Kishangarh Rajasthan Chunav Result 2023 Live: राजस्थान अजमेर के किशनगढ़ में बड़ा उलटफेर, आखिर इनके खाते में आई जीत

Kishangarh Rajasthan Chunav Election Result 2023 Live Update: राजस्थान विधानसाभा इलेक्शन 2023 के तहत आने वाले सभी 199 सीटों के रिजल्ट जारी हो गए। किशनगढ़ सीट की बात करें, तो इस हॉट सीट पर कांग्रेस के विकास चौधरी ने 3620 वोट हासिल कर जीत दर्ज की।

Kishangarh Rajasthan Chunav Result 2023

Kishangarh Rajasthan Chunav Result 2023: यहां देखें राजस्थान विधानसभा किशनगड़ चुनाव का रिजल्ट

हारKishangarh Rajasthan Chunav Election Result 2023 Live Update: Assembly Constituency 98 -राजस्थान विधानसाभा इलेक्शन 2023 के तहत आने वाले सभी 199 सीटों के रिजल्ट जारी हो गए। किशनगढ़ सीट की बात करें, तो इस हॉट सीट पर कांग्रेस के विकास चौधरी ने 3620 वोट हासिल कर जीत दर्ज की। बता दें, एक वक्त Kishangarh (Rajasthan) सीट से निर्दलीय सीट से SURESH TAK 1681 वोटो से आगे थे जबकि भारतीय जनता पार्टी के BHAGIRATH CHOUDHARY इसी सीट से पीछे थे। केवल इन्हीं दोनों में प्रतियोगिता दिख रही थी, लेकिन धीरे धीरे जैसे वोटिंग बॉक्स खुलते गए, रुझान भी साफ होता चला गया।

Kishangarh Rajasthan Election Result 2023 राजस्थान चुनाव में किशनगढ़ विधानसभा सबसे हॉट सीट मानी जाती है। किशनगढ़ राज्य के अजमेर संसदीय क्षेत्र का (Kishangarh Chunav Result 2023) हिस्सा है। यहां कुल मतदाताओं की संख्या 263205 है, जिसमें पुरुष मतदाता 135642 है। यह एक जाट बाहुल्य विधानसभा सीट है।

किशनगढ़ विधानसभा चुनाव 2023 परिणाम - Kishangarh Chunav Results 2023 Live अपडेट

Assembly Constituency 98 - Kishangarh (Rajasthan) से VIKASH CHOUDHARY जो कि Indian National Congress पार्टी से हैं।

प्रत्याशीपार्टीपरिणाम
भागीरथ चौधरीभाजपाहार
विकास चौधरीकांग्रेसजीत (+3620)
सुरेश टाक निर्दलीयहार
रामनिवासबसपाहार
पिछले 25 सालों से इस विधानसभा क्षेत्र से जिस भी दल का विधायक जीतता है राज्य में उसी पार्टी की सरकार बनती है। साल 2018 में यहां से निर्दलीय प्रत्याशी सुरेश टाक चुनाव जीते थे और उनके समर्थन से ही कांग्रेस सत्ता में आई थी।

Kishangarh Rajasthan Election Result: मतदाताओं की संख्याआपकी जानकारी के लिए बता दें कि किशनगढ़ में कुल मतदाताओं की संख्या 26,32,05 है। जिसमें सामान्य वर्ग के मतदाताओं की संख्या 13,50,14 व सामान्य वर् की महिला मतदाताओं की संख्या 127555 है। साथ ही इस सीट पर कुल सर्विस मतदाताओं की संख्या करीब 642 है, जिसमें पुरुष सर्विस मतदाता 636 और 8 महिला सर्विस निर्वाचक हैं।

Rajasthan Election Result 2023: कुल मतदान लगभग 4 करोड़इस विधानसभा चुनाव में प्रदेश में ईवीएम से कुल 39211399 वोट पड़े हैं । इनमें 18827294 वोट महिलाओं, 20383757 पुरुषों और 348 वोट थर्ड जेंडर के मतदाताओं ने डाले हैं । इसके अलावा पोस्टल बैलट द्वारा 4,66,881 द्वारा मत पड़े । सर्विस वोटर के आज शाम तक 30,263 डाक द्वारा मत प्राप्त हुए हैं । 3/12/2023 को सुबह 8.00 बजे तक प्राप्त सभी सर्विस वोटों को गिनती में शामिल किया जाएगा ।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | इलेक्शन (elections News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |

टाइम्स नाउ नवभारत डिजिटल author

अक्टूबर 2017 में डिजिटल न्यूज़ की दुनिया में कदम रखने वाला टाइम्स नाउ नवभारत अपनी एक अलग पहचान बना चुका है। अपने न्यूज चैनल टाइम्स नाउ नवभारत की सोच ए...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited