Karnataka Election Result 2023: जगदीश शेट्टार को BJP से बगावत करना पड़ा महंगा, अपने ही शिष्‍य से मिली करारी हार

Karnataka Election Result 2023: भाजपा से कांग्रेस में गए जगदीश शेट्टार लिंगायत समुदाय के बड़े नेता कहे जाते हैं। नतीजे आते ही सभी समीकरण बदल गए और शेट्टार को उनके ही शिष्‍य के हाथों करारी शिकस्‍त का सामना करना पड़ा।

​Karnataka Election, Karnataka Assembly Elections 2023, Jagadhish Shettar

जगदीश शेट्टार।

Karnataka Election Result 2023: कर्नाटक चुनाव से पहले लिंगायत समुदाय के बड़े नेता कहे जाने वाले पूर्व सीएम जगदीश शेट्टार को आज बड़ा झटका लगा। दरअसल, बीजेपी से बगावत करना उन्‍हें काफी महंगा पड़ गया और हुबली धारवाड़ सेंट्रल सीट को उनको हार का सामना करना पड़ा। उनको सियासी गुरु मानने वाले बीजेपी के महेश टेंगीनकई ने उन्‍हें वोटों के अंतर से हराया है। गौरतलब है कि भाजपा सरकार में शेट्टार मुख्‍यमंत्री रह चुके हैं, हालांकि इस बार वे टिकट न मिलने से पार्टी हाईकमान से नाराज थे और कांग्रेस में शामिल हो गए थे। कांग्रेस ने उनको उनकी पारंपरिक सीट हुबली धारवाड़ से टिकट दिया था, जहां से बीजेपी ने महेश टेंगीनकई को प्रत्‍याशी बनाया था।

शिष्‍य ने दी करारी शिकस्‍त

भाजपा से कांग्रेस में गए जगदीश शेट्टार लिंगायत समुदाय के बड़े नेता कहे जाते हैं। चुनाव से पहले कहा जा रहा था कि उनके कांग्रेस में जाने से भाजपा को नुकसान हो सकता है, लेकिन नतीजे आते ही सभी समीकरण बदल गए और शेट्टार को उनके ही शिष्‍य के हाथों करारी शिकस्‍त का सामना करना पड़ा। भारतीय जनता पार्टी ने हुबली धारवाड़ सेंट्रल सीट से महेश टेंगीकनई को मैदान में उतारा था जिन्‍होंने बड़ी जीत हासिल की है।

डीके शिवकुमार को मिली विजय

कांग्रेस के वरिष्‍ठ नेता और कर्नाटक प्रदेश अध्‍यक्ष डीके शिवकुमार ने इस चुनाव में जीत हासिल की है। उनको पार्टी ने कनकपुरा सीट से मैदान में उतारा था, यहां से उन्‍होंने आठवीं बार जीत हासिल करते हुए 1.5 लाख वोट से चुनाव जीता। बताया जाता है कि डीके शिवकुमार को पार्टी मुख्यमंत्री पद के लिए भी नामित कर सकती है। डीके शिवकुमार के अतिरि‍क्‍त पूर्व सीएम और कांग्रेस नेता सिद्धारमैया ने भी जीत दर्ज की है, वे वरुणा सीट से चुनावी रण में उतरे थे।

बोम्‍मई ने स्‍वीकार की हार

एग्जिट पोल के आने के बाद मतणना में भी भाजपा पिछड़ते हुए दिख रही थी। जिसके बाद सीएम बसवराज बोम्मई ने जनादेश का सम्‍मान करते हुए कहा कि हम इसका विस्‍तृत अध्‍ययन करेंगे और लोकसभा में फिर वापसी करेंगे।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | इलेक्शन (elections News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |

शाश्वत गुप्ता author

पत्रकारिता जगत में पांच साल पूरे होने जा रहे हैं। वर्ष 2018-20 में जागरण इंस्‍टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट एंड मास कम्‍युनिकेशन से Advance PG डिप्लोमा करने के...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited