पवन सिंह को BJP ने किया निष्कासित, PM Modi की काराकाट रैली से पहले बड़ा एक्शन

Pawan Singh Expelled From BJP: भारतीय जनता पार्टी ने भोजपुरी स्टार पवन सिंह पर बड़ी कार्रवाई की है। पवन सिंह को पार्टी ने निष्कासित कर दिया है। उन पर पार्टी विरोधी गतिविधियों का आरोप है। बता दें, पवन सिंह बिहार की काराकाट सीट से NDA प्रत्याशी के खिलाफ निर्दलीय लोकसभा चुनाव लड़ रहे हैं।

Pawan Singh

पवन सिंह को बीजेपी ने पार्टी से निकाला

Pawan Singh Expelled From BJP: भारतीय जनता पार्टी ने भोजपुरी स्टार पवन सिंह पर बड़ी कार्रवाई की है। पवन सिंह को पार्टी ने निष्कासित कर दिया है। उन पर पार्टी विरोधी गतिविधियों का आरोप है। बता दें, पवन सिंह बिहार की काराकाट सीट से NDA प्रत्याशी के खिलाफ निर्दलीय लोकसभा चुनाव लड़ रहे हैं। पवन सिंह भाजपा की प्रदेश कार्यसमिति के सदस्य थे। बीजेपी ने पहले उन्हें पश्चिम बंगाल के आसनसोल से टिकट दिया था। हालांकि, बाद में उन्होंने टिकट वापस कर दिया और काराकाट से निर्दलीय चुनाव लड़ने की घोषणा कर दी।
बीजेपी की ओर से पवन सिंह को पार्टी से बाहर करते हुए कहा गया है कि लोकसभा चुनाव में वह एनडीए के अधिकृत प्रत्याशी के विरुद्ध चुनाव लड़ रहे हैं। उनका यह कार्य पार्टी विरोधी है, जिससे पार्टी की छवि धूमिल हुई है और यह कार्य पार्टी के अनुशासन के विरुद्ध है। बता दें, बीजेपी की ओर से यह कदम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की काराकाट रैली से पहले उठाया गया है। जानकारी के मुताबिक, बिहार के बीजेपी अध्यक्ष सम्राट चौधरी के निर्देश पर यह कार्रवाई की गई है।

उपेंद्र कुशवाहा के लिए खड़ी की मुश्किलें

बता दें, बिहार की काराकाट सीट से एनडी प्रत्याशी उपेंद्र कुशवाहा चुनाव लड़ रहे हैं, लेकिन पवन सिंह के निर्दलीय मैदान में उतरने के बाद उनकी मुश्किलें बढ़ गई हैं। पवन सिंह की रैलियों में उमड़ रही भीड़ ने न सिर्फ उपेंद्र कुशवाहा की टेंशन बढ़ा दी है, बल्कि बीजेपी के थिंक टैंक का काम भी मुश्किल कर दिया है।

खुद के साथ मां का भी कराया था नामांकन

पवन सिंह ने उपेंद्र कुशवाहा के खिलाफ निर्दलीय पर्चा भरा था, लेकिन नामांकन के आखिरी दिन गुपचुप तरीके से उन्होंने अपनी मां का भी नामांकन दाखिल करवाकर सभी को चौंका दिया था। इसको लेकर कई सवाल भी खड़े हुए थे। हालांकि बाद में स्पष्ट हुआ कि खुद का नामांकन खारिज होने के डर से पवन सिंह ने विकल्प के तौर पर अपनी मां का पर्चा भरवाया था। अब उनकी मां ने नामांकन वापस ले लिया है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | इलेक्शन (elections News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |

लेटेस्ट न्यूज

प्रांजुल श्रीवास्तव author

मैं इस वक्त टाइम्स नाउ नवभारत से जुड़ा हुआ हूं। पत्रकारिता के 8 वर्षों के तजुर्बे में मुझे और मेरी भाषाई समझ को गढ़ने और तराशने में कई वरिष्ठ पत्रक...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited