इलाहाबाद चुनाव में जब अमिताभ बच्चन और उनके प्रतिद्धंदी पड़ गए आमने-सामने फिर....

Amitabh Bachchan vs Hemwati Nandan Bahuguna: सदी के महानायक अमिताभ बच्चन ने 40 साल पहले अपने जन्मस्थली इलाहाबाद से साल 1984 में लोकसभा का चुनाव लड़ा था, उस चुनाव में उन्होंने उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री हेमवती नंदन बहुगुणा को पराजित किया था।

अमिताभ बच्चन को कांग्रेस पार्टी ने 1984 चुनाव में इलाहाबाद लोकसभा सीट से मैदान में उतारा था

मुख्य बातें

  1. 1984 में अमिताभ कांग्रेस के टिकट पर इलाहाबाद लोकसभा सीट से चुनाव के मैदान में उतरे
  2. अमिताभ बच्चन का मुकाबला था उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री हेमवती नंदन बहुगुणा से
  3. हेमवती नंदन बहुगुणा जैसे मंझे हुए राजनेता और बॉलीवुड सितारे अमिताभ का मुकाबला रोचक था

Amitabh Bachchan Contest Allahabad Lok Sabha Election: बॉलीवुड के सुपरस्टार अमिताभ बच्चन ने राजीव गांधी के कहने पर साल 1984 में राजनीति में कदम रखा था, उन्हें कांग्रेस पार्टी ने इलाहाबाद लोकसभा सीट से चुनाव के मैदान में उतारा था, उस वक्त के जानकार बताते हैं कि तब लोकसभा चुनाव में नामांकन से एक दिन पहले तक इलाहाबाद सीट पर उम्मीदवार के नाम का ऐलान नहीं हुआ था फिर इलाहाबाद के प्रमुख कांग्रेस नेताओं को एक जगह बुलाकर ऐलान किया गया कि इलाहाबाद सीट से कांग्रेस के टिकट पर चुनाव लड़ेंगे अमिताभ बच्चन उर्फ बिग बी...

अमिताभ बच्चन के लिए राजनीति एकदम नया चैप्टर था और ये उनका पहला और आखिरी चुनाव भी साबित हुआ, इलाहाबाद लोकसभा सीट पर उनका मुकाबला था उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री हेमवती नंदन बहुगुणा से, इलाहाबाद को बहुगुणा का गढ़ माना जाता था।

हेमवती नंदन बहुगुणा को हराना मुश्किल ही नहीं नामुमकिन!

राजनीतिक जानकार मानते थे कि कहां हेमवती नंदन बहुगुणा जैसे मंझे हुए राजनेता और कहां बॉलीवुड के सितारे अमिताभ बच्चन, कोई मैच ही नहीं, उनका कहना था इलाहाबाद में हेमवती नंदन बहुगुणा को हराना मुश्किल ही नहीं नामुमकिन है वहीं बहुगुणा भी उस चुनाव में अपनी जीत के प्रति पूरी तरह से आश्वस्त थे, हांलाकि अमिताभ बच्चन का जादू उस वक्त लोगों के सिर चढ़कर बोल रहा था और उनकी लोकप्रियता चरम पर थी।

End Of Feed