Lok Sabha Chunav: वो पूर्व प्रधानमंत्री, जिनके परिवार के तीन सदस्य लड़ रहे चुनाव; बेटा, दामाद और पोता...

Karnataka Lok Sabha Chunav: लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर कर्नाटक से जुड़ी कई दिलचस्प बातें सामने आ रही हैं। देश के पूर्व प्रधानमंत्री एच डी देवगौड़ा के परिवार के तीन सदस्य इस बार चुनावी मैदान में हैं। देवगौड़ा के बेटे एच डी कुमारस्वामी, दामाद सी एन मंजूनाथ और पोते प्रज्वल रेवन्ना मैदान में हैं।

देवगौड़ा परिवार के तीनों सदस्य किस सीट से लड़ रहे हैं चुनाव?

Election News: कर्नाटक में 26 अप्रैल को होने वाले लोकसभा चुनाव के लिए उम्मीदवारों की सूची में एक उल्लेखनीय विशेषता जनता दल (सेक्युलर) संरक्षक एच डी देवगौड़ा के परिवार के सदस्यों की मौजूदगी है। पूर्व प्रधानमंत्री एवं जद (एस) के संरक्षक एच डी देवगौड़ा के बेटे एच डी कुमारस्वामी, दामाद सी एन मंजूनाथ और पोते प्रज्वल रेवन्ना मैदान में हैं।

परिवार के तीनों सदस्य किस सीट से लड़ रहे हैं चुनाव?

प्रदेश जद (एस) प्रमुख एवं कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री कुमारस्वामी मांड्या से चुनाव लड़ रहे हैं, वहीं प्रज्वल रेवन्ना हासन से फिर से चुनाव लड़ रहे हैं। गठबंधन सहयोगियों भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) और जद (एस) के बीच हुए सीट बंटवारे के तहत, प्रख्यात हृदय रोग विशेषज्ञ मंजूनाथ भाजपा के टिकट पर बेंगलुरु ग्रामीण से चुनाव लड़ रहे हैं। हृदय रोग विशेषज्ञ मंजूनाथ के चुनाव मैदान में उतरने से, गौड़ा के परिवार के कम से कम नौ सदस्य चुनावी राजनीति में हैं या रहे हैं।

निखिल को विधानसभा चुनाव 2023 में मिली थी हार

देवगौड़ा कर्नाटक से राज्यसभा सदस्य हैं, जबकि कुमारस्वामी चन्नापटना से विधायक हैं, जो बेंगलुरु ग्रामीण लोकसभा क्षेत्र के अंतर्गत आता है। कुमारस्वामी की पत्नी अनीता ने पिछली विधानसभा में विधायक के रूप में रामनगर का प्रतिनिधित्व किया था और जद (एस) युवा इकाई नेता निखिल ने मांड्या से 2019 का लोकसभा चुनाव और 2023 का विधानसभा चुनाव लड़ा था लेकिन हार गए थे।

End Of Feed