कर्नाटक: चुनाव जीतूंगा और BJP में वापस लौटूंगा, 6 साल के लिए पार्टी से निष्कासित होने के बाद बोले केएस ईश्वरप्पा
BJP expels KS Eshwarappa in Karnataka: कर्नाटक की हाई-प्रोफाइल शिवमोग्गा सीट से निर्दलीय प्रत्याशी के तौर पर नामांकन दर्ज करने के बाद बीजेपी ने अनुशासनहीनता के आरोप में ईश्वरप्पा को छह साल के लिए पार्टी से निष्कासित कर दिया है। हालांकि, इसके बाद ईश्वरप्पा ने कहा है कि चुनाव जीतने के बाद वे वापस बीजेपी में शामिल हो जाएंगे।
केएस ईश्वरप्पा
BJP expels KS Eshwarappa in Karnataka: कर्नाटक में भारतीय जनता पार्टी से निष्कासित किए गए दिग्गज नेता केएस ईश्वरप्पा ने बड़ा दावा किया है। निष्कासन के कुछ ही घंटों बाद ईश्वरप्पा ने कहा कि वह निर्दलीय प्रत्याशी के तौर पर चुनाव लड़ेंगे और जीत दर्ज करने के बाद वापस बीजेपी में शामिल होंगे। उन्होंने कहा, मुझे अभी भी उम्मीद है और मैंने एक गैर-पार्टी उम्मीदवार के रूप में चुनाव लड़ने का फैसला लिया है।
बता दें, शिवमोग्गा से निर्दलीय प्रत्याशी के तौर पर नामांकन दर्ज करने के बाद बीजेपी ने अनुशासनहीनता के आरोप में ईश्वरप्पा को छह साल के लिए पार्टी से निष्कासित कर दिया है। हालांकि, इसके बाद ईश्वरप्पा ने कहा है कि चुनाव जीतने के बाद वे वापस बीजेपी में शामिल हो जाएंगे। उन्होंने कहा, मैं पांच बार चुनाव लड़ चुका हूं और मुझे किसी निष्कासन का डर नहीं है।
बीजेपी ने येदियुरप्पा के बेटे बीवाई राघवेंद्र को दिया है टिकट
बता दें, कर्नाटक की हाई-प्रोफाइल शिवमोग्गा लोकसभा क्षेत्र से बीजेपी ने पूर्व मुख्यमंत्री बी.एस. येदियुरप्पा के बेटे बी.वाई. राघवेंद्र को टिकट दिया है। हालांकि, इस सीट से बीजेपी नेता ईश्वरप्पा ने बगावत करके निर्दलीय उम्मीदवार के तौर पर पर्चा भर दिया और उन्होंने कहे जाने के बाद भी अपना नामांकन वापस नहीं दिया। ईश्वरप्पा ने येदियुरप्पा पर हमला बोलते हुए कहा, पिता-पुत्र की जोड़ी शुरू से ही झूठ फैला रही है। येदियुरप्पा ने दावा किया था कि मैं शिवमोग्गा में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यक्रम में शामिल होऊंगा, जो मैंने नहीं किया। बाद में उन्होंने दावा किया कि मैं नामांकन दाखिल नहीं करूंगा, लेकिन मैं आगे बढ़ गया। मुझे कांग्रेस और जद-एस का समर्थन प्राप्त है।
कांग्रेस ने इन्हें दिया टिकट
वहीं, दिवंगत पूर्व मुख्यमंत्री एस. बंगारप्पा की बेटी गीता शिवराजकुमार इस बार कांग्रेस के टिकट पर शिवमोग्गा से चुनाव लड़ रही हैं। वह राज्य के शिक्षा मंत्री मधु बंगारप्पा की बहन हैं, जबकि उनके पति कन्नड़ सुपरस्टार शिवराजकुमार हैं।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | इलेक्शन (elections News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
अक्टूबर 2017 में डिजिटल न्यूज़ की दुनिया में कदम रखने वाला टाइम्स नाउ नवभारत अपनी एक अलग पहचान बना चुका है। अपने न्यूज चैनल टाइम्स नाउ नवभारत की सोच ए...और देखें
बीजेपी के नेताओं ने बेशर्मी की सारी हदें पार कर दी- रमेश बिधूड़ी पर भड़के अरविंद केजरीवाल, आतिशी पर दिया है विवादित बयान
क्या रमेश बिधूड़ी की 'बदजुबानी' दिल्ली चुनाव में भाजपा को ले डूबेगी?
जनता दर्शन के लिए खोला जाए 'शीशमहल', CM आतिशी को चिट्ठी लिखकर भाजपा नेता ने की ये मांग
Delhi Vidhan Sabha Chunav 2025: दिल्ली को ‘‘आप-दा’’ से मुक्ति दिलाने का आह्वान, BJP की ‘परिवर्तन रैली’ में पीएम मोदी ने कही ये 5 बड़ी बात
वोटर लिस्ट से नाम कटवाने के AAP के आरोपों में कितना दम? चुनाव आयोग ने कर दिया दूध का दूध और पानी का पानी
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited