Konta Chhattisgarh Chunav Result 2023 : : सुकमा की कोंटा सीट पर कांग्रेस के कवासी लखमा जीते

Konta Chhattisgarh Chunav Election Result 2023 - छत्तीसगढ़ विधानसभा के पहले चरण के लिए 7 नवंबर को हुए चुनाव में कवासी लखमा कोंटा सीट से ताल ठोक रहे थे वो चुनाव जीत गए हैं।

90 कोंटा विधानसभा चुनाव रिजल्ट

Konta Chhattisgarh Chunav Result 2023: छत्तीसगढ़ की निर्वाचन संख्या 90 कोंटा विधानसभा सीट हाई प्रोफाइल सीटों में शामिल है। इस सीट के चुनाव नतीजों पर सबकी नजर लगी हुई है। इस सीट पर कांग्रेस के पांच बार के विधायक व आबकारी मंत्री कवासी लखमा और भाजपा के सोयम मुका के बीच मुकाबला है।

क्रमांकउम्मीदवार पार्टीमत परिणाम
1कवासी लखमाकांग्रेस0पीछे
2सोयम मुकाभाजपा0पीछे
3मनीष कुंजामभारतीय कम्युनिस्ट पार्टीआगे
कवासी लखमा और सोयम मुका के बीच मुकाबलाकांग्रेस के प्रत्याशी कवासी लखमा ही लगातार इस सीट से चुनाव जीतते आए हैं। साल 1998 से लेकर 2018 के चुनाव तक पांच बार से लगातार चुनाव जीतकर कांग्रेस की सरकार बनने के बाद उन्हें आबकारी मंत्री बनाया गया। इस सीट पर लखमा ने भाजपा के बड़े नेताओं को बड़ी अंतर से हराया है। 2008 के चुनाव में लखमा ने भाजपा के पदम नंदा को 192 वोट के अंतर से हराया। इसके बाद 2013 के चुनाव में भाजपा प्रत्याशी धनीराम बारसे को 5 हजार 786 मतों के अंतर से हराया। 2018 के विधानसभा चुनाव में लखमा ने भाजपा उम्मीदवार बारसे को 6 हजार 709 मतों के अंतर से हराया।

सात नवंबर को मतदान

कोंटा विधानसभा सीट पर साल 2018 के विधानसभा चुनाव में कुल 164765 वोटर मौजूद थे, जिनमें से 31933 ने कांग्रेस उम्मीदवार कवासी लखमा को वोट देकर जिताया था, जबकि 25224 वोट पा सके बीजेपी प्रत्याशी धनीराम बारसे 6709 वोटों से चुनाव हार गए थे।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें चुनाव से जुड़ी सभी छोटी बड़ी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। भारत के चुनाव (Elections) अपडेट और विधानसभा चुनाव के प्रमुख समाचार पाएं Times Now Navbharat पर सबसे पहले ।

End Of Feed