Karnataka Elections: बीजेपी में उठा सियासी तूफान, किसी ने की बगावत, तो कोई लगा रहा रोते हुए गुहार

चुनाव के लिए नामांकन दाखिल करने की प्रक्रिया शुरू होने के बीच बीजेपी दो सूची जारी कर चुकी है। इस तरह पार्टी सदन की कुल 224 सीट में से 212 पर उम्मीदवारों की घोषणा कर चुकी है।

BJP Karnataka Election Candidate List

कर्नाटक विधानसभा चुनाव के लिए उम्मीदवारों की सूची जारी करते ही भारतीय जनता पार्टी में खलबली

Karnataka Elections 2024: कर्नाटक विधानसभा चुनाव के लिए उम्मीदवारों की सूची जारी करते ही भारतीय जनता पार्टी में खलबली मच गई है। कई विधायकों का इस बार टिकट कट गया है। सूची जारी होते ही पार्टी में भूचाल आ गया। कुछ नेता बगावत पर उतर आए। किसी नेता ने तुरंत इस्तीफे का ऐलान कर दिया तो कोई रोते हुए अपना दर्द सुनाने लगा। एक बड़ा नेता अभी भी हाईकमान से गुहार लगा रहा कि उसे एक और मौका दिया जाए।

चुनाव के लिए बृहस्पतिवार से नामांकन दाखिल करने की प्रक्रिया शुरू होने के बीच बीजेपी दो सूची जारी कर चुकी है। इस तरह पार्टी सदन की कुल 224 सीट में से 212 पर उम्मीदवारों की घोषणा कर चुकी है। पहली सूची में 52 नए नाम थे तो दूसरी सूची में भी कई विधायकों के टिकट कट गए। इसके साथ ही पार्टी में सियासी घमासान मच गया। सबसे पहले शुरुआत हुई पूर्व उप-मुख्यमंत्री लक्ष्मण सावदी के इस्तीफे से।

लक्ष्मण सावदी हुए बागी

पहली सूची जारी होते ही पार्टी के वरिष्ठ नेता और पूर्व उपमुख्यमंत्री लक्ष्मण सावदी ने बुधवार को बीजेपी की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा देने का ऐलान कर दिया। वह विधानसभा चुनाव में टिकट की अपेक्षा कर रहे थे, लेकिन सूची में उनका नाम नहीं था। इससे बिफरे सावदी ने बेलागावी में कहा, मैंने पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा देने का फैसला किया है। मैं उन लोगों में से नहीं हूं, जो भीख मांगने वाला कटोरा लेकर पहुंच जाते हैं। मैं आत्म-सम्मान वाला राजनेता हूं। मैं किसी के प्रभाव या दवाब में आकर काम नहीं करता हूं। कांग्रेस में शामिल होने की अटकलों के बीच 63 साल के नेता ने कहा कि वह बृहस्पतिवार शाम को एक मजबूत निर्णय लेंगे और शुक्रवार से इस पर काम करना शुरू कर देंगे।

जगदीश शेट्टर ने लगाई गुहार

इस सूची में छह बार के विधायक एवं पूर्व मुख्यमंत्री जगदीश शेट्टर का नाम भी शामिल नहीं है। जगदीश शेट्टर ने हुबली-धारवाड़ मध्य निर्वाचन क्षेत्र से चुनाव लड़ने का दावा पेश किया है और उन्होंने इसी के मद्देनजर बुधवार को भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे.पी. नड्डा से भी मुलाकात की थी। पार्टी ने इस सीट से अभी तक किसी उम्मीदवार की घोषणा नहीं की है।

अंगारा एस हुए नाराज

कर्नाटक के मंत्री अंगारा एस को भी इस बार टिकट नहीं दिया गया है। अपनी नाराजगी जताते हुए उन्होंने कहा, मेरी ईमानदारी के लिए झटका है। पैरवी करना मेरा शौक नहीं है। मैं अब राजनीति में नहीं रहूंगा, चुनाव प्रचार में भी नहीं रहूंगा। पार्टी (बीजेपी) नए उम्मीदवार का ऐलान कर सकती है।

रघुपति भट्ट रोने लगे

टिकट नहीं मिलने पर उदुपी से विधायक रघुपति भट्ट ने मीडिया के सामने रोकर अपना दुखड़ा सुनाया। भट्ट ने कहा, पार्टी की ओर से जो व्यवहार मेरे साथ हुआ है, उससे मुझे बहुत पीड़ा हुई है। बीजेपी को अब मेरी जरूरत नहीं है। घटना के दौरान जब उनकी आंसू निकल आए तो कई लोगों ने उनका वीडियो रिकॉर्ड कर लिया, जिसके बाद यह क्लिप सोशल मीडिया पर सामने आई और खूब वायरल हुई। यह वही भट्ट हैं, जो उदुपी के सरकारी कॉलेज में क्लासरूम में मुस्लिम लड़कियों के हिजाब पहनने से जुड़े विवाद के दौरान सुर्खियों में आए थे।

एम पी कुमारस्वामी ने भी छोड़ी पार्टी

विधानसभा चुनाव के लिए टिकट ना मिलने से नाराज बीजेपी नेता और मुडिगेरे से तीन बार के विधायक एम पी कुमारस्वामी ने भी बृहस्पतिवार को पार्टी से इस्तीफा देने की घोषणा की। कुमारस्वामी ने भाजपा द्वारा टिकट काटे जाने के लिए पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव सी टी रवि को जिम्मेदार ठहराया। उन्होंने कहा कि वह विधायक के तौर पर भी विधानसभा अध्यक्ष को जल्द ही अपना इस्तीफा सौंप देंगे।

भाजपा ने बुधवार रात 23 उम्मीदवारों की दूसरी सूची जारी थी। इसके मुताबिक भाजपा ने कुमारस्वामी के स्थान पर दीपक डोड्डैया को मुडिगेरे से अपना उम्मीदवार बनाया है। कुमारस्वामी ने टिकट नहीं मिलने पर भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव सीटी रवि पर निशाना साधा और कहा कि वह अपने समर्थकों और अपने निर्वाचन क्षेत्र के लोगों के साथ चर्चा करने के बाद अपने अगले कदम पर फैसला करेंगे। विधायक ने टिकट नहीं मिलने का कारण उनके और रवि के बीच व्यक्तिगत प्रतिद्वंद्विता को बताया। अटकलें लगाई जा रही हैं कि अनुसूचित जाति समुदाय से ताल्लुक रखने वाले कुमारस्वामी जनता दल (सेक्यूलर) में शामिल हो सकते हैं या बतौर निर्दलीय उम्मीदवार भी चुनाव में उतर सकते हैं।

दूसरी सूची में 7 विधायकों के नाम कटे

बीजेपी ने 23 उम्मीदवारों की अपनी दूसरी सूची में मदाल विरुपक्षप्पा सहित सात मौजूदा विधायकों के टिकट काट दिए हैं। उनकी जगह पार्टी ने शिव कुमार को उम्मीदवार बनाया है। विरुपक्षप्पा को हाल ही में लोकायुक्त पुलिस ने भ्रष्टाचार के आरोप में गिरफ्तार किया था। हावेरी में मौजूदा विधायक नेहरू ओलेकर की अनदेखी की गई और उनकी जगह गविसिद्दप्पा दयामनावर को टिकट दिया गया, जबकि ब्यंदूर में मौजूदा विधायक बी सुकुमार शेट्टी की जगह पार्टी ने गुरुराज गंटीहोल को उम्मीदवार बनाया है।

मुडिगेरे के मौजूदा विधायक एम पी कुमारस्वामी का भी टिकट काट दिया गया है। उनकी जगह दीपक डोडैया को टिकट मिला है। हाल ही में, इस निर्वाचन क्षेत्र में पार्टी कार्यकर्ताओं के एक वर्ग द्वारा कुमारस्वामी के खिलाफ बड़े पैमाने पर विरोध प्रदर्शन किया गया था, जब अनुभवी नेता बी एस येदियुरप्पा ने यहां का दौरा किया था। कलघाटगी के विधायक सी एम निंबनवर (76 वर्ष) की जगह नागराज चब्बी को टिकट दिया गया है जो हाल ही में कांग्रेस छोड़कर पार्टी में शामिल हुए हैं। मायाकोंडा में मौजूदा विधायक एन लिंगन्ना की जगह बसवराज नाइक को टिकट दिया गया है। दावणगेरे उत्तर के विधायक एस ए रवींद्रनाथ (76) को भी पार्टी ने टिकट देने से इनकार कर दिया है। उनकी जगह लोकीकेरे नागराज को टिकट मिला है।

अब 12 उम्मीदवारों के नाम बाकी

बता दें कि भाजपा ने पहली सूची में 189 उम्मीदवारों और दूसरी सूची में 23 उम्मीदवारों के नामों की घोषणा की थी। पार्टी को अब भी 12 सीट पर उम्मीदवार की घोषणा करनी है। लेकिन नाराज नेताओं-विधायकों की सूची लंबी होती जा रही है। ऐसे में पार्टी के लिए मौजूदा चुनाव में जीत हासिल करने का लक्ष्य मुश्किल होता जा रहा है।

10 मई को मतदान, 13 को काउंटिंग

निर्वाचन आयोग के अनुसार, नामांकन दाखिल करने की अंतिम तिथि 20 अप्रैल है। वहीं, दस्तावेजों की पड़ताल 21 अप्रैल को की जाएगी, जबकि नामांकन वापस लेने की अंतिम तारीख 24 अप्रैल है। कर्नाटक विधानसभा चुनाव के लिए 10 मई को एक ही चरण में मतदान होगा। मतगणना 13 मई को की जाएगी।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | इलेक्शन (elections News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |

अमित कुमार मंडल author

करीब 18 वर्षों से पत्रकारिता के पेशे से जुड़ा हुआ हूं। इस दौरान प्रिंट, टेलीविजन और डिजिटल का अनुभव हासिल किया। कई मीडिया संस्थानों में मिले अनुभव ने ...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited