Karnataka Assembly Election Results 2023 : कर्नाटक में कांग्रेस की बड़ी जीत के बाद मल्लिकार्जुन खड़गे बोले-'भाजपा मुक्त दक्षिण भारत'
Karnataka Assembly Election Results 2023 : कर्नाटक में कांग्रेस की बड़ी जीत के बाद मल्लिकार्जुन खड़गे बोले-'भाजपा मुक्त दक्षिण भारत'
Karnataka Assembly ECI Election Results 2023 : कर्नाटक विधानसभा चुनाव में कांग्रेस ने बहुमत का जादुई आंकड़ा पार कर लिया है, कर्नाटक विधानसभा चुनाव में जीत के बाद कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के घर हाई प्रोफाइल बैठक हुई इस बैठक में खड़गे के अलावा सिद्धरमैया, डीके शिवकुमार, रणदीप सुरजेवाला और केसी वेणुगोपाल मौजूद रहे, कहा जा रहा है कि सिद्धारमैया सीएम पद के शीर्ष दावेदार हैं और उनके तीन उपमुख्यमंत्री (Dy CM) हो सकते हैं। Karnataka Election Results LIVE | ECI Results Karnataka Election Constituency Wise
LIVE: Karnataka Election Results with Sushant Sinha
खड़गे ने भाजपा पर कटाक्ष करते हुए कहा- 'अहंकारी बयान अब नहीं चलेंगे'
खड़गे ने भाजपा पर कटाक्ष करते हुए कहा कि अहंकारी बयान अब नहीं चलेंगे और लोगों की पीड़ा को समझना चाहिए। खड़गे ने कहा, "जो लोग 'कांग्रेस मुक्त भारत' (कांग्रेस मुक्त भारत) बनाना चाहते थे, उन्होंने हमारे खिलाफ कई बातें कीं, लेकिन आज एक बात सच हो गई है और वह है 'भाजपा मुक्त दक्षिण भारत' हो गई है।कर्नाटक विधानसभा के 224 सीटों में से 220 सीटों के नतीजे घोषित
कर्नाटक विधानसभा के 224 सीटों में से 220 सीटों के नतीजे घोषित हो गए हैं कांग्रेस ने 133 सीटों पर जीत दर्ज की है और तीन सीटों पर आगे है। वहीं, BJP ने 64 सीटों पर जीत दर्ज कर ली है और एक पर आगे है।कर्नाटक के मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई राज्यपाल को अपना इस्तीफा सौंपने पहुंचे
कर्नाटक के मुख्यमंत्री और बीजेपी नेता बसवराज बोम्मई राज्यपाल को अपना इस्तीफा सौंपने के लिए राजभवन पहुंचे हैं, वहीं मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा किकर्नाटक चुनाव परिणाम 'भाजपा मुक्त दक्षिण भारत' के रूप में चिन्हित हैं।कर्नाटक विधानसभा चुनाव में 14 मंत्री हारे
भारतीय जनता पार्टी सरकार के 14 मंत्रियों का हार का सामना करना पड़ा।जो मंत्री चुनाव हार गये उनमें गोविंदा करजोल (मुधोल), जे सी मधुस्वामी (चिकनैकानाहल्ली), बी सी पाटिल (हिरेकेरूर), शंकर पाटिल मुनेना कोप्पा (नवलगुंड), हलप्पा आचार (येलबुर्गा), बी श्रीरामुलु (बेल्लारी), के सुधाकर (चिक्कबल्लापुरा), बी सी नागेश (टिप्तुर), मुरुगेश निरानी (बिल्गी), बी सी पाटिल (हिरेकेरूर) और एम टी बी नागराज (होसकोटे) शामिल हैं। भाजपा नेता एवं विधानसभा अध्यक्ष विश्वेश्वर हेगड़े कागेरी भी सिरसी सीट पर चुनाव हार गये। मंत्री वी सोमन्ना दो क्षेत्रों वरुणा और चामराजनगर से चुनाव हार गये। उन्होंने इन दोनों सीट से चुनाव लड़ा था। मंत्री आर. अशोक भी दो निर्वाचन क्षेत्रों से चुनाव लड़े थे। वह पद्मनाभनगर से फिर से चुने गये, लेकिन कनकपुरा सीट पर उन्हें हार का सामना करना पड़ा।रणदीप सिंह सुरजेवाला बोले- कर्नाटक ने इतिहास रच दिया
