कोंडा विश्वेश्वर रेड्डी: तेलंगाना का सबसे अमीर उम्मीदवार, 4568 करोड़ की संपत्ति...नहीं है एक भी कार

Konda Vishweshwar Reddy Asset: बीते पांच साल में विश्वेश्वर रेड्डी की संपत्ति में जबरदस्त इजाफा हुआ है, उनकी संपत्ति इन 5 सालों में 410 फीसदी बढ़ी है। 2019 में भी रे्डी सबसे अमीर उम्मीदवार थे, तब उनकी संपत्ति 895 करोड़ रुपये थी, लेकिन नए चुनावी हलफनामें में उन्होंने कुल संपत्ति 4568 करोड़ बताई है। लोकसभा चुनाव के लिए तेलंगाना की चेवेल्ला सीट से बीजेपी के उम्मीदवार कोंडा विश्वेश्वर रेड्डी ने अपना नामांकन भर दिया है।

कोंडा विश्वेश्वर रेड्डी

मुख्य बातें
  • तेलंगाना की चेवेल्ला सीट से बीजेपी प्रत्याशी हैं कोंडा विश्वेश्वर रेड्डी।
  • चुनावी हलफनामें में कुल संपत्ति 4568 करोड़ रुपये बताई है।
  • 2019 में 895 करोड़ रुपये थी कोंडा विश्वेश्वर रेड्डी की संपत्ति।

Konda Vishweshwar Reddy Asset: लोकसभा चुनाव के लिए तेलंगाना की चेवेल्ला सीट से बीजेपी के उम्मीदवार कोंडा विश्वेश्वर रेड्डी ने अपना नामांकन भर दिया है। खास बात ये हैं कि विश्वेश्वर रेड्डी अब तक के सबसे अमीर उम्मीदवार हैं। चुनाव अधिकारियों के सामने दाखिल हफलनामे में उन्होंने अपनी संपत्ति 4568 करोड़ रुपये बताई है। जानकारी सामने आने के बाद रेड्डी तेलंगाना के सबसे धनी उम्मीदवार बनकर उभरे हैं।

रेड्डी की ओर से दाखिल किए गए चुनावी हलफनामे के अनुसार, उनकी पत्नी संगीता रेड्डी के पास 3208 करोड़ रुपये हैं, तो वहीं खुद विश्वेश्वर रेड्डी की संपत्ति 1240 करोड़ रुपयेहै। रेड्डी के पास अपोलो हॉस्पिटल एंटरप्राइजेज लिमिटेड के 17.77 लाख शेयर हैं, जिनकी कीमत 6170 रुपये प्रति शेयर के हिसाब से 973.22 करोड़ रुपये है, जबकि उनकी पत्नी संगीता रेड्डी के पास 1500.85 करोड़ रुपये के 24.32 लाख शेयर हैं।

End Of Feed