खरगोन बस हादसा: जिंदा बची महिला ने सुनाई आपबीती- यात्रियों के विरोध पर भी ड्राइवर ने कम नहीं की थी रफ्तार

खरगोन बस हादसा: इस भीषण बस हादसे में जीवित बची 30 वर्षीय महिला ने आपबीती सुनाते हुए कहा कि बस यात्रियों से खचाखच भरी थी और मुसाफिरों के टोकने के बावजूद चालक गाड़ी तेज गति से दौड़ा रहा था। बस अपने तय समय से देरी से आई थी, जिसके कारण ड्राइवर तेजी से बस भगा रहा था।

तेज रफ्तार के कारण हुआ बस हादसा

खरगोन बस हादसा: मध्यप्रदेश के खरगोन में हुआ बस हादसा ओवर स्पीडिंग की वजह से हुआ है। तेज रफ्तार के कारण कई लोगों की मौत हुई है। इस घटना में जिंदा बची महिला ने जो आपबीती सुनाई है, वो काफी डराने वाली है।

24 लोगों की मौत

महिला ने दावा किया है कि ड्राइवर बस को काफी तेजी से सड़क पर दौड़ा रहा था। यात्रियों ने उसे कई बार टोक भी था कि वो तेज रफ्तार से बस न चलाए, लेकिन ड्राइवर नहीं माना और 24 लोगों की मौत हो गई।

हादसे में बची महिला ने सुनाई आपबीती

इस भीषण बस हादसे में जीवित बची 30 वर्षीय महिला ने आपबीती सुनाते हुए कहा कि बस यात्रियों से खचाखच भरी थी और मुसाफिरों के टोकने के बावजूद चालक गाड़ी तेज गति से दौड़ा रहा था। हादसे में घायल होने के बाद इंदौर के शासकीय महाराजा यशवंतराव चिकित्सालय (एमवायएच) भेजे गए पांच मरीजों में शामिल रानू (30) ने बताया कि बस यात्रियों से पूरी भरी थी। चालक बेहद तेज गति से गाड़ी चला रहा था। उसने हम यात्रियों को पुल से नीचे गिरा दिया।

End Of Feed