Mandi Lok Sabha Chunav Parinam 2024: मंडी सीट पर करीब 72 हजार से ज्यादा वोटों से आगे कंगना रनौत,विक्रमादित्य पीछे

Mandi Lok Sabha Chunav 2024 Parinam, Kangana Ranaut vs Vikramaditya Singh who will win in Mandi: : मंडी सीट पर बॉलीवुड की 'क्वीन' और भारतीय जनता पार्टी (BJP) की उम्मीदवार कंगना रनौत और राज घराने के 'प्रिंस' और कांग्रेस प्रत्याशी विक्रमादित्य सिंह के बीच मुकाबला है। राजनीतिक विश्लेषकों का मानना है कि इस सीट पर दोनों के बीच कड़ा मुकाबला देखने को मिल सकता है। खास बात यह है कि मंडी सीट पर दोनों ही पार्टियों का दबदबा है

मंडी सीट से भाजपा उम्मीदवार हैं कंगना रनौत।

Mandi Lok Sabha Chunav 2024 Parinam, Kangana Ranaut vs Vikramaditya Singh who will win in Mandi: हिमाचल प्रदेश की मंडी सीट पर भाजपा उम्मीदवार कंगना रनौत विजयी हो गई हैं। इस सीट पर उन्होंने कांग्रेस उम्मीदवार विक्रमादित्य सिंह को हराया। कंगना ने कांग्रेस उम्मीदवार को 72 हजार से ज्यादा वोटों से हराया। मतगणना के शुरुआती दौर में इस सीट पर कंगना और विक्रमादित्य के बीच कांटे की टक्कर देखने को मिली। काउंटिंग के शुरुआती राउंड में कंगना पीछे भी रहीं लेकिन बाद में उन्होंने धीरे-धीरे बढ़त बना ली।

मंडी सीट का अपडेट्स-मंडी सीट पर कंगना की जीत हुई।

-ताजा रुझानों के मुताबिक मंडी सीट पर कंगना 72 हजार से ज्यादा वोटों से आगे चल रही हैं। दूसरे स्थान पर कांग्रेस के विक्रमादित्य सिंह हैं। सिंह को 442573 वोट मिले हैं जबिक कंगना के हिस्से में 514661 वोट आए हैं।

-मंडी सीट पर भाजपा उम्मीदवार कंगना रनौत 30 हजार से ज्यादा वोटों से आगे चल रही हैं। इस सीट पर उनका मुकाबला कांग्रेस उम्मीदवार विक्रमादित्य सिंह से है।

End Of Feed