Karnataka में मतदान से पहले हनुमान का 'राग': VHP को EC की टीम ने रोका, पर धारा 144 के बाद बजरंग दल ने निकाली रैली

Karnataka Polls 2023: दक्षिण भारतीय सूबे कर्नाटक की 224 सदस्यीय विधानसभा के लिए जनता 10 मई, 2023 को अपने प्रतिनिधियों का चुनाव करेगी। मतदान सुबह सात बजे से शाम छह बजे तक चलेगा।

Karnataka Polls 2023: कर्नाटक में विधानसभा चुनाव के लिए 10 मई, 2023 को मतदान से पहले मंगलवार (नौ मई, 2023) को सूबे के विभिन्न हिस्सों में भगवान हनुमान का पाठ हुआ। बेंगलुरू और अन्य शहरों में इस दौरान मंदिर में एक ओर जहां बीजेपी वालों ने हनुमान चालीसा पाठ में हिस्सा लिया। वहीं, दूसरी ओर बजरंग दल कार्यकर्ताओं की ओर से बाइक रैली निकाली गई। हैरत की बात यह है कि यह रैली तब निकाली गई, जब वहां पर धारा 144 लागू थी।

इस बीच, विश्व हिंदू परिषद (विहिप) के सदस्य अभिषेक ने समाचार एजेंसी एएनआई को बताया- हमें और हमारे सदस्यों को चुनावी आयोग की टीम की ओर से हनुमान चालीसा के पाठ से रोका गया। यह कार्रवाई बेंगलुरू के विजय नगर में की गई और इस दौरान हमें चुनाव के लिहाज से सीआरपीसी की धारा 144 लागू होने का हवाला दिया गया था।

ईसी के अफसरों ने विहिप के सदस्यों से इसके साथ ही यह भी कहा कि वे विजय नगर में मंदिर के बाहर न करें, क्योंकि वहां पर पांच से अधिक लोग नहीं जमा हो सकते हैं। उन्होंने इसके साथ ही उन्हें चेताया कि अगर वे प्रोग्राम जारी रखेंगे तो उनके खिलाफ ऐक्शन लिया जाएगा।

End Of Feed