कर्नाटक के एआईसीसी प्रभारी रणदीप सिंह सुरजेवाला बोले- कर्नाटक ने इतिहास रच दिया है कर्नाटक ने न केवल कर्नाटक के लोगों के लिए बल्कि पूरे देश के लिए लोकतंत्र के लिए एक नया जीवन दिखाया है यह हर कन्नडिगा (Kannadiga) की जीत है।सिद्धारमैया ने वरुणा सीट से बीजेपी प्रत्याशी को हराया
कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सिद्धारमैया ने वरुणा सीट से बीजेपी के वी सोमन्ना को 46,163 मतों से हरायामल्लिकार्जुन खरगे के घर कांग्रेस के अहम नेताओं की बैठक
मल्लिकार्जुन खरगे के घर कांग्रेस के अहम नेताओं की बैठक जारी है, सिद्दारमैया, डीके शिवकुमार, केसी वेणुगोपाल, रणदीप सुरजेवाला बैठक में शामिल है, 7 बजे कांग्रेस नेताओं की पीसी होगी वहीं 14 मई को कांग्रेस विधायक दल की बैठक होगीनीतीश कुमार ने कांग्रेस को दी बधाई
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि कर्नाटक विधानसभा चुनाव में जीत एवं स्पष्ट बहुमत हासिल करने पर भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस पार्टी को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं.कर्नाटक चुनाव परिणाम: चुनाव आयोग द्वारा पार्टीवार परिणाम जान लें
चुनाव आयोग द्वारा अपडेट किए गए नवीनतम मतगणना रुझानों के अनुसार, शनिवार को शाम करीब 6 बजे तक कर्नाटक विधानसभा चुनाव में पार्टी की स्थिति इस प्रकार है। 224 सीटों पर 10 मई को मतदान हुआ था, कांग्रेस ने 122 सीटें जीती हैं और 14 अन्य पर आगे चल रही है। बीजेपी अब तक 56 सीटों पर जीत हासिल कर चुकी है और 8 अन्य पर आगे चल रही है।बीजेपी ने 56 जीते, 8 सीटों पर आगेकांग्रेस: 122जद (एस): 18 जीते, 2 सीटों पर आगेअन्य: 0 जीते, 4 सीटों पर आगेकई मौजूदा मंत्री और विधानसभा अध्यक्ष चुनाव हार गए
बसवराज बोम्मई के नेतृत्व वाली भाजपा सरकार के कई मौजूदा मंत्री और विधानसभा अध्यक्ष चुनाव हार गए, जिसके परिणाम शनिवार को घोषित किए गए। इनमें स्पीकर विश्वेश्वर हेगड़े कागेरी के अलावा बी श्रीरामुलु, के सुधाकर, जेसी मधुस्वामी, गोविंद करजोल, एमटीबी नागराज और केसी नारायण गौड़ा शामिल हैं।कर्नाटक चुनाव परिणामों पर शशि थरूर ने कहा- जश्न मनाने का समय
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता शशि थरूर ने शनिवार को कर्नाटक विधानसभा चुनाव में पार्टी के शानदार प्रदर्शन के लिए कर्नाटक में अपने सहयोगियों को बधाई दी। उन्होंने कहा कि यह जश्न मनाने का समय है।हाईकमान करेगा सीएम का फैसला
कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने कर्नाटक में कांग्रेस को जीत मिलने के बाद कहा कि आने वाले दिनों में भी जहां-जहां राज्यों के चुनाव होंगे, वहां हम कर्नाटक की तरह चुनाव जीतने के लिए पूरा प्रयास करेंगे। यहां(कर्नाटक) के विधायकों की बैठक होगी। मुख्यमंत्री के नाम पर सभी की जो सहमति बनेगी उसे हाईकमान के सामने रखा जाएगा। हाईकमान अंतिम फैसला लेगा।प्रियंका गांधी का बयान
कर्नाटक में कांग्रेस की जीत के बाद प्रियंका गांधी ने कहा कि कांग्रेस पार्टी को ऐतिहासिक जनादेश देने के लिए कर्नाटक की जनता को तहे दिल से धन्यवाद। ये आपके मुद्दों की जीत है। ये कर्नाटक की प्रगति के विचार को प्राथमिकता देने की जीत है। ये देश को जोड़ने वाली राजनीति की जीत है। कर्नाटक कांग्रेस के तमाम मेहनती कार्यकर्ताओं व नेताओं को मेरी शुभकामनाएं। आप सबकी मेहनत रंग लाई। कांग्रेस पार्टी पूरी लगन के साथ कर्नाटक की जनता को दी गई गारंटियों को लागू करने का काम करेगी।Karnataka Election Results 2023 LIVE Updates: अब नफरत की बाजार बंद
राहुल गांधी ने कहा कि सबसे पहले मैं कर्नाटक की जनता को, सभी कार्यकर्ताओं और नेताओं को बधाई और धन्यवाद देता हूं. जो काम किया है हमारे लोगों ने, उनका आभार. कर्नाटक के चुनाव में एक तरफ पूंजीवादियों की ताकत थी और दूसरी तरफ गरीब थे। हम गरीबों के मुद्दे पर लड़े। हमने मोहब्बत से लड़ाई लड़ी और जनता ने हमें दिखाया कि मोहब्बत इस देश को अच्छी लगती है. ये सबकी जीत है, कर्नाटक की जीत है. कर्नाटक में नफरत की बाजार बंद। हमने 5 वादे किए और वो पहले दिन पूरा होगा.Karnataka Election Results 2023 LIVE Updates: बीजेपी हारी जरूर लेकिन बाहर नहीं
कर्नाटक में बीजेपी की हार पर अमित मालवीय ने कहा कि हम हारे जरूर हैं। लेकिन बाहर नहीं हैं,हमारे वोट शेयर में महज .04 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की गई है।Karnataka Election Results 2023 LIVE Updates: बीजेपी के दिग्गज चेहरे हारे
सीटी रवि (चिकमगलुरु)वी सोमन्ना (चरमजनगर और वरुण से)सुधाकर (चिककबल्लाप्रा)मुनिरत्न (राजराजेश्वरी नगर)जी सोमशेखर रेड्डी (बल्लारी सिटी)आर अशोक (कनकपुरा)श्रीरामुलु (बल्लारी)सीपी योगेश्वर (चन्नपटना)मुरुगेश निरानी (बिल्गी)एमटीबी नागराज (होसकोटे)Karnataka Election Results 2023 LIVE Updates: 2024 में नई तैयारी से उतरेंगे- बोम्मई
कर्नाटक के सीएम बसव राज बोम्मई ने कहा कि चुनाव में हार की जिम्मेदारी स्वीकार करते हैं। पूरे दमखम के साथ 2024 के चुनाव में उतरेंगे। इस बात की समीक्षा भी करेंगे की आखिर गलती कहां से हुई।Karnataka Election Results 2023 LIVE Updates: 'भारत जोड़ो यात्रा का असर'
कर्नाटक में कांग्रेस की बंपर जीत पर राजस्थान के सीएम अशोक गहलोत ने कहा कि राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा के दौरान कर्नाटक में जो माहौल दिखा था आज उसी का नतीजा कर्नाटक के चुनाव परिणाम में स्पष्ट दिख रहा है। यूपीए चेयरपर्सन श्रीमती सोनिया गांधी, कांग्रेस अध्यक्ष श्री मल्लिकार्जुन खड़गे, श्री राहुल गांधी एवं श्रीमती प्रियंका गांधी के नेतृत्व में कांग्रेस नेताओं ने शानदार कैंपेन किया। कर्नाटक ने सांप्रदायिक राजनीति को नकार कर विकास की राजनीति को चुना है। आने वाले राजस्थान, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ और तेलंगाना विधानसभा चुनाव में भी इसकी पुनरावृत्ति होगी।Karnataka Election Results 2023 LIVE Updates: चिकमंगलूर सीट से बीजेपी महासचिव सीटी रवि पीछे
चिकमंगलूर सीट से बीजेपी महासचिव सीटी रवि पीछे चल रहे हैं। रुझानों में कांग्रेस के खाते में 119 सीट, बीजेपी के खाते में 72 सीटें जाती नजर आ रही है।Karnataka Election Results 2023 LIVE Updates: इन सीटों पर बढ़त का अंतर 1 हजार से कम
सीटें जहां मार्जिन 1000 से कम हैमेलुकोटे में 985 वोटों से दर्शन पुत्तनैया (कांग्रेस प्रमुख)।के हरीश गौड़ा (कांग्रेस प्रमुख) चामराजा 968 वोटहलियाल से सुनील हेगड़े (बीजेपी आगे) 964 वोटों सेऔरद (एससी) में प्रभु बी चव्हाण (बीजेपी लीडिंग) को 951 वोट मिलेबेल्ली प्रकाश (बीजेपी आगे) कडूर 937 वोटों सेKarnataka Election Results 2023 LIVE Updates: रुझान में 6 अन्य को बढ़त
कर्नाटक में कांग्रेस स्पष्ट बहुमत के साथ सरकार बनाती नजर आ रही है। यहां पर अन्य के खाते में कितनी सीटें जाती हुई नजर आ रही हैं। आंकड़ों के मुताबिक 6 निर्दलीय उम्मीदवारों ने बढ़त बनायी हुई है।Karnataka Election Results 2023 LIVE Updates: ग्रामीण इलाकों में बीजेपी को नुकसान
ट्रेंड से पता चला रहा है कि बीजेपी को ग्रामीण कर्नाटक में करीब 30 सीटों का नुकसान हो रहा है, कांग्रेस को 40 सीटों का फायदा है।Karnataka Election Results 2023 LIVE Updates: 'जय बजरंग बली, तोड़ दी भ्रष्टाचार की नली'
रुझानों में कांग्रेस स्पष्ट बहुमत हासिल कर चुकी है, कांग्रेस नेता बी वी श्रीनिवास ने कहा कि नतीजों से साफ है कि जय बजरंग बली, तोड़ दी भ्रष्टाचार की नलीKarnataka Election Results 2023 LIVE Updates: कांग्रेस को सता रहा ऑपरेशन लोटस का डर
कांग्रेस अध्यक्ष मलिकार्जुन खड़गे की नजर है। नतीजों के बाद सर्टिफिकेट लेकर विधायकों को बेंगलुरु आने को कहा ऑपरेशन कमल की परिस्थिति न पैदा हो इसके लिए कांग्रेस का विधायकों को अलर्ट किया गया है, जगह-जगह चॉपर और फ्लाइट की की गई है तैयारी बेलगाम धारवाड़ हुबली गुलबर्ग बिलारी में किया गया चॉपर और फ्लाइट का इंतजाम नतीजों के बाद पैदा हो रही परिस्थिति में किसी भी तरह से बीजेपी को मौका ना मिले ऑपरेशन का मेला करने का इसको लेकर कांग्रेस ने कमर कस ली हैहर मिनट पर रिपोर्ट ली जा रही है हर एक सीट की ट्रेकिंग हो रही है सभी विधायकों को कनेक्टिंग पॉइंट्स पर पहुंचकर बेंगलुरु आने के लिए कहा गया हैKarnataka Election Results 2023 LIVE Updates: कांग्रेस ने इगलटन रिसॉर्ट कराया बुक
कांग्रेस ने नतीजों के ऐलान के बीच बेंगलुरु में इगलटन रिसॉर्ट बुक किया है ताकि निर्वाचित उम्मीदवारों को वहां रखा जा सके। बताया जा रहा है कि कांग्रेस को तोड़फोड़ का डर सता रहा है।Karnataka Election Results 2023 LIVE Updates: सिद्धारमैया 2700 मतों से आगे
कर्नाटक मतगणना के रुझानों में कांग्रेस को स्पष्ट बहुमत हासिल हो चुका है। इन सबके बीच सिद्धारमैया वरुना सीट से 2700 मतों से आगे हैं।Karnataka Election Results 2023 LIVE Updates: यहां पढ़ें कांग्रेस का क्षेत्रवार प्रदर्शन
क्षेत्रवार निष्कर्ष:मध्य कर्नाटक: कांग्रेस 20/35 सीटों पर आगेनिष्कर्षः क्षेत्र में बीएसवाई के प्रभाव के बावजूद बीजेपी बैकफुट पर हैतटीय कट्टा: कांग्रेस को 2018 की तुलना में 4 सीटें मिली हैंनिष्कर्ष: बजरंग-बली की पिच ने वास्तव में भाजपा के लिए काम नहीं कियाग्रेटर बेंगलुरु बेल्ट: बीजेपी 2018 से 6 सीटों पर आगेनिष्कर्ष: अंत की ओर पीएम की रैलियां बीजेपी को फायदा पहुंचाती हैंकल्याण कर्नाटक : कांग्रेस 15 और भाजपा 12 सीटों पर आगे चल रही हैनिष्कर्षः क्षेत्र में खड़गे का प्रभाव बरकरार हैकित्तूर कर्नाटक : कांग्रेस ने यहां 16 सीटें जीती हैंनिष्कर्ष: कांग्रेस के लिए क्षेत्र एक गेमचेंजर हैओल्ड मैसूर बेल्टः कांग्रेस को 13 सीटें मिलीं, जेडीएस को 9 सीटें मिलींले जाओ: कांग्रेस के लिए एक और गेमचेंजर बेल्टKarnataka Election Results 2023 LIVE Updates: इन सीटों पर अपडेट
बीजेपी के एमटीबी नागराज (भारत के सबसे अमीर विधायक) होसकोटे में पीछे चल रहे हैं। दौर के बाद चिक्कमगलुरु में बीजेपी के सीटी रवि पीछे हैं, कांग्रेस के ईश्वर खंडरे आगे चल रहे हैं, शिगगांव में बीजेपी के बसवराज बोम्मई आगे चल रहे हैं। दावणगेरे दक्षिण में कांग्रेस के शमन्नूर शिवशंकरप्पा से पीछे हैं के वाईएसवी दत्ता कदूर में आगे चल रहे हैंKarnataka Election Results 2023 LIVE Updates: बी एस येदियुरप्पा के बेटे शिकारीपुुरा से पीछे
बी एस येदियुरप्पा के बेटे बी वाई विजयेंद्र शिकारीपुरा से पीछे चल रहे हैं। इसे येदियुरप्पा के लिए बड़ा झटका माना जा रहा है।Karnataka Election Results 2023 LIVE Updates: सीएम बसव राज बोम्मई 15 हजार वोट से आगे
कर्नाटक के सीएम बसव राज बोम्मई शिग्गांव विधानसभा में 15 हजार वोटों से आगे हैं। यहां पर हम कुछ और सीटों के बारे में जानकारी दे रहे हैं। कांग्रेस हावेरी की पांच सीटों पर आगे चल रही हैचित्रदुर्ग की 5 में से 3 सीटों पर कांग्रेस आगेकांग्रेस की सौम्या रेड्डी (रामलिंगा रेड्डी की बेटी) की जयानगर में राहशिगगांव में बीजेपी के बसवराज बोम्मई ट्रेलअथानी में कांग्रेस के लक्ष्मण सावदी आगे चल रहे हैंKarnataka Election Results 2023 LIVE Updates: तोड़फोड़ से बचने की कवायद
सूत्रों के हवाले से खबर आ रही है कि कांग्रेस ने उन सभी उम्मीदवारों को बेंगलुरु बुलाया है जो अपने निर्वाचन क्षेत्र में आगे चल रहे हैं। बताया जा रहा है कि इसके लिए कांग्रेस ने वरिष्ठ नेताओं को कर्नाटक बुलाया है।Karnataka Election Results 2023 LIVE Updates: 'जनता ने बना लिया था बदलाव का मन'
कांग्रेस प्रवक्ता पवन खेड़ा ने कहा कि कर्नाटक में हम स्पष्ट बहुमत से सरकार बनाने जा रहे हैं। भारत जोड़ो यात्रा के दौरान ही कर्नाटक के लोगों का मानस साफ साफ नजर आ रहा था कि कैसे जनता बदलाव के लिए मतदान का इंतजार कर रही है।Karnataka Election Results 2023 LIVE Updates: शिमला में प्रियंका गांधी ने की पूजा
कर्नाटक विधानसभा के लिए मतों की गणना जारी है। रुझानों में कांग्रेस आगे है, इस बीच शिमला में प्रियंका गांधी ने पूजा अर्चना की है।Karnataka Election Results 2023 LIVE Updates: कांग्रेस का खास ट्वीट
कर्नाटक विधानसभा चुनाव के लिए मतगणना जारी है, रुझानों में कांग्रेस को स्पष्ट बहुमत मिल चुका है, इन सबके बीच कांग्रेस ने राहुल गांधी की भारत यात्रा को ट्वीट करते हुए लिखा है कि मैं अपराजेय हूं, मै आशवस्त हूं, आज मुझे कोई रोकने वाला नहीं है।Karnataka Election Results 2023 LIVE Updates: रुझानों में कांग्रेस को बहुमत
रुझानों में कांग्रेस को स्पष्ट बहुमत हासिल हो चुका है, कांग्रेस 11 सीट पर आगे है, हालांकि यह अभी अंतिम नतीजे नहीं हैं।Karnataka Election Results 2023 LIVE Updates: इन सीटों पर ताजा नजर
शिगगांव में सीएम बोम्मई पीछे चल रहे हैंबीजेपी के सीटी रवि पिछड़ रहे हैंबीजेपी के रमेश जरकीहोली पीछे चल रहे हैंबीजेपी के मुरुगेश निरानी पीछे चल रहे हैंबीजेपी के वी सोम्मना पीछे चल रहे हैंकांग्रेस के अशोक राय आगे चल रहे हैंजेडीएस के एचडी कुमारस्वामी आगे चल रहे हैंजेडीएस के निखिल कुमारस्वामी पीछे चल रहे हैंबीजेपी के बागी जगदीश शेट्टार पीछे चल रहे हैंKarnataka Election Results 2023 LIVE Updates: 'जेडीएस-कांग्रेस ने मिला लिए हाथ'
बेंगलुरु में बीजेपी नेता सदानंद गौड़ा ने कहा कि अभी कोई भी अंतिम फैसला देना जल्दबाजी होगा। 3-4 राउंड के बाद थोड़ा स्पष्ट होगा लेकिन यह भी अंतिम नहीं है, हर चरण में कड़ी लड़ाई है क्योंकि हमारे विपक्षी दलों (जेडीएस और कांग्रेस) ने हाथ मिला लिए हैं।Karnataka Election Results 2023 LIVE Updates: पुत्तुर सीट से कांग्रेस आगे
कर्नाटक की पुत्तूर सीट से कांग्रेस उम्मीदवार अशोक राय आगे चल रहे हैं। बता दें कि आयकर विभाग ने पिछले हफ्ते उनके भाई के घर पर छापा मारा था।Karnataka Election Results 2023 LIVE Updates: शिग्गांव में सीएम बसव राज बोम्मई पीछे
इस समय की बड़ी खबर कर्नाटक के सीएम बी आर बोम्मई से जुड़ी हुई है। वो शिग्गांव विधानसभा से पीछे चल रहे हैं।Karnataka Election Results 2023 LIVE Updates: बीजेपी को दूर करने के लिए कुछ भी करेंगे
कर्नाटक के पूर्व सीएम और कांग्रेस नेता सिद्दारमैया के बेटे यतींद्र सिद्दारमैया ने कहा-हम बीजेपी को सत्ता से दूर रखने के लिए कुछ भी करेंगे। कर्नाटक के हित में मेरे पिताजी को मुख्यमंत्री बनना चाहिए।Akkalkuwa (ST) Election Result 2024 Live: महाराष्ट्र में अक्कालकुआ विधान सभा सीट चुनाव रिजल्ट, जानिए Maharashtra Akkalkuwa (ST) Chunav result eci.gov.in Maharashtra 2024 की हर अपडेट्स
यूपी-बिहार के उपचुनाव में जनता किसके साथ? 13 राज्यों की 46 विधानसभा सीटों के नतीजे आज, प्रियंका के डेब्यू पर भी सबकी नजर
झारखंड में BJP ने कर दिया जीत का दावा, बाबूलाल मरांडी ने NDA गठबंधन के 51 से अधिक सीटें जीतने की भविष्यवाणी की
महाराष्ट्र-झारखंड में 'INDIA' या 'NDA'? मतगणना आज, सुबह 8 बजे से शुरू होगी वोटों की गिनती
महाराष्ट्र-झारखंड में मतगणना से पहले कांग्रेस ने नियुक्त किए ऑब्जर्वर, इन्हें मिली अहम जिम्मेदारी
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited