Kota Lok Sabha Chunav Parinam 2024: कोटा सीट से ओम बिरला की जीत, प्रहलाद गुंजल नहीं खिला पाए गुल
Kota Lok Sabha Chunav 2024 Parinam: कोटा सीट पर वोट काउंटिग पूरी हो चुकी है। इस सीट पर बीजेपी के ओम बिरला ने कांग्रेस के प्रहलाद गुंजल को करारी हार दी है।
कोटा लोकसभा सीट की ताजा अपेडट
Kota Lok Sabha Chunav 2024 Parinam: राजस्थान की कोटा-बूंदी लोकसभा सीट पर दूसरे चरण में 26 अप्रैल को वोटिंग हुई थी। इस सीट पर आज वोट काउंटिंग पूरी हो चुकी है। यहां सीधी टक्कर भाजपा और कांग्रेस के बीच थी, जिसमें बीजेपी के ओम बिरला को 750496 वोट मिले और उनकी जीत मिली है। वे यहां से तीसरी बार चुनाव लड़ रहे थे। वहीं, कांग्रेस के प्रहलाद गुंजल को 708522 को वोट मिले। दोनों उम्मीदवारों के बीच हार जीत का अंतर 41974 वोटों का रहा है।
कोटा सीट पर कौन हैं कैंडिडेट- ओम बिरला - बीजेपी
- प्रहलाद गुंजल - कांग्रेस
- धनराज यादव - बसपा
- आशीष योगी - एकम सनातन भारत दल
- बलदेव सिंह फोजी - भारतीय जवान किसान पार्टी
- तरुण गोचर - राइट टू रिकॉल पार्टी
- अब्दुल आसिफ - निर्दलीय
- भंवर कुमार रावल - निर्दलीय
- कैलाशी अनिल जैन - निर्दलीय
- कमल कुमार बैरवा - निर्दलीय
- लक्ष्मीचंद - निर्दलीय
- मोइनुद्दीन - निर्दलीय
- ओम प्रकाश शाक्यवाल - निर्दलीय
- रामनाथ मेहरा - निर्दलीय
- सत्येंद्र कुमार जैन - निर्दलीय
लोकसभा चुनाव रिजल्ट 2019
पिछले लोकसभा चुनाव में कोटा सीट से बीजेपी ने ओम बिरला को मैदान में उतारा था। वहीं कांग्रेस ने रामनारायण मीणा को उम्मीदवार बनाया था। इस चुनाव में ओम बिरला को 8 लाख, 51 वोट मिले थे, जबकि रामनारायण मीणा को 5 लाख, 20 हजार, 372 वोट मिले। यहां ओम बिरला को जीत मिली थी।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | इलेक्शन (elections News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
पूजा सितंबर 2023 से Timesnowhindi.com से जुड़ी हुई हैं। यहां बतौर कॉपी एडिटर सिटी न्यूज, मेट्रो- रेल...और देखें
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited