बेरोजगारी और 40% कमीशन सरकार की वजह है कर्नाटक में हिंसा, प्रियंका गांधी ने पीएम मोदी पर साधा निशाना

Karnataka Election 2023: कर्नाटक विधानसभा चुनाव में कांग्रेस के लिए प्रचार करते समय कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी जी अगर कर्नाटक में हिंसा है तो बेरोजगारी और 40% कमीशन सरकार की वजह से है।

कर्नाटक में प्रियंका गांधी वाड्रा की चुनावी रैली

Karnataka Election 2023: कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने कर्नाटक के मूडबिद्री में चुनावी रैली को संबोधित करते हुए कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी जी अगर कर्नाटक में हिंसा है तो बेरोजगारी के कारण है, अगर कर्नाटक में हिंसा है तो आपके 40% कमीशन सरकार के कारण है। पहले 4 अलग-अलग बैंक थे, कॉर्पोरेशन बैंक, विजया बैंक, सिंडिकेट बैंक और केनरा बैंक, और अब इस सरकार की वजह से आज सभी एक बैंक में विलीन हो गए हैं।

कर्नाटक में खुदकुशी कर रहे हैं लोग

प्रियंका गांधी ने कहा कि मोदी जी, मैं आपको बता दूं कि कर्नाटक में 4 सालों में 6487 किसानों, गरीबी की वजह से 542 लोगों, बेरोजगारी की वजह से 1675 लोगों, कर्ज-घाटे की वजह से 3734 लोगों ने आत्महत्या की है। यहां 40% कमीशन सरकार का आतंक है।

पीएम ने इस वजह से उठाया आतंकवाद का मुद्दा

प्रियंका गांधी ने कहा कि पीएम मोदी को कर्नाटक में भाषण देना था। अधिकारियों ने सोचा-चलो भाषण में रोजगार का मुद्दा रखते हैं लेकिन उन्हें याद आया कि बीजेपी ने तो रोजगार दिया नहीं है। फिर सोचा-महंगाई का मुद्दा रखते हैं लेकिन महंगाई भी बढ़ चुकी है। जब कुछ समझ में नहीं आया तो भाषण में अधिकारियों ने आतंकवाद का मुद्दा डाल दिया।

End Of Feed