Akhilesh Yadav Net Worth: यूपी के पूर्व CM अखिलेश यादव के पास 25 लाख कैश, 74 लाख का कर्जा...नहीं है अपनी कोई गाड़ी

Akhilesh Yadav Net Worth: अखिलेश यादव ने चुनावी हलफनामे में बताया है कि उनके पास खुद की कोई कार भी नहीं है, इसके अलावा किसी तरह का लाइसेंसी हथियार भी नहीं है। अखिलेश यादव की सालाना कमाई 84.51 लाख रुपये हैं, जबकि पत्नी डिंपल यादव की कमाई 67.50 लाख रुपये हैं।

अखिलेश यादव

Akhilesh Yadav Net Worth: उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री व समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने गुरुवार को कन्नौज लोकसभा सीट से पर्चा भर दिया है। अखिलेश यादव का मुकाबला भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी व मौजूदा सांसद सुब्रत पाठक से होगा। नामांकन पत्र के साथ दाखिल हलफनामे में अखिलेश यादव ने संपत्ति का भी खुलासा किया है। अखिलेश यादव की सालाना कमाई 84.51 लाख रुपये हैं, जबकि पत्नी डिंपल यादव की कमाई 67.50 लाख रुपये हैं। हलफमाने में उन्होंने अपना मुख्य व्यवसाय कृषि को ही बताया है, वहीं सांसद व विधायक के तौर पर मिलने वाले वेतन से भी उनकी आय होती है।

चुनावी हलफनामे में अखिलेश यादव ने बताया कि उनके ऊपर 74 लाख रुपये का बैंक कर्ज है तो वहीं पत्नी डिंपल पर भी 25 लाख रुपये का कर्जा है। इसके अलावा अखिलेश यादव के पास 25.61 लाख रुपये कैश, डिंपल यादव के पास 5.72 लाख रुपये की नकदी है।

अखिलेश के पास खुद की कार भी नहीं

अखिलेश यादव ने चुनावी हलफनामे में बताया है कि उनके पास खुद की कोई कार भी नहीं है, इसके अलावा किसी तरह का लाइसेंसी हथियार भी नहीं है। अखिलेश के ऊपर तीन राजनीतिक मुकदमे दर्ज हैं, जिसमें एक पर हाईकोर्ट का स्टे लगा हुआ है। इसके अलावा अखिलेश यादव के पास किसी तरह की ज्वेलरी भी नहीं है। यूपी के पूर्व सीएम के पास उनके पैतृक गांव सैफइ के अलावा लखनऊ में करोड़ों रुपये की चल-अचल संपत्ति भी है।

End Of Feed