Rajasthan में कांग्रेस का भविष्य सचिन! हार के बाद गहलोत शांत तो पायलट एक्टिव, करणपुर से BJP पर बोला हमला

पायलट ने कहा कि राजस्थान में सरकार आज भाजपा की बन गई लेकिन गंगानगर और हनुमानगढ़ जिले में नौजवानों और किसानों में कांग्रेस की जो मजबूती थी वह पहले से ज्यादा हुई है।

चुनावी कार्यक्रम के दौरान सचिन पायलट

राजस्थान में हार के बाद पूर्व सीएम अशोक गहलोत शांत दिख रहे हैं, वहीं उनके प्रतिद्वंदी सचिन पायलट हार के बाद भी एक्टिव दिख रहे हैं। कांग्रेस नेता सचिन पायलट और अशोक गहलोत के बीच सीएम की कुर्सी को लेकर खींचतान होती रही थी, बगावत भी हुई थी, लेकिन तब गहलोत ही भारी पड़े थे, लेकिन अब ऐसा लगता है कि राजस्थान में कांग्रेस का भविष्य सचिन पायलट ही हैं।

चुनावी लड़ाई में उतरे पायलट

सचिन पायलट ने बुधवार को राजस्थान के करणपुर में कांग्रेस प्रत्याशी के समर्थन में एक जनसभा को संबोधित किया और भाजपा पर जमकर निशाना साधा। सत्तारूढ़ भाजपा पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा- यह वह पार्टी है जो न किसान की है और न ही नौजवान की है.. यह सिर्फ चंद उद्योगपतियों की है और उनके लिए पूरे देश की संपत्तियों को बेचा जा रहा है।"

End Of Feed