बेरोजगारी और 40% कमीशन सरकार की वजह है कर्नाटक में हिंसा, प्रियंका गांधी ने पीएम मोदी पर साधा निशाना

Karnataka Election 2023: कर्नाटक विधानसभा चुनाव में कांग्रेस के लिए प्रचार करते समय कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी जी अगर कर्नाटक में हिंसा है तो बेरोजगारी और 40% कमीशन सरकार की वजह से है।

Priyanka Gandhi Vadra, Karnataka Assembly Election 2023

कर्नाटक में प्रियंका गांधी वाड्रा की चुनावी रैली

Karnataka Election 2023: कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने कर्नाटक के मूडबिद्री में चुनावी रैली को संबोधित करते हुए कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी जी अगर कर्नाटक में हिंसा है तो बेरोजगारी के कारण है, अगर कर्नाटक में हिंसा है तो आपके 40% कमीशन सरकार के कारण है। पहले 4 अलग-अलग बैंक थे, कॉर्पोरेशन बैंक, विजया बैंक, सिंडिकेट बैंक और केनरा बैंक, और अब इस सरकार की वजह से आज सभी एक बैंक में विलीन हो गए हैं।

कर्नाटक में खुदकुशी कर रहे हैं लोग

प्रियंका गांधी ने कहा कि मोदी जी, मैं आपको बता दूं कि कर्नाटक में 4 सालों में 6487 किसानों, गरीबी की वजह से 542 लोगों, बेरोजगारी की वजह से 1675 लोगों, कर्ज-घाटे की वजह से 3734 लोगों ने आत्महत्या की है। यहां 40% कमीशन सरकार का आतंक है।

पीएम ने इस वजह से उठाया आतंकवाद का मुद्दा

प्रियंका गांधी ने कहा कि पीएम मोदी को कर्नाटक में भाषण देना था। अधिकारियों ने सोचा-चलो भाषण में रोजगार का मुद्दा रखते हैं लेकिन उन्हें याद आया कि बीजेपी ने तो रोजगार दिया नहीं है। फिर सोचा-महंगाई का मुद्दा रखते हैं लेकिन महंगाई भी बढ़ चुकी है। जब कुछ समझ में नहीं आया तो भाषण में अधिकारियों ने आतंकवाद का मुद्दा डाल दिया।

उद्योगपति मित्रों को बेच रहे हैं देश की संपत्ति

प्रियंका गांधी ने कहा कि नेहरू जी ने बेंगलुरु का हवाई अड्डा और इंदिरा जी ने न्यू मंगलुरु पोर्ट बनवाया था, लेकिन वो भी मोदी जी ने अपने उद्योगपति मित्र को दे दिए। मोदी जी रोजगार देने वाली देश की संपत्तियां अपने उद्योगपति मित्रों को बेच रहे हैं। अब अगर यह आतंक नहीं है तो क्या है?

कर्नाटक में हिमाचल सीएम सुक्खू ने कही ये बात

उधर हिमाचल प्रदेश के सीएम और कांग्रेस नेता सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कहा कि हिमाचल प्रदेश में हमने 10 गारंटी दी और पहली कैबिनेट बैठक में ही ओल्ड पेंशन स्कीम लागू कर दिया गया। कर्नाटक में, हमने कहा है कि हम कर्नाटक के गरीब लोगों को 200 यूनिट मुफ्त बिजली देंगे। हम महिलाओं को 2,000 रुपये महिला सम्मान निधि देंगे। शिक्षित बेरोजगार युवाओं को 3000 रुपए प्रतिमाह बेरोजगारी भत्ता दिया जाएगा। आपको कर्नाटक में कांग्रेस की सरकार इतने बहुमत से बनानी चाहिए कि बीजेपी विधायकों की चोरी करने के बारे में सोच भी न सके।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | इलेक्शन (elections News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |

रामानुज सिंह author

रामानुज सिंह अगस्त 2017 से Timesnowhindi.com के साथ करियर को आगे बढ़ा रहे हैं। यहां वे असिस्टेंट एडिटर के तौर पर काम कर रहे हैं। वह बिजनेस टीम में ...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited