Amritpal Singh: खालिस्तान समर्थक अमृतपाल सिंह लड़ सकेगा चुनाव, EC ने स्वीकार किया नामांकन, खडूर साहिब से मैदान में

Amritpal Singh: खालिस्तानी नेता अमृतपाल सिंह पर राष्ट्रीय सुरक्षा कानून (एनएसए) समेत कई गंभीर आरोप हैं। अमृतपाल सिंह को पंजाब पुलिस ने गिरफ्तार किया था और सुरक्षा चिंताओं के कारण उसे असम स्थानांतरित कर दिया गया था।

amritpal singh

अमृतपाल सिंह जेल से लड़ेगा लोकसभा चुनाव

Amritpal Singh: खालिस्तानी समर्थक अमृतपाल सिंह का लोकसभा चुनाव लड़ने का रास्ता साफ हो गया है। अमृतपाल सिंह का नामांकन चुनाव आयोग ने स्वीकार कर लिया है। अमृतपाल सिंह इस समय जेल में बंद है और वो जेल से ही बैठकर चुनाव लड़ने की तैयारी कर रहा है।

ये भी पढ़ें- खालिस्तानी नेता अमृतपाल सिंह के पास बस 1000 रुपये की संपत्ति, ब्रिटिश पत्नी लखपति...लड़ने जा रहा लोकसभा चुनाव

खडूर साहिब लोकसभा सीट से अमृतपाल सिंह लड़ेगा चुनाव

चुनाव आयोग ने खडूर साहिब लोकसभा सीट से लोकसभा चुनाव लड़ने के लिए 'वारिस पंजाब दे' प्रमुख अमृतपाल सिंह का नामांकन फॉर्म स्वीकार कर लिया है। असम की डिब्रूगढ़ जेल में बंद अमृतपाल सिंह ने 10 मई को निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में अपना नामांकन दाखिल किया था।

अमृतपाल सिंह पर कई गंभीर आरोप

खालिस्तानी नेता अमृतपाल सिंह पर राष्ट्रीय सुरक्षा कानून (एनएसए) समेत कई गंभीर आरोप हैं। अमृतपाल सिंह को पंजाब पुलिस ने गिरफ्तार किया था और सुरक्षा चिंताओं के कारण उसे असम स्थानांतरित कर दिया गया था। अमृतपाल सिंह को पिछले साल 23 अप्रैल को पंजाब के मोगा से गिरफ्तार किया गया था।

अमृतपाल सिंह के कारनामे

अमृतपाल सिंह पिछले साल फरवरी में तब सुर्खियों में आया था, जब उसके समर्थकों ने अमृतसर के अजनाला पुलिस स्टेशन को घेर लिया और सिंह के करीबी लवप्रीत तूफान को छुड़ा लिया। वीरेंद्र सिंह नाम के एक व्यक्ति द्वारा उनके खिलाफ मामला दर्ज कराने के बाद अमृतसर पुलिस ने अपहरण और हमले से संबंधित एक मामले में तूफान को गिरफ्तार किया था।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | इलेक्शन (elections News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |

शिशुपाल कुमार author

पिछले 10 सालों से पत्रकारिता के क्षेत्र में काम करते हुए खोजी पत्रकारिता और डिजिटल मीडिया के क्षेत्र में एक अपनी समझ विकसित की है। जिसमें कई सीनियर सं...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited