Gujarat Kheda Election Results: खेड़ा जिले की सारी 6 विधानसभा सीटों पर भाजपा ने हासिल की जीत

Gujarat Kheda Election Results 2022 Constituency wise: खेड़ा जिले में विधानसभा की 6 सीटें हैं। कपडवंज (Kapadvanj), महुधा (Mahudha), मातर (Matar), मेहमदाबाद (Mehmedabad), नाडियाड (Nadiad), ठसरा (Thasra) विधानसभा सीटों पर आज सुबह 8 बजे वोटों की गिनती शुरू हुई। इन सभी सीटों पर बीजेपी को जीत मिली है।

Gujarat Kheda Election Results-istock

गुजरात के खेड़ा जिले के विधानसभाओं के नतीजे

Gujarat Kheda Election Results : गुजरात में बीजेपी ने नया रिकॉर्ड हासिल कर लिया है। गुजरात विधानसभा चुनाव जीतकर उसने भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (मार्क्सवादी) यानी सीपीआईएम के उस रिकॉर्ड की बराबरी कर ली है, जिसने लगातार 7 विधानसभा चुनाव जीते हैं। वर्ष 1977 से 2011 तक 34 वर्षों तक पश्चिम बंगाल पर शासन करने वाली माकपा ने भी लगातार सात चुनाव जीते थे। गुजरात में बीजेपी का पिछला सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 2002 में था, जब उसने 182 सदस्यीय विधानसभा में 127 सीट पर जीत दर्ज की थी। इस बार एग्जिट पोल के पूर्वानुमानों में पार्टी को 117 से 151 के बीच सीट मिलने की बात कही गई है। खेड़ा जिले के सभी 6 विधानसभा सीटों कपडवंज, महुधा, मातर, मेहमदाबाद, नाडियाड, ठसरा में बीजेपी ने एकतरफा जीत हासिल की है।

Gujarat Kheda Election Result: Full Results From Kapadvanj, Mahudha, Matar, Mehmedabad, Nadiad, Thasra
विधानसभा क्षेत्रबीजेपी उम्मीदवारकांगेस उम्मीदवारआम आदमी पार्टी उम्मीदवारजीत
कपडवंजजाला राजेशकुमार मगनभाईकलाभाई रायजीभाई डाभीमनुभाई रामभाई पटेलबीजेपी
महुधासंजयसिंह विजयसिंह महिदाइंद्रजीतसिंह नटवरसिंह परमाररावजीभाई सोमाभाई वाघेलाबीजेपी
मातरकल्पेशभाई आशाभाई परमारसंजयभाई हरिभाई पटेललालजीभाई मेलाभाई परमारबीजेपी
मेहमदाबादअर्जुनसिंह उदेसिंह चौहानजुवांसिंह गंडाभाई चौहानप्रमोदभाई सोमभाई चौहानबीजेपी
नाडियाडदेसाई पंकजभाई विनुभाईध्रुव पटेलहर्षदकुमार सुरेशभाई वाघेलाबीजेपी
ठसरायोगेंद्रसिंह परमार (बकाभाई)परमार कांतिभाई शभाईभाईराठौड़ नटवरसिंह पंजाभाईबीजेपी

गुजरात विधानसभा चुनाव में बीजेपी, कांग्रेस और आम आदमी पार्टी पूरे दमखम ने चुनाव लड़ा। पीएम नरेंद्र मोदी ने राज्य में करीब 30 रैलियों और रोड शो को संबोधित करते हुए बीजेपी के चुनाव अभियान का नेतृत्व किया। केंद्रीय मंत्री अमित शाह करीब दो महीने से राज्य में थे और बीजेपी के लिए अभियान व चुनावी रणनीति का सूक्ष्म प्रबंधन कर रहे थे। पार्टी अध्यक्ष जेपी नड्डा, योगी आदित्यनाथ, शिवराज सिंह चौहान, हिमंत विश्व शर्मा और प्रमोद सावंत समेत बीजेपी शासित राज्यों के मुख्यमंत्रियों ने भी राज्य में चुनावी रैलियों को संबोधित किया। बीजेपी के करीब सभी केंद्रीय मंत्रियों ने राज्य में प्रचार किया। कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने अपनी भारत जोड़ो यात्रा से समय निकालकर गुजरात में दो रैलियां कीं। राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने राज्य में पार्टी के प्रचार अभियान की कमान संभाली। पार्टी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने भी चुनावी रैलियों को संबोधित किया।

दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने आप के लिए एक आक्रामक अभियान का नेतृत्व किया। उन्होंने पिछले 5 महीनों में कई रैलियों को संबोधित किया और रोड शो किए। मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल, आम आदमी पार्टी (आप) के मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार इसुदान गढ़वी, युवा नेता हार्दिक पटेल, जिग्नेश मेवाणी और अल्पेश ठाकोर समेत कुल 1,621 उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला होगा। राज्य की 182 सदस्यीय विधानसभा के लिए बहुमत का आंकड़ा 92 का है।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | इलेक्शन (elections News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |

रामानुज सिंह author

रामानुज सिंह अगस्त 2017 से Timesnowhindi.com के साथ करियर को आगे बढ़ा रहे हैं। यहां वे असिस्टेंट एडिटर के तौर पर काम कर रहे हैं। वह बिजनेस टीम में ...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited