कर्नाटक: पीएम मोदी के तीसरे कार्यकाल के लिए एक व्यक्ति ने उंगली काट कर देवी काली को अर्पित किया

अरुण वर्नेकर ने इससे पहले 2019 के आम चुनाव के दौरान भी उन्होंने अपनी उंगली काटने की कोशिश की थी, लेकिन किसी कारणवश ऐसा नहीं हो सका।

karnataka man finger

पीएम मोदी के तीसरे कार्यकाल के लिए उनके फैन ने काट ली अंगुली

तस्वीर साभार : IANS

कर्नाटक में एक व्यक्ति ने, जिसे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का कट्टर प्रशंसक कहा जाता है, पीएम मोदी के तीसरे कार्यकाल के लिए प्रार्थना करते हुए अपने बाएं हाथ की तर्जनी उंगली काट कर देवी काली को बलि के रूप में चढ़ा दी। यह अनोखी घटना शनिवार को सामने आई। यह कारवार शहर के सोनारवाडा इलाके में हुआ। पीएम मोदी के समर्पित अनुयायी की पहचान अरुण वर्नेकर के रूप में की गई है।

ये भी पढ़ें- Video: चुनावी माहौल में नेताजी बन गए नाई, बनाने लगे हजामत; आधी दाढ़ी बना बोले- वोट दे देना भाई

बनवा रखा है मोदी का मंदिर

वर्नेकर ने अपने आवास पर पीएम मोदी का एक मंदिर भी बनवाया है और नियमित रूप से "विशेष पूजा" करते हैं। अपनी उंगली काटने के बाद, उन्होंने अपने घर की दीवारों पर खून से लिखा "मां काली माता, मोदी बाबा का रक्षा करो"। उन्होंने दीवार पर यह भी लिखा था कि 'मोदी बाबा' तीसरी बार प्रधानमंत्री बनेंगे। दीवार पर 'मोदी बाबा सबसे महान' भी लिखा हुआ देखा गया।

मोदी का फैन है शख्स

मीडिया से बात करते हुए अरुण वर्नेकर ने कहा कि पीएम मोदी के केंद्र की सत्ता में आने के बाद ही 'चीन और पाकिस्तान के कारण होने वाली परेशानियां खत्म हो गई हैं।' उन्होंने कहा, "पहले कश्मीर से आतंकवादी गतिविधियों और सैनिकों की मौत की खबरें आती थीं, लेकिन अब क्षेत्र शांतिपूर्ण है। देश के विकास के लिए एक बार फिर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जरूरत है।"

पहले भी उंगली काटने की कर चुके हैं कोशिश

अरुण वर्नेकर पहले मुंबई फिल्म इंडस्ट्री में काम करते थे। वर्तमान में, वह कारवार शहर में रहते हैं और अपनी वृद्ध मां की देखभाल करते हैं। वह अविवाहित हैं। इससे पहले 2019 के आम चुनाव के दौरान भी उन्होंने अपनी उंगली काटने की कोशिश की थी, लेकिन किसी कारणवश ऐसा नहीं हो सका। हालांकि, इस बार वह अपनी उंगली काटने में कामयाब रहा।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | इलेक्शन (elections News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited