JP Nadda Exclusive: केजरीवाल कहते हैं कि स्वाति मालीवाल बीजेपी की एजेंट हैं जिन्हें आपने खड़ा किया? इस सवाल पर क्या बोले जेपी नड्डा

JP Nadda Exclusive Interview: बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने टाइम्स नाउ नवभारत पर एक्सक्लूसिव बातचीत में स्वाति मालीवाल और दिल्ली सीएम केजरीवाल को लेकर अपनी बात रखी।

JP Nadda Exclusive Interview: BJP के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा (JP Nadda) ने टाइम्स नाउ व टाइम्स नाउ नवभारत की एडिटर-इन-चीफ नाविका कुमार के साथ एक्सक्लूसिव बातचीत में दिल्ली सीएम केजरीवाल, स्वाति मालीवाल और दिल्ली की राजनीति पर खुलकर चर्चा की, इसके अलावा नड्डा ने कहा कि बीजेपी में फिलहाल पीएम मोदी के सामने कोई नहीं है उन्होंने कहा कि बीजेपी 2029 में भी पीएम मोदी के नेतृत्व में लोकसभा चुनाव लड़ेगी।

नाविका कुमार, ग्रुप एडिटर-इन-चीफ- विपक्ष का आरोप है कि आप लोगों पर मामले दर्ज करते हैं, आप अरविंद केजरीवाल को जेल भेजते हैं, आप उनके खिलाफ एजेंसियों का इस्तेमाल करते हैं। क्या ये आपकी घबराहट के लक्षण हैं?

जेपी नड्डा, भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष- बिल्कुल नहीं लाल किले की प्राचीर से पीएम मोदी ने ऐलान किया था कि वह भ्रष्टाचारियों को नहीं छोड़ेंगे और गरीबों की मेहनत की कमाई को हड़पने नहीं देंगे, गरीबों को उनका हिस्सा मिलेगा, उनके विकास के लिए। मोदी जी के नेतृत्व में भाजपा कहती है 'भ्रष्टाचार हटाओ', जबकि पूरा घमंडिया गठबंधन कह रहा है 'भ्रष्टाचारियों को बचाओ' अगर आपका चरित्र साफ है तो मनीष सिसोदिया अभी तक बाहर क्यों नहीं हैं? और केजरीवाल सशर्त जमानत पर बाहर क्यों हैं? क्या अरविंद केजरीवाल को किसी भी मामले में छूट दी गई है? उच्च न्यायालय और उच्चतम न्यायालय ने ईडी द्वारा प्रस्तुत फाइलों और टिप्पणियों का अध्ययन किया है। और वह हर चौथे दिन, हर हफ्ते जमानत के लिए आवेदन करते हैं और इसे हर हफ्ते रिजेक्ट कर दिया जाता है कितनी बार खारिज हुई है सिसोदिया की जमानत? वहीं, केजरीवाल की जमानत सिर्फ 1 जून तक है, उसके बाद उन्हें वापस जेल जाना होगा। ये हमने तय नहीं किया है उनकी हरकतें ही ऐसी हैं यदि आपकी हरकतें आपको जेल भेजती हैं, तो इसमें मेरी क्या भूमिका है?

End Of Feed