'सचिन पायलट को अशोक गहलोत ने जमीन में गाड़ दिया', किरोड़ीलाल मीणा का दावा

Rajasthan Assembly Election 2023: भाजपा सांसद किरोड़ीलाल मीणा ने दावा किया है कि कांग्रेस में तो सिर्फ दो ही फेस है जिसमें से भी एक फेस- सचिन पायलट को अशोक गहलोत ने जमीन में गाड़ दिया है। उन्होंने कहा कि भाजपा राजस्थान में 120 से 130 सीट जीत रही है।

किरोड़ीलाल मीणा ने कांग्रेस को जमकर कोसा।

Rajasthan Chunav News: राज्यसभा सांसद और सवाई माधोपुर से भाजपा प्रत्याशी डॉ. किरोड़ीलाल मीणा ने विधानसभा चुनाव के नतीजे से पहले ये दावा किया है कि राजस्थान में भाजपा 120 से 130 सीट जीत रही है। उन्होंने टाइम्स नाउ नवभारत से खास बातचीत में ये दावा किया कि अशोक गहलोत सरकार के 95 फीसदी मंत्री अपनी सीट नहीं बचा पाएंगे।

'अशोक गहलोत के 95 फीसदी मंत्री हारेंगे चुनाव'

भाजपा सांसद ने कहा कि मैं पूर्वी राजस्थान में घूमा हूं, वहां पर कांग्रेस की सत्ता सिमट रही और प्रचंड बहुमत मिल रहा है। यह तो एक संभाग की बात है बाकी पूरे प्रदेश में जैसे मैं देख पा रहा हूं, 120 से अधिक सीट हम जीत रहे हैं और यह संख्या 130 तक भी जा सकती है। मुख्यमंत्री ने अपने MLA और मंत्रियों को जिस तरीके से लूट की खुली छूट दी थी, मैं आपके चैनल पर दावा कर रहा हूं कि 95 फीसदी मंत्री चुनाव हारेंगे।

अशोक गहलोत पर लगाया रिजॉर्ट बुक करने का आरोप

भाजपा सांसद मीणा ने दावा किया कि मुख्यमंत्री जोश-जोश में और ओवर कॉन्फिडेंस में राज्यपाल से मिलकर तो आ गए हैं, लेकिन यह मुंगेरीलाल के हसीन सपने हैं। हां वह हॉर्स ट्रेडिंग में एक्सपर्ट है और वह यह करने भी जा रहे हैं। उन्होंने बेंगलुरु में रिसोर्ट भी बुक कर दिए हैं, सबको प्लेन से लेकर जाएंगे। बाड़ाबंदी करेंगे, लेकिन 3 तारीख को बाड़ा खुला हो जाएगा और हारने वालों को छोड़ दिया जाएगा। बेंगलुरु में दो रिजॉर्ट बुक हुए हैं, कांग्रेस के किसी बड़े आदमी से मुझे यह पता लगा है। पूरे 5 साल उन्होंने किया भी क्या है, यही किया है। MLA को एंजॉय कराने में गहलोत एक्सपर्ट है।

End Of Feed