जहरीले सांप से लेकर विषकन्या और नालायक बेटा तक, कर्नाटक चुनाव में नेताओं के बिगड़े बोल से माहौल बिगड़ा

इस बार चुनाव प्रचार के दौरान नेताओं ने स्तरहीन बयानबाजी की। कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तुलना जहरीले सांप से की। क्या-क्या हुआ प्रचार के दौरान जानिए।

कर्नाटक चुनाव में नेताओं के बिगड़े बोल से माहौल बिगड़ा

Karnataka Elections 2023: कर्नाटक विधानसभा चुनाव के तहत बुधवार को होने वाले मतदान से पहले करीब महीने भर हुए प्रचार के दौरान जहरीले सांप, विषकन्या और नालायक बेटा जैसी टिप्पणियों से सार्वजनिक बयानबाजी का स्तर पूरा तरह गिरा दिया। नेताओं के बिगड़े बोल से सियासी माहौल कड़वा हो गया। राजनीतिक पर्यवेक्षकों का कहना है कि सावधानी और संयम के बिना नेताओं द्वारा असंयमित और अपमानजनक भाषा का इस्तेमाल किए जाने के उदाहरणों ने प्रचार और चुनाव माहौल को खराब किया।

चुनाव प्रचार का शोर खत्म

राज्य में 224 सदस्यीय विधानसभा के लिए चुनाव प्रचार का शोर सोमवार को समाप्त हो गया। प्रदेश में सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी, कांग्रेस और पूर्व प्रधानमंत्री एच डी देवेगौड़ा के नेतृत्व वाले जनता दल (सेक्युलर) के बीच त्रिकोणीय मुकाबला है। चुनाव प्रचार के दौरान नेताओं ने स्तरहीन बयानबाजी की। एआईसीसी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तुलना जहरीले सांप से की।

खरगे ने पीएम को कहा जहरीला सांप

गडग जिले के रॉन में एक जनसभा को संबोधित करते हुए खरगे ने 27 अप्रैल को कहा, गलती मत कीजिए। मोदी जहरीले सांप की तरह हैं। कर्नाटक से ताल्लुक रखने वाले खरगे को इस टिप्पणी के लिए भाजपा नेताओं की ओर से तीखी आलोचना का सामना करना पड़ा। प्रधानमंत्री मोदी ने भी चुनावी रैलियों के दौरान इस मुद्दे को उठाया।

End of Article
अमित कुमार मंडल author

करीब 18 वर्षों से पत्रकारिता के पेशे से जुड़ा हुआ हूं। इस दौरान प्रिंट, टेलीविजन और डिजिटल का अनुभव ...और देखें

Follow Us:
End Of Feed