कर्नाटक चुनाव: रुझानों में कांग्रेस को बहुमत, उम्मीदवारों को तुरंत बेंगलुरु बुलाया, हेलिकॉप्टर-होटल बुक

रुझानों में बीजेपी 82 सीटों पर आगे, जबकि कांग्रेस 114 सीटों पर आगे चल रही है। जानिए हर अपडेट-

रुझानों में कांग्रेस आगे

Karntaka Assembly Election Results 2023: कर्नाटक विधानसभा चुनाव के नतीजे भारतीय जनता पार्टी के लिए सुकून भरे नहीं दिख रहे हैं। रुझानों में कांग्रेस को बीजेपी पर स्पष्ट बढ़त मिल गई है। डाक मतपत्रों की गिनती के समय भले ही बीजेपी आगे थी, लेकिन बाद में कांग्रेस ने बढ़त बना ली। रुझानों में कांग्रेस को साफ बहुमत मिलता दिख रहा है। कांग्रेस इसे अपनी जीत मानकर चल रही है साथ ही उसे अपने उम्मीदवारों के पाला बदल का भी डर सता रहा है। इसे देखते हुए उसने जीतने की संभावना वाले उम्मीदवारों को बेंगलुरु बुला लिया है। यहां तमाम इंतजाम किए जा रहे हैं।

रुझानों में बीजेपी 82 सीटों पर आगे, जबकि कांग्रेस 114 सीटों पर आगे चल रही है। रुझान देख कांग्रेस ने अपने उम्मीदवारों को बेंगलुरू बुलाया है। बताया जा रहा है कि जीत की संभावना वाले उम्मीदवारों को बेंगलुरु लाने के लिए हेलिकॉप्टर और हवाई जहाज बुक कराया गया है। इसके साथ ही होटल भी बुक कराए गए हैं।

दूर-दराज के इलाकों में भी विशेष इंतजाम

ऐसे उम्मीदवारों को बेंगलुरू ले जाने के लिए राज्य के दूर-दराज के इलाकों में भी विशेष इंतजाम किए गए हैं और इस कवायद के लिए पर्यवेक्षक भी नियुक्त किए गए हैं। इस बीच पूर्व सीएम सिद्धारमैया के बेटे यतींद्र सिद्धारमैया ने कहा कि मुझे पूरा भरोसा है कि कर्नाटक में कांग्रेस की सरकार बनेगी। साथ ही कहा कि राज्य के हित में उनके पिता को मुख्यमंत्री बनाया जाना चाहिए।

End Of Feed