Karnataka Assembly Election 2023: हुबली धारवाड़ सीट के लिए जगदीश शेट्टार ने दाखिल किया नामांकन, BJP के महेश तेंगिनाकाई से है मुकाबला

Karnataka Assembly Election 2023: भाजपा से कांग्रेस में शामिल हुए कर्नाटक के पूर्व सीएम जगदीश शेट्टार ने आज हुबली धारवाड़ मध्‍य विधानसभा सीट से नामांकन दाखिल कर दिया है। कर्नाटक में 10 मई को विस चुनाव होने हैं जिसके नतीजे 13 मई को आने हैं।

नामांकन दाखिल करने पहुंचे जगदीश शेट्टार।

Karnataka Assembly Election 2023: कर्नाटक में आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर सियासी हलचल तेज है। हाल ही में कांग्रेस ने भाजपा से आए पूर्व मुख्‍यमंत्री जगदीश शेट्टार को हुबली धारवाड़ विधानसभा सीट से टिकट दिया था, जिसके बाद आज शेट्टार ने अपना नामांकन भी दाखिल कर दिया। बता दें क‍ि इस बार कर्नाटक चुनाव में भाजपा ने जगदीश शेट्टार की जगह महेश तेंगिनाकाई को मैदान में उतारा है, जिससे नाराज होकर शेट्टार ने कांग्रेस का दामन थाम लिया था।

कांग्रेस की सूची में शामिल थे सात नाम

कल यानि मंगलवार को कांग्रेस ने चुनाव उम्‍मीदवारों के नामों की चौथी सूची जारी की थी, जिसमें जगदीश शेट्टार को उन्‍हीं की पारंपरिक विधानसभा सीट हुबली धारवाड़ से टिकट दिया है। हालांकि भाजपा में रहते हुए शेट्टार ने इसी सीट से टिकट मांगा था, लेकिन भाजपा द्वारा जारी सूची में नाम न होने पर उन्‍होंने कांग्रेस ज्‍वाइन करने का निर्णय ले लिया था।

शेट्टार की पारंपरिक सीट है हुबली धारवाड़

हुबली धारवाड़ मध्‍य विधानसभा सीट कर्नाटक के पूर्व मुख्‍यमंत्री जगदीश शेट्टार की पारंपरिक सीट मानी जाती है, जहां से वे 2008 से जीत दर्ज करते आए हैं। भाजपा ने जब भी उन्‍हें इस सीट से टिकट दिया वे जीतते ही आए हैं, लेकिन इस बार वे कांग्रेस के साथ सवार हो गए हैं और बीजेपी के महेश तेंगिनाकाई को परास्‍त करने की जुगत में लग गए हैं।

End Of Feed