Karnataka Election 2023: कर्नाटक में पांच बजे तक 65 प्रतिशत मतदान
Karnataka Election 2023: कर्नाटक में पांच बजे तक 65 प्रतिशत मतदान
Karnataka Election 2023 Voting:कर्नाटक विधानसभा चुनाव के लिए मतदान खत्म हो गया है। मतदान के बीच सभी दलों के नेताओं का कहना है कि इस दफा जनमत उसके साथ है। इन सबके बीच कांग्रेस ने आरोप भी लगाया है कि आखिर गोवा की बसें कर्नाटक में क्या कर रही हैं। बता दें कि मतदान एक ही चरण में हो रहा है। मतगणना 13 मई को होगी। कर्नाटक ने 2018 में पिछले विधानसभा चुनाव में 72.36 प्रतिशत मतदान दर्ज किया था।
5 बजे तक 65 प्रतिशत मतदान
कर्नाटक में शाम पांच बजे तक 65 प्रतिशत मतदान होने की खबर है।Karnataka Election 2023 Live Updates: अब तक करीब 37 फीसद मतदान
कर्नाटक चुनाव की सभी 224 सीटों के लिए मतदान जारी है, एक बजे तक के आंकड़ों के मुताबिक करीब 37 फीसद मतदान दर्ज किया गया है। मतदान के बाद एक्टर सुदीप किच्चा ने कहा कि हर एक की प्राथमिकता अलग है। लेकिन हमें व्यक्तिगत हितों से ऊपर राज्य के विकास के बारे में भी सोचना चाहिए। राज्य के संपूर्ण विकास से ही हर किसी का विकास संभव है।Karnataka Election 2023 Live Updates: एच डी देवगौड़ा ने डाला वोट
हासन में पूर्व पीएम एच डी देवेगौड़ा और उनक पत्नी चेनम्मा ने अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया। मतदान के बाद उन्होंने कहा कि प्रदेश की जनता कांग्रेस और बीजेपी दोनों को नकार रही है। जद(एस) प्रमुख और पूर्व प्रधानमंत्री एचडी देवेगौड़ा कहते हैं, ''यह एक छोटा सा गांव है. चहुंमुखी विकास हुआ है।Karnataka Election 2023 Live Updates: दिग्गज अभिनेताओं ने डाला वोट
कन्नड़ अभिनेता शिवा राजकुमार और उनकी पत्नी और कांग्रेस नेता गीता शिवराजकुमार ने कर्नाटक चुनाव के लिए वोट डाला। अभिनेताओं ने अपील करते हुए कहा कि लोग ज्यादा से ज्यादा संख्या में आकर अपने मताधिकार का इस्तेमाल करें।Karnataka Election 2023 Live Updates: अब तक करीब 21 फीसद मतदान
कर्नाटक की सभी 224 सीटों के लिए शांतिपूर्ण तरीके से मतदान जारी है, 11 बजे तक करीब 21 फीसद तक मतदान हुआ है। मत देने के बाद सुधा मूर्ति ने कहा कि भले ही हम लोगों की उम्र हो गई है उत्साह में कमी नहीं है।Karnataka Election 2023 Live Updates: एच डी कुमारस्वामी ने डाला वोट
कर्नाटक के पूर्व सीएम एच डी कुमारस्वामी मे रामनगरा में अपमे मताधिकार का इस्तेमाल किया। वोट देने के बाद उन्होंने कहा कि राज्य की जनता कांग्रेस और बीजेपी दोनों को सबक सिखाएगी। करप्शन के मामले में दोनों दल एक दूसरे से पीछे नहीं है। जनता ने इस दफा दोनों दलों से छुटकारा पाने का फैसला कर लिया है।Karnataka Election 2023 Live Updates: 'कांग्रेस का ट्रैक रिकॉर्ड सिर्फ करप्शन का'
कर्नाटक के मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई कहते हैं, "भ्रष्टाचार के बारे में कांग्रेस का ट्रैक रिकॉर्ड - बहुत सारे लोग जमानत पर बाहर हैं। भ्रष्टाचार के आरोप हैं और पूर्व मुख्यमंत्री और अन्य के खिलाफ लोकायुक्त के पास 60 से अधिक मामले दर्ज किए गए हैं। वे क्या कह रहे हैं...?Karnataka Election 2023 Live Updates: कम से कम 130 सीट जीतेंगे
कर्नाटक के पूर्व सीएम सिद्धारमैया ने कहा कि कांग्रेस कम से कम 130 सीट जीत रही है और जीत का यह आंकड़ा 150 तक हो सकता है। उनकी मतदाताओं से अपील है कि वो उस पार्टी को वोट करे जो काम करती है, कर्नाटका यह चुनाव देश की तकदीर तय करने वाला है।Karnataka Election 2023 Live Updates: '50 हजार वोट से जीतेंगे बी आर बोम्मई'
सीएम बसवराज बोम्मई की पत्नी का कहना है कि उनके पति 50,000 से अधिक मतों से जीतेंगे। बीजेपी चुनाव जीत रही है और उसे 150 से ज्यादा सीटें मिलेंगी। कर्नाटक के सभी क्षेत्रों में मतदाता बीजेपी के पक्ष में मतदान कर रहे हैं, मतदाताओं को यकीन है कि राज्य के विकास के लिए डबल इंजन सरकार की जरूरत है।Karnataka Election 2023 Live Updates: 'कर्नाटक में अंडर करंट'
कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री और हुबली-धारवाड़-सेंट्र से कांग्रेस उम्मीदवार जगदीश शेट्टार का कहना है कि बहुत अच्छी प्रतिक्रिया आ रही है। एक अंडरकरंट है। सभी जातियों के लोग, हर कोई काम कर रहा है और उन्हें वोट दे रहा है।Karnataka Election 2023 Live Updates: 9 बजे तक करीब 8 फीसद मतदान
कर्नाटक विधानसभा की सभी 224 सीटों के लिए मतदान जारी है। निर्वाचन आयोग के आंकड़ों के मुताबिक सुबह 9 बजे तक करीब 8 फीसद मतदान दर्ज किया गया है। इन सबके बीच कांग्रेस ने आरोप लगाते हुए कहा है कि सवाल यह है कि कर्नाटक में गोवा की बसें किस मकसद से लगाई गई है। कांग्रेस ने चुनाव आयोग से इस मामले में दखल देने की अपील की है।Karnataka Election 2023 Live Updates: डीके शिवकुमार ने क्या कहा
कर्नाटक कांग्रेस के अध्यक्ष और कनकपुरा से पार्टी के उम्मीदवार डीके शिवकुमार ने कहा कि वो सभी से अपील कर रहे हैं कि कृपया हमारे गैस सिलेंडरों को देखकर वोट करें। उन्होंने अपने सभी नेताओं को बूथ के बाहर गैस सिलेंडर और उस पर माला पहनाने की सलाह दी।Karnataka Election 2023 Live Updates: दत्तात्रेय होसबोले ने डाला वोट
आरएसएस के महासचिव दत्तात्रेय होसबोले ने वोट डालाKarnataka Election 2023 Live Updates: येदियुरप्पा की खास अपील
मैं सभी लोगों से अनुरोध करता हूं कि वे जल्द से जल्द अपना वोट डालें। मुझे 100% यकीन है कि वे भाजपा के पक्ष में मतदान करेंगे। 75-80% से ज्यादा बीजेपी को सपोर्ट करेंगे। हम 130-135 सीटें जीतेंगे. प्रतिक्रिया बहुत अच्छी है, "कर्नाटक के पूर्व सीएम और भाजपा के वरिष्ठ नेता बीएस येदियुरप्पा ने वोट डालने के बाद कहाKarnataka Election 2023 Live Updates: बी आर बोम्मई ने डाला मत
सीएम बसवराज बोम्मई ने मताधिकार का इस्तेमाल किया। उससे पहले हुबली में एक हनुमान मंदिर में पूजा की क्योंकि राज्य भर में मतदान जारी है। वह शिगगांव विधानसभा क्षेत्र से भाजपा के उम्मीदवार के रूप में चुनाव लड़ रहे हैं।Karnataka Election 2023 Live Updates: येदियुरप्पा ने डाला वोट
कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री और भाजपा के वरिष्ठ नेता बीएस येदियुरप्पा अपने परिवार के साथ शिकारीपुर के श्री हुच्चराय स्वामी मंदिर में दर्शन और पूजा-अर्चना करते हैं।उनके बेटे, बीवाई विजयेंद्र विधानसभा क्षेत्र से चुनाव लड़ रहे हैं।Karnataka Election 2023 Live Updates: अभिनेता राज प्रकाश ने डाला वोट
अभिनेता प्रकाश राज #कर्नाटक विधानसभा चुनाव के लिए अपना वोट डालने के लिए बेंगलुरु के शांति नगर में सेंट जोसेफ स्कूल के मतदान केंद्र पर पहुंचे।इन सबके बीच केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कर्नाटक के लोगों से "राज्य में सुशासन, विकास और समृद्धि" के लिए बड़ी संख्या में मतदान करने का आग्रह किया।"आपका एक वोट एक जन-समर्थक और प्रगति-समर्थक सरकार सुनिश्चित कर सकता है जो राज्य को नई ऊंचाइयों पर ले जाएगा।"Karnataka Election 2023 Live Updates: मतदान शुरू
कर्नाटक विधानसभा की सभी 224 सीटों के लिए मतदान शुरू हो चुका है। किसी तरह की अव्यवस्था ना हो इसके लिए पुख्ता प्रबंध किए गए हैं।Karnataka Election 2023 Live Updates: प्रतिबंधित चीजों की जब्ती
निर्वाचन आयोग ने मंगलवार को कहा कि कर्नाटक में विधानसभा चुनाव के लिए मतदान से पहले प्रवर्तन एजेंसियों ने 375 करोड़ रुपये मूल्य से अधिक की शराब, मादक पदार्थ और अन्य वस्तुएं जब्त की हैं। जो राज्य में पिछले विधानसभा चुनाव के दौरान बरामद सामग्री के मूल्य से साढ़े चार गुना अधिक हैं।Karnataka Election 2023 Live Updates: इन सीटों पर खास नजर
इन सीटों में मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई (शिगाव), विपक्ष के नेता सिद्धारमैया (वरुणा), जद (एस) नेता एच डी कुमारस्वामी (चन्नापटना), प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष डी के शिवकुमार (कनकपुरा) शामिल है।Karnataka Election 2023 Live Updates: सुबह सात बजे से शाम 6 बजे तक मतदान
कर्नाटक विधानसभा चुनाव के लिए मतदान सुबह 7 बजे शुरू होगा और शाम 6 बजे तक चलेगा। मतदान को सुचारू रूप से चलाने के लिए चुनाव आयोग ने करीब चार लाख मतदान कर्मियों को लगाया है।Karnataka Election 2023 Live Updates: मतदान से पहले की तैयारी पूरी
कर्नाटक चुनाव के लिए निर्वाचन आयोग ने 58,545 मतदान केंद्र बनाए हैं। राज्य में कुल 5,31,33,054 मतदाता वोट डालने के पात्र हैं। मतदाताओं में 2,67,28,053 पुरुष, 2,64,00,074 महिलाएं और 4,927 "अन्य" हैं। कर्नाटक विधानसभा चुनाव के लिए बुधवार को वोटिंग होगी। चुनाव आयोग की तैयारियां पूरी हो चुकी है।Karnataka Election 2023 Live Updates: कुछ देर बाद वोटिंग का आगाज
कर्नाटक विधानसभा की सभी 224 सीटों के लिए अब से कुछ देर बाद वोटिंग शुरू हो जाएगी। मतदान से पहले सभी दलों को भरोसा है कि मतदाता उनके नाम पर मुहर लगाएंगे।बीजेपी उम्मीदवार रमेश बिधूड़ी और प्रवेश वर्मा ने घोषित की अपनी संपत्ति, जानिए कितनी है नेटवर्थ
दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए BJP ने जारी की स्टार प्रचारकों की सूची, मोदी-शाह सहित ये 40 नाम शामिल
जिस दिन लाइफलाइन खत्म हो जाएगी उस दिन ऊपरवाला उठा लेगा, जान पर खतरे की खुफिया रिपोर्ट पर बोले केजरीवाल
शकूरबस्ती सीट: क्या चौथी बार बाजी मारेंगे सत्येंद्र जैन? इस बार कांग्रेस ने भी लगाया एड़ी-चोटी का जोर
CM आतिशी या अलका लांबा किसके पास है ज्यादा दौलत? कालकाजी सीट पर दोनों हैं आमने-सामने
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited