Wayanad News: बीजेपी ने की वायनाड में सुल्तान बाथेरी का नाम बदलकर गणपतिवट्टोम करने की मांग

केरल भाजपा प्रमुख के सुरेंद्रन (Kerala BJP chief K Surendran) जिन्हें वायनाड (Wayanad) से मैदान में उतारा गया है, ने यह कहकर विवाद खड़ा कर दिया कि अगर वह इस सीट से चुने जाते हैं तो उनकी प्राथमिकता सुल्तान बाथरी शहर (Sultan Bathery City) का नाम बदलकर गणपति वट्टम (Ganapathi Vattam) करना होगा, सुल्तान बाथरी शहर मैसूर के शासक टीपू सुल्तान से जुड़ा हुआ है।

के सुरेंद्रन बोले उनकी प्राथमिकता सुल्तान बाथरी शहर का नाम बदलकर गणपति वट्टम करना होगा

मुख्य बातें

  • केरल बीजेपी प्रमुख ने वायनाड में सुल्तान बाथरी का नाम बदलने की मांग की
  • कहा-सुल्तान बाथरी शहर का नाम बदलकर गणपति वट्टम करना होगा
  • केरल के वायनाड में सुल्तान बाथरी शहर पूर्व मैसूर शासक टीपू सुल्तान से जुड़ा है

भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने बृहस्पतिवार को कहा कि वायनाड लोकसभा क्षेत्र में आने वाले सुल्तान बाथेरी शहर का नाम बदला जाना चाहिए क्योंकि दो दशक पहले केरल के मालाबार में मैसूर के पूर्व शासक टीपू सुल्तान के आक्रमण से पहले इसका नाम गणपतिवट्टोम था, सुल्तान बाथेरी शहर वायनाड लोकसभा क्षेत्र में आता है और इसका नाम टीपू सुल्तान के नाम पर पड़ा है।

यह मुद्दा भाजपा की प्रदेश इकाई के अध्यक्ष के सुरेंद्रन ने उठाया। सुरेंद्रन का वायनाड लोकसभा सीट पर मौजूदा सांसद और कांग्रेस नेता राहुल गांधी के साथ चुनावी मुकाबला है। इस सीट से भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी की नेता और सत्तारूढ़ वाम लोकतांत्रिक मोर्चा (LDF) की उम्मीदवार एनी राजा भी चुनाव मैदान में हैं।

चुनाव अभियान में टीपू सुल्तान के मालाबार पर आक्रमण का जिक्र

भाजपा नेता ने यहां के निकट थमरस्सेरी में संवाददाताओं से कहा, 'सुल्तान बाथेरी का असली नाम गणपतिवट्टोम है। इसलिए नाम बदला जाना जरूरी है।' भाजपा नेता ने अपने चुनाव अभियान के दौरान टीपू सुल्तान के मालाबार पर आक्रमण का जिक्र किया और आरोप लगाया कि कांग्रेस और एलडीएफ इसे सुल्तान बाथेरी के रूप में ही संदर्भित करना पसंद करते हैं।

End Of Feed