कर्नाटक चुनाव: रुझानों में कांग्रेस को बहुमत, उम्मीदवारों को तुरंत बेंगलुरु बुलाया, हेलिकॉप्टर-होटल बुक

रुझानों में बीजेपी 82 सीटों पर आगे, जबकि कांग्रेस 114 सीटों पर आगे चल रही है। जानिए हर अपडेट-

Congress Leads in Karnataka election results

रुझानों में कांग्रेस आगे

Karntaka Assembly Election Results 2023: कर्नाटक विधानसभा चुनाव के नतीजे भारतीय जनता पार्टी के लिए सुकून भरे नहीं दिख रहे हैं। रुझानों में कांग्रेस को बीजेपी पर स्पष्ट बढ़त मिल गई है। डाक मतपत्रों की गिनती के समय भले ही बीजेपी आगे थी, लेकिन बाद में कांग्रेस ने बढ़त बना ली। रुझानों में कांग्रेस को साफ बहुमत मिलता दिख रहा है। कांग्रेस इसे अपनी जीत मानकर चल रही है साथ ही उसे अपने उम्मीदवारों के पाला बदल का भी डर सता रहा है। इसे देखते हुए उसने जीतने की संभावना वाले उम्मीदवारों को बेंगलुरु बुला लिया है। यहां तमाम इंतजाम किए जा रहे हैं।

कर्नाटक में कौन आगे-कौन पीछे

रुझानों में बीजेपी 82 सीटों पर आगे, जबकि कांग्रेस 114 सीटों पर आगे चल रही है। रुझान देख कांग्रेस ने अपने उम्मीदवारों को बेंगलुरू बुलाया है। बताया जा रहा है कि जीत की संभावना वाले उम्मीदवारों को बेंगलुरु लाने के लिए हेलिकॉप्टर और हवाई जहाज बुक कराया गया है। इसके साथ ही होटल भी बुक कराए गए हैं।

दूर-दराज के इलाकों में भी विशेष इंतजाम

ऐसे उम्मीदवारों को बेंगलुरू ले जाने के लिए राज्य के दूर-दराज के इलाकों में भी विशेष इंतजाम किए गए हैं और इस कवायद के लिए पर्यवेक्षक भी नियुक्त किए गए हैं। इस बीच पूर्व सीएम सिद्धारमैया के बेटे यतींद्र सिद्धारमैया ने कहा कि मुझे पूरा भरोसा है कि कर्नाटक में कांग्रेस की सरकार बनेगी। साथ ही कहा कि राज्य के हित में उनके पिता को मुख्यमंत्री बनाया जाना चाहिए।

खेड़ा बोले, साफ दिख रहा था असर

कांग्रेस प्रवक्ता पवन खेड़ा ने कहा कि कर्नाटक में हम स्पष्ट बहुमत से सरकार बनाने जा रहे हैं। भारत जोड़ो यात्रा के दौरान ही कर्नाटक के लोगों को देख साफ नजर आ रहा था कि कैसे जनता बदलाव के लिए मतदान का इंतजार कर रही है।

बहुमत का आंकड़ा 114

बता दें कि कर्नाटक में 224 विधानसभा सीटें हैं और बहुमत के लिे 114 सीटों की जरूरत है। एग्जिट पोल में कांग्रेस का पलड़ा ही भारी बताया जा रहा था। एग्जिट पोल के अनुसार राज्य में कांग्रेस सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरेगी। कुछ एग्जिट पोल में कांग्रेस को बहुमत भी दिया गया था। साथ ही अनुमान जताया गया था कि जेडीएस फिर से किंगमेकर की भूमिका में सामने आ सकती है। रुझान भी उसी दिशा में आगे बढ़ रहे हैं।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | इलेक्शन (elections News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |

अमित कुमार मंडल author

करीब 18 वर्षों से पत्रकारिता के पेशे से जुड़ा हुआ हूं। इस दौरान प्रिंट, टेलीविजन और डिजिटल का अनुभव हासिल किया। कई मीडिया संस्थानों में मिले अनुभव ने ...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited