Karnataka Assembly Election 2023: CM बोम्मई का BJP कार्यकर्ताओं को संदेश-हर बूथ पर सुनिश्चित करें जीत
Karnataka Assembly Election 2023: चुनाव में 150 सीट जीतने और भाजपा के 40 सीटों पर सिमटने के कांग्रेस के दावे पर सीएम ने कहा कि 150 सीट किसे देना है, इसके बारे में फैसला जनता करेगी। साथ ही कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष डीके शिवकुमार पर निशाना साधते हुए बोम्मई ने कहा कि वह किसी के लिए 'उपयोगी' नहीं हैं। सीएम ने कहा, 'हमें पूरा भरोसा है कि आगामी चुनाव में लोग हमें आशीर्वाद देंगे।'
कर्नाटक में 10 मई को होंगे चुनाव।
Karnataka Assembly Election 2023 : कर्नाटक के मुख्यमंत्री बासवराज बोम्मई ने भाजपा कार्यकर्ताओं को हर बूथ पर जीत सुनिश्चित करने का संदेश दिया है। सीएम बोम्मई ने गुरुवार को कार्यकर्ताओं से कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का उद्देश्य प्रत्येक बूथ पर जीत दर्ज करना है, इसलिए उनके इस लक्ष्य को पाने के लिए वे जी-जान से जुट जाएं। बता दें कि प्रधानमंत्री मोदी ने गुरुवार को पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ बातचीत की। इस बातचीत में उन्होंने सबसे निचले स्तर पर पार्टी की मजबूती एवं एकजुटता पर जोर दिया।
सत्ता में बहुमत के साथ वापसी करेगी भाजपा-बोम्मई
बोम्मई ने कहा, 'डबल इंजन की सरकार राज्य के विकास के लिए प्रतिबद्ध है। हमारे कार्यकाल सभी क्षेत्रों में विकास पर जोर दिया गया है। विकास कार्यों के बारे में प्रधानमंत्री का मार्गदर्शन भी मिलता रहा है।' मुख्यमंत्री ने कहा कि पीएम की सलाह के अनुरूप सत्तारूढ़ पार्टी लोगों के पास जाएगी। बोम्मई ने भरोसे के साथ कहा कि भाजपा 10 मई को होने वाले चुनाव में पूर्ण बहुमत प्राप्त करेगी और सत्ता में वापसी करेगी।
'150 सीट किसे देना है फैसला जनता करेगी'
चुनाव में 150 सीट जीतने और भाजपा के 40 सीटों पर सिमटने के कांग्रेस के दावे पर सीएम ने कहा कि 150 सीट किसे देना है, इसके बारे में फैसला जनता करेगी। साथ ही कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष डीके शिवकुमार पर निशाना साधते हुए बोम्मई ने कहा कि वह किसी के लिए 'उपयोगी' नहीं हैं। सीएम ने कहा, 'हमें पूरा भरोसा है कि आगामी चुनाव में लोग हमें आशीर्वाद देंगे।' कर्नाटक में विधानसभा की 224 सीटों के लिए मतदान 10 मई को होगा और चुनाव नतीजे 13 मई को आएंगे।
चुनाव में 'जहरीले बोल' की एंट्री
चुनाव का समय जैसे-जैसे नजदीक आ रहा है, वैसे-वैसे राज्य का सियासी पारा चढ़ता जा रहा है। राजनीतिक दलों के नेता एक-दूसरे पर तीखे हमले कर रहे हैं। गुरुवार को एक चुनावी रैली में कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने प्रधानमंत्री मोदी को 'जहरीला सांप' बताया। हालांकि, बाद में वह अपनी बात से पलट गए। खड़गे ने कहा कि उन्होंने भाजपा की विचारधारा की बात की थी। शुक्रवार भाजपा विधायक बासनागौड़ा ने कांग्रेस नेता सोनिया गांधी को 'विषकन्या' कहा। कर्नाटक चुनाव में अब 'जहरीले बोल' की भी एंट्री हो गई है।
शिमोगा जिले में रोड-शो किया
बोम्मई लगातार चुनाव प्रचार कर रहे हैं। गुरुवार को उन्होंने शिमोगा जिले के तडासा गांव में रोड शो किया। उनके रोड शो के दौरान लोगों की भारी भीड़ उमड़ी। इस दौरान कार्यकर्ता नारेबाजी कर रहे थे। उनके वाहन से लोगों को आगामी विधानसभा के बारे में जानकारी देते हुए 10 मई को मतदान करने की अपील की गई। चुनाव प्रचार में भाजपा, कांग्रेस, जेडी-एस के दिग्गज चेहरे उतर चुके हैं। यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी रैलियां कर रहे हैं।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें चुनाव से जुड़ी सभी छोटी बड़ी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। भारत के चुनाव (Elections) अपडेट और विधानसभा चुनाव के प्रमुख समाचार पाएं Times Now Navbharat पर सबसे पहले ।
End of Article
आलोक कुमार राव author
करीब 20 सालों से पत्रकारिता के पेशे में काम करते हुए प्रिंट, एजेंसी, टेलीविजन, डिजिटल के अनुभव ने...और देखें
End Of Feed
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited