Karnataka Lok Sabha Election 2024 Winner List: कर्नाटक में किस पार्टी को मिलीं कितनी सीटें, कौन उम्मीदवार कहां से जीता, देखें पूरी लिस्ट

प्रमुख विजेताओं में बेंगलुरु दक्षिण से भाजपा के तेजस्वी सूर्या, मैसूरु से यदुवीर वाडियार और डॉ. शामिल रहे। यहां इस लिस्ट में आप सभी विजेता उम्मीदवारों का नाम देख सकते हैं।

कर्नाटक विजेता उम्मीदवारों की सूची

Karnataka Lok Sabha Election Results 2024 Winner List 2024: लोकसभा चुनाव 2024 के नतीजे आ चुके हैं और एनडीए की सरकार बनने जा रही है। कर्नाटक में भारतीय जनता पार्टी ने 2024 के लोकसभा चुनावों में 28 में से 17 सीटें जीती हैं। कांग्रेस 9 सीटें जीतने में सफल रही, जबकि जनता दल (सेक्युलर), जेडीएस ने 2 सीटें हासिल कीं। प्रमुख विजेताओं में बेंगलुरु दक्षिण से भाजपा के तेजस्वी सूर्या, मैसूरु से यदुवीर वाडियार और डॉ. शामिल रहे। यहां इस लिस्ट में आप सभी विजेता उम्मीदवारों का नाम देख सकते हैं।

उम्मीदवारसीटपार्टी
जगदीश शेट्टारबेलगामभाजपा
जी पी चंद्रगौड़ाबगलकोटभाजपा
रमेश जिगाजिनागीबीजापुरभाजपा
बसवराज बोम्मईहावेरीभाजपा
प्रहलाद जोशीधारवाड़भाजपा
विश्वेश्वर हेगड़े कागेरीउत्तर कन्नड़भाजपा
बी वाई राघवेंद्रशिमोगाभाजपा
कोटा श्रीनिवास पुजारीउडुपी चिकमंगलूरभाजपा
कैप्टन विजट चौटादक्षिण कन्नड़भाजपा
गोविंद मकथप्पा करजोलचित्रदुर्गभाजपा
वी. सोमन्नातुमकुरभाजपा
यदुवीर कृष्णदत्त चामराजा वाडियारमैसूरभाजपा
डॉ. सी मंजूनाथबेंगलुरू ग्रामीणभाजपा
शोभा करंदलाजेबेंगलुरू नॉर्थभाजपा
पी सी मोहनबेंगलुरू सेंट्रलभाजपा
तेजस्वी सूर्या बेंगलुरू साउथभाजपा
डॉ. के सुधाकर चिकबल्लापुरभाजपा
प्रियंका जरकिहोलीचिकोड्डीकांग्रेस
राधाकृष्णा गुलबर्गकांग्रेस
जी कुमार नाइकरायचुरकांग्रेस
सागर ईश्वर खांद्रेबीदरकांग्रेस
के राजशेखर बसवराज हितनालकोप्पलकांग्रेस
ई तुकाराम बेल्लारीकांग्रेस
प्रतिभा मल्लिकार्जुनदेवनागरेकांग्रेस
श्रेयस एस पटेलहासनकांग्रेस
सुनील बोसचामाराजानगरकांग्रेस
एच डी कुमारस्वामी मांडया जेडीएस
एम मल्लेश बाबू कोलारजेडीएस
End Of Feed