख्य बातें
  • अभिनेत्री कंगना रनौत पर कांग्रेस ने बीफ खाने का आरोप लगाया है
  • कंगना ने सभी अफवाहों को खारिज करते हुए स्पष्ट किया है कि वो बीफ नहीं खाती हैं
  • वहीं उन्होंने यह भी कहा कि उन्हें हिंदू होने पर गर्व है

हिमाचल के मंडी लोकसभा सीट से इस बार एक्ट्रेस कंगना रनौत को बीजेपी ने टिकट दिया है वो वहां पर अपना प्रचार भी कर रही हैं, इस बीच कांग्रेस नेता विजय वडेट्टीवार ने आरोप लगाया था कि कंगना रनौत ने पिछले दिनों कहा था कि वो बीफ खाती है, वडेट्टीवार ने कहा, 'बीजेपी ने उस कंगना को टिकट दिया, जिन्होंने सोशल मीडिया पर लिखा था कि उन्हें बीफ पंसद है और वो खाती हैं।'

विपक्ष के आरोपों के बीच हिमाचल प्रदेश के मंडी से बीजेपी प्रत्याशी व अभिनेत्री कंगना रनौत ने सभी अफवाहों को सिरे से खारिज करते हुए स्पष्ट किया है कि वो बीफ नहीं खाती हैं, इसके अलावा उन्होंने यह भी कहा कि उन्हें हिंदू होने पर गर्व है।

हिमाचल प्रदेश में बीफ पर राजनीति शुरू हो गई है

गौर हो कि लोकसभा चुनाव से ठीक पहले हिमाचल प्रदेश में बीफ पर राजनीति शुरू हो गई है। कांग्रेस ने इस मुद्दे पर मंडी से लोकसभा प्रत्याशी व अभिनेत्री कंगना रनौत को घेरा है। पहले हिमाचल प्रदेश के मंत्री व कांग्रेस नेता विक्रमादित्य सिंह ने कंगना का नाम लिए बिना कहा था हिमाचल प्रदेश देवी-देवताओं का पवित्र स्थल है। यह देवभूमि है, जहां गोमांस का सेवन करने वाले चुनाव न लड़ें, यह हमारी संस्कृति के लिए चिंता का विषय है, जिसके बाद सोशल मीडिया पर कंगना रनौत के बीफ को लेकर पुराने ट्वीट वायरल होने लगे थे।

ये भी पढ़ें-कंगना रनौत के बारे में शत्रुघ्न सिन्हा का बयान, बताया क्यों करते हैं मंडी से BJP प्रत्याशी का सम्मान

कंगना ने बीफ और रेड मीट पर किए गए दावों को शर्मनाक बताया

कंगना रनौत ने अपने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर कर बीफ और रेड मीट पर किए गए दावों को शर्मनाक बताया और कहा कि लोग उनकी छवि खराब करने की कोशिश कर रहे हैं। कंगना रनौत ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरीज और ट्विटर पर बीफ पर हो रहे विवाद पर रिएक्ट करते हुए कांग्रेस नेता पर निशाना साधा है। कंगना ने लिखा, 'मैं बीफ या किसी भी तरह का कोई भी रेड मीट का सेवन नहीं करती हूं, यह शर्मनाक है कि मेरे बारे में पूरी तरह से बिना किसी सबूत के अफवाहें फैलाई जा रही हैं।'

'मेरी छवि खराब करने के लिए ऐसी रणनीति काम नहीं करेगी'

बॉलीवुड क्वीन कंगना रनौत ने इस ट्वीट पर आगे सफाई देते हुए लिखा, 'मैं दशकों से योगिक और आयुर्वेदिक जीवन शैली के बारे में बात करते आई हूं। मेरी छवि खराब करने के लिए ऐसी रणनीति काम नहीं करेगी... मेरी जनता मुझे अच्छे से जानती हैं और वे जानते हैं कि मैं एक हिंदू हूं और ऐसी कोई भी झूठी खबर या अफवाह उन्हें कभी गुमराह नहीं कर सकती, जय श्री राम।'

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | इलेक्शन (elections News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |

टाइम्स नाउ नवभारत डिजिटल author

अक्टूबर 2017 में डिजिटल न्यूज़ की दुनिया में कदम रखने वाला टाइम्स नाउ नवभारत अपनी एक अलग पहचान बना चुका है। अपने न्यूज चैनल टाइम्स नाउ नवभारत की सोच ए...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited