Krishnanagar Lok Sabha Chunav Parinam 2024: कृष्णानगर सीट से महुआ मोइत्रा ने दर्ज की जीत; 6,28,789 वोट मिले

Krishnanagar Lok Sabha Seat 2024: साल 2019 के लोकसभा चुनाव में तृणमूल कांग्रेस की महुआ मोइत्रा ने बीजेपी के कल्याण चौबे को पराजित किया था। महुआ मोइत्रा ने 63,218 वोटों के अंतर से जीत हासिल की थी। साल 2011 की जनगणना के अनुसार, सीट पर कुल मतदाताओं की संख्या 1704722 मतदाता हैं।

Krishnanagar Lok Sabha Seat 2024: पश्चिम बंगाल की कृष्णानगर सीट से टीएमसी नेता महुआ मोइत्रा ने जीत दर्ज की है। कृष्णानगर से महुआ मोइत्रा का सीधा मुकाबला भाजपा की अमृता रॉय से था। महुआ मोइत्रा पर 6,28,789 मतदाताओं ने अपना भरोसा जताया, जबकि अमृता रॉय को 5,72,084 वोट मिले।

बता दें कि 2019 के लोकसभा चुनाव में महुआ मोइत्रा ने जीत दर्ज की थी, लेकिन कैश फॉर क्वेरी मामले में उनकी संसद सदस्यता चली गई थी। इसके बावजूद टीएमसी ने इस बार उन पर भरोसा जताया और कृष्णानगर से महुआ मोइत्रा 56,705 वोट के अंतर से जीती हैं।

कैसा रहा है संसदीय इतिहास

कृष्णानगर संसदीय सीट पर 1967 से चुनाव हो रहे हैं। इस सीट पर कम्युनिस्ट पार्टी के अजय मुखोपाध्याय, एथलीट ज्योतिर्मिय सिकदर, एक्टर तापस पॉल और महुआ मोइत्रा इस संसदीय सीट से सांसद रह चुके हैं। साल 2019 के लोकसभा चुनाव में तृणमूल कांग्रेस की महुआ मोइत्रा ने बीजेपी के कल्याण चौबे को पराजित किया था। महुआ मोइत्रा ने 63,218 वोटों के अंतर से जीत हासिल की थी। साल 2011 की जनगणना के अनुमान के अनुसार, सीट पर कुल मतदाताओं की संख्या 1704722 मतदाता हैं। इनमे से 8.41 लाख पुरुष मतदाता और 7.81 लाख महिला मतदाता हैं।

End of Article
प्रशांत श्रीवास्तव author

करीब 17 साल से पत्रकारिता जगत से जुड़ा हुआ हूं। और इस दौरान मीडिया की सभी विधाओं यानी टेलीविजन, प्रि...और देखें

Follow Us:
End Of Feed