Karnataka में शेट्टर खुद हारेंगे चुनाव, हुबली ने हमेशा BJP को दिया वोट- शाह का दावा; देखें- टिकट वितरण पर क्या दिया जवाब
Karnataka Polls 2023: मुसलमानों को टिकट न देने से जुड़े सवाल पर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने पत्रकारों को बताया कि कर्नाटक चुनाव के लिए टिकट बहुसंख्यक या फिर अल्पसंख्यक समुदाय के आधार पर नहीं बांटे गए हैं। ये जीतने की क्षमता के आधार पर लोगों को दिए गए हैं।
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और कांग्रेस के जगदीश शेट्टर। (फाइल)
Karnataka Polls 2023: कर्नाटक में कुछ रोज पहले भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) छोड़कर कांग्रेस में गए पूर्व मुख्यमंत्री जगदीश शेट्टर को लेकर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने बड़ा दावा किया है। सोमवार (24 अप्रैल, 2023) को उन्होंने सूबे के हुबली में कहा, "शेट्टर विधानसभा चुनाव हार जाएंगे।" दरअसल, उनकी यह टिप्पणी शेट्टर से जुड़े एक सवाल पर आई। शाह ने दो टूक कहा, "कोई नुकसान नहीं होना है...शेट्टर खुद चुनाव हारेंगे। हुबली ने हमेशा भाजपा को वोट दिया है। हुबली ने कभी किसी व्यक्ति को वोट नहीं दिया है। बीजेपी के कार्यकर्ता एकजुट हैं और हम यहां चुनाव जीतेंगे।
शाह ने इससे पहले सूबे के हासन जिले में जेडी(एस) के प्रभाव वाले क्षेत्र में लोगों से कहा कि इस क्षेत्रीय दल को वोट देने का मतलब कांग्रेस का समर्थन करना है। उन्होंने इसके साथ ही जनता से राज्य में 10 मई को होने वाले विधानसभा चुनाव में भाजपा के पक्ष में वोट डालने की अपील की। वह बोले- आप भाजपा उम्मीदवारों को जिताएं, जिससे कि पीएम मोदी के हाथ और मजबूत हों।
विशाल रोड शो के बाद जन सभा में उन्होंने कहा, ‘‘पिछले चुनाव में आपने जद(से) को जिताया, लेकिन अंत में क्या हुआ? वे कांग्रेस से मिल गये। इसलिए जद(से) के पक्ष में मतदान का मतलब है कांग्रेस को वोट देना। क्या आप कांग्रेस को वोट देना चाहते हैं? अगर आप चाहते हैं कि आपका वोट बेकार नहीं जाए तो इसे सीधे भाजपा और हमारे उम्मीदवारों के पक्ष में डालें।’’
दरअसल, हासन जेडी(एस) नेता और पूर्व प्रधानमंत्री एच डी देवगौड़ा का गृह क्षेत्र है। पार्टी ने 2018 के विधानसभा चुनाव में क्षेत्र में सात में से छह सीट पर जीत हासिल की थी। हासन सीट पर उसे भाजपा प्रत्याशी प्रीतम गौड़ा से हार का सामना करना पड़ा था। वोक्कालिगा समुदाय बहुल इस विधानसभा क्षेत्र में पिछले कुछ साल में पहली बार भाजपा को जीत मिली थी, जबकि सीनियर जेडी(एस) नेता और वर्तमान विधायक एच के कुमारस्वामी सकलेशपुर विधानसभा से पार्टी के उम्मीदवार हैं।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | इलेक्शन (elections News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
छोटे शहर से, पर सपने बड़े-बड़े. किस्सागो ऐसे जो कहने-बताने और सुनाने को बेताब. कंटेंट क्रिएशन के साथ नजर से खबर पकड़ने में पारंगत और "मीडिया की मंडी" ...और देखें
Delhi Vidhan Sabha Chunav 2025: दिल्ली के दंगल में कुल कितने उम्मीदवार आजमा रहे अपनी किस्मत? एक क्लिक में जानें सबकुछ
हरियाणा का बदला दिल्ली में ले रही कांग्रेस? क्यों नहीं हुआ AAP और CONG के बीच गठबंधन, माकन ने दिया बता
केजरीवाल पर हमला हुआ या उनकी गाड़ी ने टक्कर मारी? आमने-सामने AAP और BJP, देखिए वीडियो
'अब तक किराएदारों का क्यों नहीं मिला मुफ्त बिजली-पानी'; केजरीवाल पर संदीप दीक्षित का पलटवार
दिल्ली में किराएदारों को भी मिलेगा मुफ्त बिजली और पानी, केजरीवाल ने चुनाव से पहले की एक और बड़ी घोषणा
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited