Karnataka Assembly Election 2023 : महिलाओं पर इतना मेहरबान क्‍यों हुई कांग्रेस, जानिए चुनावी वादों के पीछे का गणित

Karnataka Assembly Election 2023 : कर्नाटक विधानसभा के चुनावों को लेकर सियासत पहले से ही काफी तेज है। वोटिंग लिस्ट बता रही है कि राज्य की 112 से ज्यादा विधानसभा की सीटों पर नतीजों को महिला शक्ति सीधे प्रभावित करने वाली हैं।

​Karnataka Assembly Election 2023, Congress Manifesto, Karnataka Assembly Election

कनार्टक चुनाव के लिए कांग्रेस का घोषणा पत्र जारी। (Credit - Twitter )

Karnataka Assembly Election 2023 : कर्नाटक में होने वाले विधानसभा चुनाव में अब कुछ ही दिन शेष हैं। बीजेपी और कांग्रेस दोनों ही पार्टियों ने अपना घोषणा पत्र जारी कर दिया है। कांग्रेस ने घोषणापत्र में गृह ज्योति, गृह लक्ष्मी, अन्न भाग्य, युवा निधि एवं शक्ति की पांच गारंटी देने का जिक्र किया है। बता दें कि कर्नाटक में 10 मई को चुनाव होने हैं जिसके नतीजे 13 मई को घोषित किए जाएंगे। इस विधानसभा चुनाव में खास बात ये है कि कांग्रेस के घोषणापत्र में महिलाओं का विशेष ध्‍यान रखा जा रहा है, लेकिन आखिर ऐसा क्‍यों है कर्नाटक में महिला मतदाताओं पर कांग्रेस इतनी मेहरबान क्यों नजर आ रही है, इसका जवाब आपको इस रिपोर्ट में मिलेगा।

महिला वोटर को लुभाना इसलिए है जरूरी

कर्नाटक विधानसभा के चुनावों को लेकर सियासत पहले से ही काफी तेज है। वोटिंग लिस्ट बता रही है कि राज्य की 112 से ज्यादा विधानसभा की सीटों पर नतीजों को महिला शक्ति सीधे प्रभावित करने वाली हैं। ऐसे में इस बार सरकार बनाने में महिलाएं अहम भूमिका निभाने वाली हैं। वहीं, नई वोटिंग लिस्ट के मुताबिक कर्नाटक में विधानसभा क्षेत्रों की संख्या 112 हो गई है। इन सीटों पर महिला मतदाताओं की संख्या पुरुषों से अधिक है। साल 2018 में यह संख्या 67 थी और अब 30 प्रतिशत बढ़कर 112 हो गई है। ऐसे में 224 सीटों के 50 %सीटों पर महिला मतदाताओं की भूमिका अहम होने वाली है। वहीं अगर, राज्य का मतदाताओं के समग्र लिंग अनुपात की बात करें तो पुरुषों की संख्‍या 1000 से घटकर 989 हो गई है।

इन जिलों में बढ़ेगा महिला वोट

जानकारी के मुताबिक, महिलाओं का वोट बढ़ने वाली सीटों के कुल 34 जिले हैं। इनमें से 28 ग्रामीण इलाके हैं। इन जिलों में बागलकोट, बैंगलोर ग्रामीण, बेलगाम, बेल्लारी, बीजापुर, चामराजनगर, चिक्कबल्लापुर, चिक्कमगलूर, चित्रदुर्ग, दक्षिण कन्नड़, दावणगेरे, धारवाड़, गडग, गुलबर्गा, हासन, कोडागु, कोलार, कोप्पल, मांड्या, मैसूर, रायचूर, रामनगरम, शिमोगा , तुमकुर, उडुपी, उत्तर कन्नड़, विजयनगर और यादगीर शामिल हैं।

महिलाओं के लिए कांग्रेस की योजनाएं

  • सत्ता में आने पर कांग्रेस परिवार की प्रत्येक महिला मुखिया को हर महीने 2,000 रुपये देगी। अन्न भाग्य में दस किलोग्राम अनाज देने का वादा किया गया है। आंगनबाड़ी कर्मचारियों का वेतन बढ़ाकर 15 हजार रुपये किया जाएगा।
  • घोषणापत्र में कहा गया है कि, शक्ति योजना के तहत सभी महिलाओं को राज्य भर में केएसआरटीसी / बीएमटीसी बसों में नि:शुल्क यात्रा की सुविधा दी जाएगी।
  • आरक्षण 50 प्रतिशत से बढ़ाकर 75 प्रतिशत किया जाएगा और अल्पसंख्यक आरक्षण 4 प्रतिशत बहाल किया जाएगा।
  • घोषणापत्र के अनुसार युवा निधि के तहत बेरोजगार स्नातकों को एक माह में तीन - तीन हजार रुपये तथा डिप्लोमाधारी बेरोजगारों को डेढ़ - डेढ़ हजार रुपये दिए जाएंगे।
महिलाओं के अलावा इन वादों के अलावा कांग्रेस ने किसानों से भी वादे किए हैं। जिसमें डेयरी किसानों को 50,000 का कृषि क्रांति क्रेडिट कार्ड देने की बात कही गई है।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | इलेक्शन (elections News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |

रंजीता झा author

13 साल के राजनीतिक पत्रकारिता के अनुभव में मैंने राज्य की राजधानियों से लेकर देश की राजधानी तक सियासी हलचल को करीब से देखा है। प्लांट की गई बातें ख़बरे...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited